Tag Archives: naugachia

Noimg

नवगछिया में डेंगू के खिलाफ नगर परिषद का फॉगिंग अभियान, मुख्य क्षेत्रों में मच्छरों पर कड़ी कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद नवगछिया ने डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए बुधवार की देर शाम फॉगिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नवगछिया के मुख्य बाजार, अनुमंडल अस्पताल, एसपी आवास, स्टेशन रोड, श्रीपुर, नोनिया पट्टी, और गौशाला रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फॉगिंग की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रों में डेंगू के प्रभाव को देखते हुए फॉगिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करने और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। नगर परिषद का उद्देश्य जनता को डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखना है, इसलिए सफाई व्यवस्था और फॉगिंग जैसी कार्यवाहियों को प्राथमिकता दी जा रही […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर रुकेगी कई पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली, और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी दिया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने कटिहार-बरौनी रेलखंड पर पहली बार फारबिसगंज से आगरा कैंट के बीच एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04195 प्रत्येक शुक्रवार को आगरा कैंट से चलेगी और लखनऊ, छपरा, हाजीपुर होते हुए नवगछिया स्टेशन पर शनिवार सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन कटिहार के रास्ते फारबिसगंज तक जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय के “कुमार अभिनव” ताइक्वांडो में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर: सूबे के लोकप्रिय ज्ञान वाटिका विद्यालय के कक्षा छ: के छात्र कुमार अभिनव ने भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में चल रहे विद्यालय खेल प्रतियोगिता के ताइक्वांडो खेल में गोल्ड रैंक में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कुमार अभिनव ग्राम गोसाईं गांव के निवासी और कुमार शशि शेखर के पुत्र हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झा ने इसे विद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा, “अभिनव की मेहनत और समर्पण ने हमें गर्व महसूस कराया है। आगे आने वाले राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भी हम उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करते हैं।” विद्यालय संरक्षक नीलेश कुमार झा और वरीय शिक्षक श्री निरंजन कुमार ने भी अभिनव के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की […]

Noimg

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का सीएस ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम की जांच किया. बताया कि अस्पताल में साफ सफाई की काफी कमी हैं. पोस्टमार्टम हाउस के पास काफी गदंगी हैं. उसे साफ करने को कहा गया. डेंगू रोकथाम के लिए अस्पताल परिसर में फांगिग की व्यवस्था है. डेंगू वार्ड छह बेड का बनाया गया है. खिड़की में नेट वाला जाली लगाने के लिए कहा गया है. अस्पताल परिसर में जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर काम हो रहा है. दांत जांच करने वाली मशीन को शीघ्र ही ठीक करवाया जायेगा. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. हमारे पास जो भी संसाधन हैं उसी के आधार पर हम लोगों को बेहतर काम करना होगा. […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, रात्रि 1:20 बजे रेलवे लाइन को साफ किया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सोमवार की रात नवगछिया स्टेशन पर एक मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हो जाने से डाउन ट्रेक पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस घटना ने रेलवे प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया, और अंततः रात्रि 1:20 बजे रेलवे लाइन को साफ कर दिया गया। यह मालगाड़ी यूरिया खाद लेकर उत्तर प्रदेश के फूलपुर से नवगछिया स्टेशन पहुंची थी। नवगछिया स्टेशन के मालगोदाम में इसे खड़ा किया गया, जहां 22 बोगियों से यूरिया खाद उतारा गया। बाकी 25 बोगियों को कटिहार में अनलोड किया जाना था। मालगाड़ी को मालगोदाम से निकालकर एक नंबर प्लेटफार्म के डाउन ट्रेक पर लाने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इंजन की तरफ से 26वीं बोगी और […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी बेपटरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

डाउन ट्रैक पर रेल आवागमन बाधित सोमवार की संध्या 8:00 बजे के लगभग घटी घटना नवगछिया। नवगछिया स्टेशन पर सोमवार रात आठ बजे एक मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हो जाने से रेल आवागमन प्रभावित हो गया। यह मालगाड़ी उत्तर प्रदेश के फूलपुर से यूरिया खाद लेकर आई थी। नवगछिया स्टेशन के मालगोदाम में मालगाड़ी खड़ी की गई थी, जहां 22 बोगियों से यूरिया खाद उतारा गया था। शेष 25 बोगियों को कटिहार में अनलोड किया जाना था। मालगाड़ी को मालगोदाम से प्लेटफार्म नंबर एक पर डाउन ट्रैक पर लाया जा रहा था, ताकि इसे कटिहार भेजा जा सके। इसी दौरान इंजन की ओर से 26वीं और गार्ड की ओर से 17वीं बोगी पटरी से उतर गई, जिससे डाउन ट्रैक पर […]

Noimg

नवगछिया मारवाड़ी धर्मशाला के समीप दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद हंगामा, स्थिति तनावपूर्ण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के मारवाड़ी धर्मशाला के गेट के पास दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और हंगामा हो गया, जिससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी ।जानकारी के अनुसार, नवगछिया के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० बी.पी. सिंह के कंपाउंडर और उनके घर के सामने रहने वाले आत्माराम चौधरी के पुत्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। इस दौरान मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा, और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हालांकि, मारपीट के बाद कंपाउंडर ने अपने गांव के युवकों को बुला लिया, जिससे […]

Noimg

कक्षा में बच्चों के सामने नींद मार रहे थे गुरु जी, सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल, मामला गोपालपुर के प्राथमिक विद्यालय सिंघिया मकंदपुर का

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया: बिहार सरकार जहां एक ओर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक अपनी लापरवाही से इन प्रयासों को धूमिल कर रहे हैं। हाल ही में नवगछिया मंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय सिंधिया मकंदपुर में एक शिक्षक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस फोटो में शिक्षक कक्षा चार में पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर हाथ में मोबाइल लिए बच्चों के सामने सोते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे शिक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना का विवरण:प्राथमिक विद्यालय सिंधिया मकंदपुर, जो 14 नंबर रोड के बिल्कुल पास स्थित है, में यह घटना हुई। बुधवार को कक्षा चार में […]

Noimg

नवगछिया के प्रोफेसर रामदेव बाबू का जलवा बरकरार, उनकी पुत्री डॉ० शालिनी सुमन बनी असिस्टेंट प्रोफेसर || GS NEWS

उपलब्धिखेल खिलाड़ीनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया की बेटी डॉ शालिनी सुमन ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर चयनित होकर एक नई ऊंचाई हासिल की है। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के तहत चयनित हुईं डॉ शालिनी, नवगछिया नया टोला निवासी हैं। उनके पिता, रामदेव प्रसाद यादव, जो जीबी कॉलेज नवगछिया के भौतिक विभाग में कार्यरत थे, नवगछिया अनुमंडल के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय थे। उनकी माता, स्वर्गीय नीलम कुमारी, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में खेल शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। डॉ शालिनी सुमन अपने माता-पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस सफलता को प्राप्त किया है। उनके चयन के बाद नवगछिया में हर्ष का माहौल है। इस […]

Noimg

78वें स्वतंत्रता दिवस पर नवगछिया के Tejaswi Public School में धूमधाम से तिरंगा लहराया || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरभारतBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईगाँव स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस को विशेष धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सीपीएन चौधरी और निर्देशिका अधिवक्ता रीता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की महत्वपूर्णता पर संबोधित किया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रही झांकी प्रदर्शनी, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के रूप में अभिनय किया। झांकी का प्रदर्शन विद्यालय से शुरू होकर 14 नंबर सड़क पर लक्ष्मीपुर से गोसाईगाँव चौक तक किया गया। इस झांकी में जयश्री (कक्षा 9) भारत माता के रूप में, मधु (कक्षा 9) और उन्नति (कक्षा 6) लक्ष्मी बाई के रूप में दिखाई दीं। छात्र-छात्राओं ने हाथ में तख्तियां लेकर “भारत माता की जय” […]