July 10, 2022
नवगछिया से शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण || GS NEWS
नवगछियाबिहारDESK 04 Bनवगछिया – यूपी में रहने वाली एक महिला ने नवगछिया के कदवा गांव के एक लड़के पर शादी की नीयत से नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए मामले में नवगछिया थाने में लिखित आवेदन दिया है. महिला का कहना है कि जबरन लड़के ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया और घटना के बाद लड़के की मां ने उसे बुला कर कहा कि तीन लाख रुपया जमा कर दो, मैं अपने पुत्र और तुम्हारी पुत्री को बुला कर शादी कर दूंगी. अन्यथा तुम्हारी पुत्री मेरे मेरे पुत्र के कब्जे में ही रहेगी. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. DESK 04 B