Tag Archives: Naugachia S D O ne

नवगछिया एसडीओ नें लिया छठ घाट का जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तैयारी पूरी, संध्या अर्घ आज नवगछिया : छठ घाट का जायजा नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने वोट से लिया. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर सफाई के निर्देश दिया गया. कुछ महत्वपूर्ण घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है. महादेवपुर घाट पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए है. घाटों पर गोताखोर को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. खतरनाक घाट का चिन्हित कर लिया गया है. कुछ कुछ जगहों पर सूचना मिली थी अभी तक बैरेकेटिंग नहीं हुई है. सभी जगहों पर बैरेकेटिंग करने के निर्देश दिए गए है. जिन जगहों पर बैरेकेटिंग नहीं होने की सूचना मिलेंगी वहां पर कार्रवाई की जायेगी. सभी लोगों से अनुरोध किया गया हैं कि प्रशासन के द्वारा लगाए गए बैरेकेटिंग को किसी […]

Noimg

नवगछिया एसडीओ ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : एसडीओ ने अपने कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, आवास पर्यवेक्षक मौजूद रहे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे बांधों की सूची बनाये जिसका ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है तथा पूर्व में बांध पर पानी का काफी दबाव रहा हो. ऐसे असामाजिक लोगों की भी सूची मांगी गई जो बांध को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सूची मिलते ही सीओ अतिक्रमण हटाएंगे. यदि अतिरिक्त बल की जरूरत होगी तो वह भी दिया जायेगा. राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज के मामले का सात दिन में जांच कर सीओ को सौंप दें. यदि इसमें अनावश्यक विलंब होता है तो ऐसे राजस्व […]

Noimg

नवगछिया एसडीओ ने किया बिहपुर अंचल व प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

अंचल व प्रखंड कार्यालय में पड़े अभिश्रव की राशि को समायोजन करने के दिए निर्देश अंचल अमीन को लगाई फटका,बोले लंबित मामले का सात दिन में निपटारा कर दें रिपोर्ट बिहपुर: नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अंचल व प्रखंड कार्यालय के कैश बुक का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के उपरांत एसडीओ ने बताया कि प्रखंड के रोकड़ पंजी के निरीक्षण पाया कि काफी बड़ी रकम अभिश्रव के रूप में पड़ा है । जिसका समायोजन करने के लिए नाजिर को निदेशित किया गया।वहीं अंचल में भी कुछ राशि अभिश्रव के रूप में समायोजन के लिए लंबित है।सीओ बलिराम प्रसाद ने एसडीओ को बताया कि जिला से आवंटन के अभाव में […]

Noimg

नवगछिया एसडीओ नें किया गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्परों का निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्परों का निरीक्षण नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने किया.इस मौके पर इन्होंने गंगा के जलस्तर व गंगा बाढ कैलेंडर के तहत की गई तैयारी की जानकारी कैंप कार्यालय में मौजूद कनीय अभियंता से लिया. इस मौके पर उन्होंने नदी की धारा एवं दबाव को लेकर के भी विशेष तौर पर जानकारी लिया गया. बाढ कैलेंडर के तहत किये गए तैयारी की जानकारी भी लिया. गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है.गंगा नदी के किनारे बने तटबंध एवं स्परो पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति को लेकर के भी विशेष तौर पर जानकारी लिया. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि तटबंध पर […]

Noimg

नवगछिया एसडीओ ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने शनिवार को गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का औंचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद बताया कि अंचल कार्यालय के तीन डाटा ऑपरेटर बिना सूचना के अनुपस्थित मिले।जिसमें एक डाटा ऑपरेटर के छुट्टी में रहने की जानकारी अंचलाधिकारी द्वारा दी गयी। राजस्व पदाधिकारी को आधा -अधूरा अभिलेख अभिलेखागार में रखने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ऐसे अभिलेखों को निकाल कर पूरी कार्रवाई के बाद रखने का निर्देश दिया।उन्होंने कार्यालय को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया।मनरेगा पीओ को अपने कार्यकाल में कार्यालय का नाम पट लगाने का निर्देश दिया।गड्ढों में मिट्टी भरने का निर्देश दिया।उन्होंने पशु अस्पताल व कृषि कार्यालय का भी निरीक्षण किया।बीडीओ , सीओ वगैरह निरीक्षण के दौरान मौजूद देखी […]

नवगछिया एसडीओ नें उद्घोषक बरुण बाबुल को किया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के मंच पर गणतंत्र दिवस समारोह 2023 में मंच से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम व झांकी के उत्कृष्ट उद्घोषण की प्रस्तुति पर नवगछिया एसडीओ डॉ० उत्तम कुमार नें शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया हैं. यह सम्मान एसडीओ के कक्ष में प्रदान किया गया. मौके पर उन्होंने उद्घोषक बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद बधाई दी. बताते चलें कि लगातार 8 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा बरुण बाबुल द्वारा की जाती हैं. बरुण बाबुल वर्तमान में गोपालपुर के लत्तीपाकर में स्थित एसबीसी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में अंग्रेजी विभाग में कार्यरत हैं. इनका घर गोपालपुर के गोसाईंगाँव हैं. सम्मान प्राप्त करनें के बाद परिवार के विनय कुमार झा, […]

नवगछिया एसडीओ ने भूमिहीन लाभुक एवं विस्थापितों के साथ किया बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मंगलवार को प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में नवगछिया एसडीओ यतेंद्र पाल ने भूमिहीन लाभुक और विस्थापितों के साथ बैठक किया। बैठक में बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार भी थे। बैठक में बताया गया कि करीब दो सौ ऐसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक है जिसे जमीन नहीं है। इस बारे में कहा गया कि ऐसे भूमिहीन लाभुक को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना अंतर्गत सहायता के तौर पर सरकार के द्वारा जमीन खरीदने के लिये साठ हजार दिलाया जाएगा। इसके लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है। बीडीओ हरिमोहन कुमार ने कहा कि रेलवे, सड़क, किनारे कुछ रैयत जमीन पर विस्थापित बसे हुए हैं ऐसे लोगों के लिए भी जमीन चिन्हित कर लिया गया है। जिसे […]

नवगछिया एसडीओ नें केक काट कर मनाया नवगछिया का स्थापना दिवस,अनुमंडल वासियों को दी शुभकामना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने केक काट कर नवगछिया का 49 वां स्थापना दिवस मनाया है. इस अवसर पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि यहां की जनता, पुलिस प्रशासन, न्यायपालिका समेत सबों के सहयोग से नवगछिया का निरंतर विकास हुआ है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमलोग कई उपलब्धियों के साथ नवगछिया का गोल्डन जुबली मनाएंगे. उन्होंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि आशा है कि आने वाले दिनों यहां की आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी और ज्यादा खुशहाली होगी. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि नवगछिया के स्थापना दिवस पर वे उम्मीद करते […]

नवगछिया एसडीओ ने रंगरा में चलाया मास्क चेकिंग अभियान ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को नवगछिया एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार रंगरा के विभिन्न जगहों पर चलाये गए मास्क चेकिंग अभियान में मास्क नहीं पहने कुल 74 लोगों से जुर्माना वसूला किया गया है. मास्क जांच के क्रम में नवगछिया के एसडीओ अखिलेश कुमार ने लोगों को कोरोना से बचने के लिये मास्क का उपयोग करने और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया. रंगरा के चापर चौक, रंगरा चौक, कटरिया स्टेशन चौक और रंगरा बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया था. चेकिंग अभियान में रंगरा के बीडीओ वीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष माहताब खान समेत पुलिस बलों की भी मौजूदगी थी. DESK 04