November 10, 2021
नवगछिया एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक, छठ पर्व को लेकर दिए कई निर्देश ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04खतरनाक घाट को चिन्हित करते हुए लाल कपड़े का बैनर लगाकर प्रचार करे यह बाते एसडीओ ने शांति समिति की बैठक में कहा। छठ पूजा शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए अनुमंडल कार्यलय के सभागार में शांति समिति की बैठक किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने अपने सभी घाटों का भौतिक सत्यापन कर सुनिश्चित कर ले कि किन किन घाटों की स्थिति खतरनाक हैं। वैसे घाटों को चिन्हत कर व्यापक प्रचार प्रसार करे। खतरनाक घाट पर लाल कपड़ा का बैनर लगायेंगे। रंगरा सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी लोग समूह में छठ पूजा नहीं करते हैं। गंगा एवं कोसी का आठ से 10 किलोमीटर का किनारा हैं। छींट फूट पूजा होती […]