Tag Archives: naugachia rail se Katkar maut

बहन के यहां जा रही महिला की रेल से कटकर मौत, नवगछिया के  रेलवे केबिन के पास घटी घटना ||GS NEWS

घटनानवगछियारेलवेDESK 1010

नवगछिया। कटिहार बरौनी रेल खंड पर नवगछिया व कटारिया रेलवे स्टेशन के बीच बानिकपुर हाल्ट के समीप रेल पटरी पार करनें के दौरान ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही गांव स्थित शीश टोला गुड़ मेला निवासी गीता देवी पति सुरेश मंडल की आज रविवार सुबह ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब गीता देवी घने कुहासे के बीच अपनी बहन के घर बनिया गांव जा रही थीं। मिली जानकारी के अनुसार गीता देवी शनिवार को अपने घर से निकली थी और शनिवार की रात रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव में अपनी बहन बेटी – दामाद राज कुमार सिंह के […]