January 12, 2025
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवगछिया स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य शुरू ।। GS NEWS
आयोजननवगछियारेलवेDESK 101नवगछिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवगछिया रेलवे स्टेशन पर कोच पोजीशन बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है। वर्षों से राहगीरों को ट्रेन पकड़ने के दौरान कोच की सही पोजीशन नहीं पता होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासतौर पर लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अपनी बोगी खोजने में कठिनाई होती थी। कई बार यात्रियों को दौड़कर ट्रेन में चढ़ना पड़ता था, जिससे कुछ लोग चोटिल हो जाते थे और कई बार दूसरे कोच में चढ़ना पड़ता था। यह समस्या लंबे समय से यात्रियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। डिस्प्ले बोर्ड लगने से यात्रियों को उनके कोच की सही जानकारी स्टेशन पर ही मिल […]