February 14, 2023
नवगछिया से ट्रेक्टर के साथ चालक लापता, मालिक ने थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी निरंजन यादव की ट्रेक्टर के साथ उसका चालक लापता हो गया है. घटना की बाबत निरंजन ने नवगछिया थाने में आवेदन दे कर ट्रेक्टर और चालक की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. निरंजन यादव ने बताया कि उनके ट्रेक्टर (बीआर 34 बी 9995) का चालक भवानीपुर निवासी मालिक यादव रविवार को नमक लेकर खगड़िया गया था. ट्रेक्टर मालिक निरंजन ने बताया कि उसे पता चला है कि उनका ट्रेक्टर नवगछिया सीमा क्षेत्र तक आ गया है लेकिन उसके बाद ट्रेक्टर का कुछ अता पता नहीं चल रहा है. रविवार से लेकर सोमवार शाम तक उनके ट्रेक्टर को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो […]