Tag Archives: naugachia Nagar Vashi

नवगछिया नगरवासी लेंगें बेहतरीन वॉशिंग और ड्राई क्लीनिंग सेवाओं का आनंद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया के व्याहुत चौक पर हुआ टम्बल ड्राई का भव्य उद्घाटन नगर परिषद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव नें फीता काटकर किया उद्घाटन नवगछिया बाजार के व्याहुत चौक स्थित गजाधर भगत रोड पर अन्नपूर्णा होटल के बगल में बुधवार को टम्बल ड्राई का नया आउटलेट का उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन के मौके पर टम्बल ड्राई के संचालक अजीत कुमार भगत और राकेश कुमार भगत के साथ मुख्य अतिथि के रूप में नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव उपस्थित थे। इस भव्य उद्घाटन समारोह में कई समाजसेवी और स्थानीय नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने टम्बल ड्राई के इस नए आउटलेट को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं। नवगछिया वासियों के लिए खुशखबरी: अब नवगछिया और आसपास के […]