Tag Archives: Naugachia ne

Noimg

नवगछिया ने बिहपुर को हराकर अरशद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल जीता ||GS NEWS

खेल खिलाड़ीनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अरशद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला नवगछिया और बिहपुर के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में नवगछिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। नवगछिया के कप्तान अनुराज साह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नवगछिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रनों का लक्ष्य रखा, जो बिहपुर के लिए आसान नहीं था। नवगछिया की टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बादल (45) और अभिषेक बच्ची (45) ने बनाए। इसके अलावा साजिद ने 44 रनों का योगदान दिया, जबकि पीयूष ने 27 रन बनाए। इन शानदार पारियों के चलते नवगछिया ने 211 रनों का मजबूत लक्ष्य […]

Noimg

नवगछिया ने लत्तीपुर को सात विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। शुक्रवार को प्रखंड के सर्वोदय मैदान में आयोजित अरशद अली मेमोरियल ड्यूज बॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में नवगछिया की टीम ने लत्तीपुर को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। टॉस जीतकर लत्तीपुर के कप्तान गौतम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, ओपनर सचिन भारद्वाज को छोड़कर लत्तीपुर के अन्य बल्लेबाज नवगछिया के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। सचिन भारद्वाज ने 40 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली। लत्तीपुर की पूरी टीम 20 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नवगछिया के गेंदबाजों में शाजीद, प्रियांशु और देवकांत ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शहबाज, रजनीश और अनीश ने 1-1 विकेट चटकाए। लक्ष्य […]

Noimg

नवगछिया ने सुपर ओवर में नारायणपुर को हराया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। सर्वोदय मैदान में आयोजित अरशद अली चैम्पियन्स ट्रॉफी ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन नवगछिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में नारायणपुर को हराकर जीत दर्ज की। नवगछिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए। नवगछिया की ओर से राकेश कुमार ने 11 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। नारायणपुर की गेंदबाजी में मोहम्मद कादिर ने 2 ओवर में 2 विकेट, कादिर अली और सेय्यद अली ने 1-1 विकेट झटके। हसीम ने 31 रन देकर 3 और समीम ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारायणपुर की टीम शुरुआत में […]

नवगछिया ने लत्तीपुर को हराकर फाइनल क्रिकेट मैच जीता || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पूर्व सांसद ने विजेता टीम को शील्ड देकर किया पुरस्कृत विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत करते पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल खरीक प्रतिनिधि राघोपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच में नवगछिया क्रिकेट टीम ने लत्तीपुर को हराकर 81 रन से मैच जीत लियाएलएलसी लत्तीपुर और एमबीसीसी नवगछिया के बीच खेला गया.टॉस नवगछिया की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए नवगछिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 319रन बनाया.लत्तीपुर टीम ने 238 रन पर ऑल आउट हो गया. नवगछिया क्रिकेट टीम 81 रन से फाइनल मैच जीतने में कामयाब रह. मुख्य अतिथि शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. बल्लेबाज […]

नवगछिया ने जीता राज्य प्रतियोगिता में तीन पदक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया ताइक्वांडो एकेडमी के तीन खिलाड़ी ने बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 में तीन काँस्य पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है। ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी सह कोच विकाश चौरसिया ने बताया की 33वाँ बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन पटना में 17-18 सितम्बर को हुआ था। जूनियर बालिका वर्ग में जिनी खातुन ने तीसरा स्थान प्राप्त कर काँस्य पदक जीता, कैडेट बालक वर्ग में ऋषव कुमार ने तीसरा स्थान, एवं जूनिपर बालक वर्ग में राजा कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पदक जीता। पदक जितने पर भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव महासचिव घनश्याम प्रसाद ताइक्वांडो कोच जेम्स, मो नाजिम, विकास चौरासिया, अमित कुमार,मोनी कुमारी खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय ,राम कुमार […]

नवगछिया ने रंगरा को 74 रन से हराकर छठी बार भगवती क्रिकेट कप पर कब्जा किया ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

भगवती क्रिकेट क्लब T 20 टूर्नामेंट का फाईनल मैच नवगछिया बनाम रंगरा के बीच खेला गया। नवगछिया ने पहले टॉस जीत कर बल्लेवाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।नवगछिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेवाज़ चन्दन ने शानदार शतक 63 बॉल में 113 रन ठोक डाले वहीं कप्तान रिक्कू खान ने 32 रन , संतोष 35 रन अमित ने 16 रन बनाया।जवाब में रंगरा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 168 रन ही बना सकी रंगरा के बल्लेवाज़ मुनाजिर 36 रन , छोटू 43 रन , और बाबूल ने 31 रन बनाया। नवगछिया के गेंदबाजों ने धारदार बॉलिंग की जिससे की रंगरा के खिलाड़ी सस्ते में निपटते […]