Tag Archives: naugachia simra baraha Yatra puja

नवगछिया सिमरा बहरयात्रा पूजा : दिन में पूजा, संध्या में पूरा गाँव एक साथ खड़े होकर करतें आरती ||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 स्थित सिमरा गांव के माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में गुरुवार से बहरयात्रा पूजा की शुरुआत हो गई है। यह पूजा 17 फरवरी 2025 तक चलेगी। मंदिर के पंडित कौशलेंद्र नारायण झा ने बताया कि यह पूजा सैकड़ों वर्षों से हमारे पूर्वजों द्वारा की जाती रही है। पूजा तंत्रोक्त विधि से होती है, जिसका अर्थ है कि पूजा तंत्र से की जाती है। इस दौरान ग्रामीणों ने मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया और पूजा की तैयारियां पूरी की। ग्रामीणों के अनुसार, राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था, जो सिमरा गांव कहलाया। यहां हर वर्ष यह पूजा आयोजित की जाती है, और इस […]