Tag Archives: naugachia rangra ka ghatna

गीदड़ ने काटकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज,नवगछिया के इस गाँव की घटना ।।GS NEWS

अजब - गजबघटनानवगछियाDESK 1010

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी में गीदड़ के हमले से दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना आज रविवार सुबह की है, जब गांव के दो किशोर, आशीष कुमार पिता रमेश साह और साजन कुमार पिता लालू साह, घर के पास खेल रहे थे। तभी अचानक एक गीदड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें गीदड़ के हमले में किशोर के पांव पर गहरे घाव हो गए। गांववालों ने बताया कि गीदड़ ने दोनों किशोरों को पांव के निचले हिस्से में काटा, जिससे खून बहने लगा। घटना के बाद घबराए परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज किया जा रहा […]