February 24, 2021
नवगछिया के लाल अश्विनी को मिला विश्व भारती से पीएच.डी की उपाधि ||GS NEWS
उपलब्धिनवगछियाभागलपुरहिंदी रचनाBarun Kumar Babulभागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड स्थित भवानीपुर गाँव निवासी अश्विनी कुमार को हिन्दी की प्रसिद्द समाचार पत्रिका ‘दिनमान’ पर मौलिक शोध कार्य के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय, शान्तिनिकेतन (पश्चिम बंगाल) से ‘पीएच.डी’ की उपाधि प्रदान की गई है । केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती के अनुसार उन्हें यह उपाधि “स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी पत्रकारिता की परम्परा में ‘दिनमान’: एक मूल्यांकन” विषय के लिए प्रदान किया गया है । उन्होंने यह शोध कार्य प्रोफेसर (डॉ.) मंजु रानी सिंह के निर्देशन में पूरा किया है l विदित हो कि विश्व भारती के प्रोफेसर, डॉ. मंजु रानी सिंह भी भागलपुर जिला की ही रहने वाली हैं l भागलपुर जिला के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ की मिट्टी में पले – […]