April 18, 2025
नवगछिया पहुंचा खाटू वाले श्याम का पावन शीश, नगर में गूंजा श्याम नाम का उद्घोष ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा शनिवार सुबह 7:00 बजे नवगछिया रेलवे स्टेशन पर खाटू वाले श्याम की आलोकित छवि “बाबा श्याम के शीश” का भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए शीश को संजय खेमका के निवास स्थान पर रखा गया। नगर भ्रमण में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने भाग लिया और पूरे रास्ते श्याम नाम के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना दिया। संध्या 7:00 बजे से संजय खेमका के निवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्याम भक्तों ने भक्ति गीतों के माध्यम से बाबा श्याम का गुणगान किया। बता दें कि यह पावन शीश सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा स्थायी रूप से लाया गया है, जो अब हमेशा उनके […]