Tag Archives: Naugachia se

Noimg

नवगछिया से लापता दो नाबालिग छात्रा रोहतक हरियाणा से हुई बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK20250

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने रोहतक (हरियाणा) से सकुशल बरामद किया है। यह मामला 11 मार्च 2025 को सामने आया था, जब वादिनी (माँ) ने थाना में लिखित आवेदन दिया। वादिनी के अनुसार, उनकी नाबालिग पुत्री अपनी सहेली के साथ घर में अनुशासनहीनता कर रही थी, जिससे गुस्से में आकर उनके पति ने दोनों को डांटा। इसके बाद दोनों बच्चियाँ बिना कुछ बताए घर से कहीं चली गईं और फिर लौटकर वापस नहीं आईं। घटना के बाद, नवगछिया थाना में कांड संख्या 84/25 धारा-137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के […]

Noimg

नवगछिया से श्री श्याम बाबा मंदिर मंदरोज़ा के लिए निकाली गई भव्य निशान शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा फागुनी एकादशी के अवसर पर नवगछिया से गाजे-बाजे के साथ भव्य खाटु श्याम की निशान शोभा पद यात्रा निकाली गई। जिसमे 250 से अधिक श्याम भक्त महिला-पुरुष एवं बच्चे हाथो मे बाबा श्याम निशान लेकर झुमते-नाचते बाबा का जयकारे लगाते चल रहे थे। यह निशान शोभा पद यात्रा नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से प्रातः 6 बजे निकलकर देर शाम तक भागलपुर मंदरोजा स्थित श्रीश्याम मंदिर पहुंची। जहां पहुंचने के बाद भक्तो ने अपना निशान बाबा को अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पदयात्रा में कई संस्थाओं द्वारा निशान लिए भक्तों के लिए सेवा प्रदान की गई जिसमें फूड प्लाजा के पास श्याम दीवाने, वैभव होटल मे बाबा का हुक्म, साहू परवत्ता में अवधेश बाबू […]

Noimg

नवगछिया से आज निकाली जाएगी भव्य खाटू श्याम की निशान शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा फागुनी एकादशी के शुभ अवसर पर नवगछिया से गाजे बाजे के साथ भव्य खाटु श्याम की निशान शोभा पद यात्रा आज निकाली जाएगी इसकी जानकारी मंडल के मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि यह निशान शोभा पद यात्रा जो नवगछिया मारवाड़ी विवाह भवन से सुबह 6:00 बजे निकलकर भागलपुर मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर जाएगी इसके पूर्व मंगलवार को मारवाड़ी विवाह भवन में संध्याकालीन निशान पूजन एवं रात्रि जागरण का आयोजन हुआ । निशान पदयात्रा में कई संस्थाओं द्वारा निशान लिए भक्तों के लिए सेवा प्रदान की.  जाएगी जिसमें फ़ूड प्लाजा के पास श्याम दीवाने वैभव होटल मे बाबा का हुक्म साहू परवत्ता में अवधेश बाबू मित्र सेवा […]

Noimg

नवगछिया से होकर दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया ; दुर्गा पूजा में यात्रियों के भीड़ देखते हुए दुर्गा पूजा स्टेशन ट्रेन रेल विभाग ने चलाने का फैसला लिया है. अब दिल्ली से नवगछिया आने वाले या नवगछिया से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी असानी होगी. दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया स्टेशन होकर स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस संबंध में नवगछिया स्टेशन के प्रबंधक एनके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन दिल्ली आनंद बिहार से जाेगबनी तक चलेगी. यह ट्रेन सात नवंबर से 28 नवंबर तक यह ट्रेन चार बार चलेगी. 27 नवंबर को 04010 नंबर की यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से. खुलेगी. गाजियाबाद, मोरादाबाद, बरेली कैंट, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी होते हुए नवगछिया पहुंचेगी. नवगछिया यह ट्रेन रात्रि के 12 बजकर 21 […]

Noimg

नवगछिया से पटना के लिए निकला व्यक्ति हुआ लापता,पत्नी लगा रही गुहार ||GS NEWS

दीवाली 2022बिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के चैती दुर्गा स्थान शहीद टोला निवासी विनोद भगत रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं. विनोद भगत छः जून को पटना जाने के लिये सीमांचल एक्सप्रेस पकड़ने के लिए घर से रवाना हुए थे. उनकी पत्नी रंजीता कुमारी का कहना है कि घर से निकलने के दो घंटे बाद जब उनके नंबर पर संपर्क किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और फोन बंद कर दिया. तभी से लगातार फोन बंद आ रहा है. महिला ने मामले की बाबत नवगछिया एसपी को आवेदन दे कर छानबीन करने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि घर परिवार के लोग काफी परेशान हैं लगातार फोन से संपर्क में हैं । परिजन भी लगातार ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं […]