Tag Archives: naugachia station

राजधानी एक्सप्रेस में छूटे हुए बैग, यात्री को सुरक्षित लौटाया || GS NEWS

उपलब्धिघटनानवगछियानिर्माणAMBA0

नवगछिया : राजधानी एक्सप्रेस में छूटे हुए बैग यात्री को सुरक्षित लौटाया गया. बताया गया कि ट्रेन सं-12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग ट्रेन के कोच सं-B-12 के बर्थ सं-58 पर यात्रा कर रहे यात्री अमित कुमार शर्मा का छूट गया था. बैग को सुरक्षित बरामद कर रेसुब पोस्ट पर लाया गया. सूचना बैग के स्वामी साउथ दिल्ली के दक्षिणीपूरी एक्सटेनसन ब्लॉक नंबर 16 के मकान नंबर 223 के रहने वाले अमित के मोबाइल पर दी गई. अमित के पहचाने के उपरांत बैग वापस किया गया. जिसमें एक आइपैड, अन्य महत्वपूर्ण सामान थे. जिसकी कीमत 70000 रुपये थी. यात्री अपना बैग वापस पाकर काफी खुश हुए. AMBA

Noimg

नवगछिया स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को मक्का लोडिंग में 70 करोड़ राजस्व की प्राप्ति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को मक्का लोडिंग में 70 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई. इस संबंध में सीनियर डीएसएम रौशन कुमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर मंडल द्वारा मक्का लदान में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 (01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023) तक 151 रेक मक्का लोडिंग हुआ था. इस वर्ष मक्का लोडिंग वित्त वर्ष (2023-24) में 01 अप्रैल से 17 सितंबर 2023 तक मक्का का 153 रेक लोड किया गया. जिससे 70 करोड रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया गया. विदित हो कि कोसी क्षेत्र में उपजने वाली मक्का सोनपुर मंडल के सेमापुर, कुर्सेला, नवगछिया, मानसी एवं खगड़िया रेक पॉइंट से लोडिंग किया जाता है. […]

नवगछिया स्टेशन के पास आम्रपाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में चेन पुलिंग करते हुए एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया स्टेशन के पास आम्रपाली एक्स प्रेस में चेन पुलिस करते हुए आरपीएफ पोस्ट की पुलिस ने एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि उक्त यात्री नवगछिया स्टेशन से पहले ही उतरने को इच्छुक था. इसलिये उसने स्टेशन से पहले ही चेन खींच दिया. जैसे ही ट्रेन की रफ्तार धीरे हुई कि उक्त यात्री उतरने लगा. ट्रेन पर ही मौजूद आरपीएफ पुलिस ने मौके से ही यात्री को धर दबोचा. आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज मृणाल कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रेल नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. DESK 04

नवगछिया स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर सब कुछ ठीक नहीं ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. आरक्षण काउंटर पर बैठने वाले लोग आम यात्रियों के प्रति बेपरवाह है तो पिछले दरवाजे से खुलेआम नजर आने के साथ कार्य किया जा रहा है. कई यात्रियों ने आरक्षण काउंटर की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए असंतोष व्यक्त किया है. नवगछिया निवासी मौसम खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे यात्रा का टिकट कराने के लिए जब काउंटर पर गए तो उन्होंने फॉर्म की मांग की तो बार-बार काउंटर पर बैठे कर्मी ने अनसुना किया और 20 मिनट तक उसने फॉर्म नहीं दिया. इसके बाद एक परिचित रेलकर्मी से उन्होंने फॉर्म लेने को कहा तो काउंटर पर बैठे कर्मी ने उन्हें […]