November 13, 2020
नवगछिया में गणपति Sweet Heaven का भव्य शुभारंभ ||GS NEWS
दीपावली 2020नवगछियाBarun Kumar Babulनवगछिया में गणपति होटल के तीसरे प्रतिष्ठान गौशाला रोड के बाल भारती विद्यालय इंग्लिश मीडियम के सामने में गणपति Sweet Heaven नामक दुकान का भव्य उद्घाटन किया गया । मौके पर दुकान के संचालक अरविंद कुमार ने बताया कि गणपति होटल का यह तीसरा प्रतिष्ठान है जो नवगछिया के गौशाला रोड में है उन्हें लोग सनपापडी वाला के नाम से जानते हैं उनके पिताजी भी काफी वर्ष पहले सनपापड़ी बनाते थे. पहले सनपापड़ी उनके यहां डालडा व रिफाइन का मिलता था लेकिन अब शुद्ध घी का सनपापड़ी लेकर वह नए प्रतिष्ठान में प्रवेश किए हैं . वही मौके पर उनके पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि उनके स्वीट हैवेन में साउथ इंडियन , चाइनीज, वेस्टन व्यजंन सहित नमकीन मिठाई चॉकलेट […]