Tag Archives: naugachia shakshar

नवगछिया : जिले के 242 पंचायतों में करीब 500 प्रेरक को हटाए जाने पर हुए बेरोजगार || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

38 महीने का बकाया मानदेय भुगतान कर, रोजगार से जोड़ने की मांग को लेकर संघ ने मुख्यमंत्री को दिया आवेदन ढोलबज्जा : साक्षर भारत मिशन के तहत, संविदा के आधार पर कार्यरत जिले भर में 242 पंचायतो के करीब 500 प्रेरक व समन्वयकों को 38 महीने का बिना मानदेय भुगतान के हीं हटा दिए जाने पर वह बेरोजगार हो गए हैं. साक्षर भारत मिशन जिला प्रेरक व समन्वयक संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को लिखित आवेदन देते हुए सभी प्रेरक व समन्वयकों को बकाया राशि का भुगतान कर पुनः रोजगार से जोड़ने की मांग किया है. मांग पत्र में कहा है कि- केंद्र प्रायोजित साक्षर […]