Tag Archives: naugachia

नवगछिया : राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवव्रत कुमार एसटीएलएस जमशेद अहमद, एसटीएस प्रतीक जोएब, डब्ल्यू एच पी गौतम कुमार, केयर इंडिया नलिन कुमार मिश्र, जीविका के बीपीएम और एसीएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा और यक्ष्मा चैंपियन उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यक्ष्मा के लक्षण और उपचार की बातें की गई और यक्ष्मा चैंपियन्स से उनकी कहानी सुनी गई. जिसमें सभी आशा को यह निर्देश दिया गया कि वे यक्ष्मा संभावित मरीज को अपने नजदीकी एचडब्ल्यूसी यमुनिया, साहूपरबत्ता, ढोलबज्जा में 24 मार्च 2021 को बलगम की जांच के लिए […]

नवगछिया : इको स्पोर्ट्स कार से नो कार्टून बियर बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया जीरो माइल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान नवगछिया पुलिस एक कार से भारी मात्रा में बीयर बरामद किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा बाजार निवासी मुकेश कुमार मंडल एवं सुमन कुमार शामिल है. शराब बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों कारोबारियों एवं कार को जब्त कर लिया है. कार से कुल नो कार्टून के आसपास बीयर का केन बरामद किया गया है. नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब को तस्करी के लिए लाया जा रहा है. सूचना के आलोक […]

नवगछिया : बिजली विभाग के कैश शाखा में हुई डकैती मामले में प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

चोरी करने के उद्देश्य से आये थे अपराधी लेकिन जब चौकीदार जग गए तो कर दी पिटाई, बना लिया बंधक – नवगछिया के बिजली विभाग के कैश शाखा में हुई ₹17 लाख डकैती के मामले में साहयक अभियंता आशीष कुमार के लिखित बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज की गयी है. दूसरी तरफ नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में गुरुवार को संदिग्ध लोगों से सघन पूछ ताछ की जा रही थी. पुलिस इस घटना में अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है. कैशियर उपेन्द्र कुमार और गार्ड कुंदन कुमार से सघन पूछ्ताछ की जा रही है. सहायक अभियंता आशीष कुमार ने कहा कि विभाग के पदाधिकारी से ही उन्हें घटना […]

भागलपुर डीएम ने किया नारायणपुर प्रखंड एवं पीएचसी का जांच, कर्मी मिलें अनुपस्थित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – भागलपुर जिला अधिकारी सुब्रत सैन गुरूवार को नारायणपु में प्रखंड व पीएचसी का जांच किया. अचानक डीएम को पहुंचने पर कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. जांच के क्रम में उन्होनें सीडीपीओ सगुप्ता यासमी एवं प्रखंड कार्यालय के लिपिक राधे ठाकुर एवं पीएचसी के डा अंकित कुमार को अनुपस्थित पाया गया है. जिसका वेतन तत्काल स्थगित करने का निर्देश दिया गया साथ ही पंचायत में कुआं जनाधार का निर्देश बीडीओ को दिया. अनुश्रवण के क्रम में उन्होंने पाया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ 100% मिल चुका है आठवें चरण का लाभ पाने के लिए लाभुक से आवेदन लेने के लिए वीडियो को निर्देश दिया गया. प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में बस-स्टॉप बन गया है. […]

नवगछिया : पहला डोज लेने वाले 28 से 42 दिन के अंदर अवश्य ले लें दूसरा डोज – डॉ वरुण कुमार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने कहा कि तीनों सेंटर पर वर्तमान में 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों या बिजुर्ग लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है जो भी इस आयु वर्ग के लोग वैक्सिनेशन करवाना चाहते हैं वे परवत्ता, जमुनियां और ढोलबज्जा सेंटर पर अपना आधार कार्ड और किसी चिकित्सक से अगर इलाज चल रहा हो तो प्रिस्क्रिप्शन लेकर चले आयें. उनका इन सेंटरों पर आसानी से वैक्सीनेशन हो जाएगा. डॉ वरुण ने कहा कि वैसे लोग जो कोरोना नेशन का फर्स्ट डोज ले चुके हैं वे 28 से 42 दिन के अंदर अपना दूसरा डोज भी पीएचसी आ कर ले लें अन्यथा कोरोना in तो अस्पताल आकर कोरोना जांच अवश्य कर लें. […]

नवगछिया बिजली विभाग के कैश शाखा में 17 लाख का डाका || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के एसडीओ के पुराने कार्यालय स्थित कैश शाखा से मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को अज्ञात अपराधियों ने चौकीदार को बंधक बना कर 17 लाख रुपये की डकैती कर ली है. घटना के बाद बंधक बनाए गए गार्ड कहलगांव निवासी ज्योतिश राय ने घटना की सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही देर रात नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर गोपालपुर और नवगछिया थाने की पुलिस ने छानबीन प्रारंभ किया. जबकि बुधवार को सुबह खुद नवगछिया एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया है. कांड का उद्भेदन करने के लिये खोजी कुत्ते की मदद ली गयी है तो विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने भी घटना स्थल पर […]

नवगछिया : बेलोरा दियरा में एसपी ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन, पुलिस पिकेट की जांच दिए निर्देश || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : कोसी दियरा इलाके के बेलोरा बहियार एव टेकना दियरा में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज में पुलिस बलों के साथ कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया. इस दौरान उन्होंने दियरा में स्थित अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. एसपी पुलिस बलों के साथ मोटरसाइकिल से दियरा में छापेमारी करने के लिए पहुचें. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात चीत कर दियरा में अपराधियो की गतिविधि की जानकारी ली. इस दौरान बेलोरा दियरा में अपराधियों पर नकेल कशने के लिए बनाए गए पुलिस पिकेट का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पिकेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों से दियरा की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि दियरा में किसानों […]

नवगछिया में 340 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया पीएचसी के स्तर से बुधवार को जमुनियां, ढोलबज्जा और सहूपरवत्ता में 340 लोगों का वैक्सिनेशन डॉ वरुण कुमार के देख रेख में किया गया है. जानकारी देते हुए वरुण कुमार ने कहा कि तीनों सेंटर पर वर्तमान में 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों या बिजुर्ग लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है जो भी इस आयु वर्ग के लोग वैक्सिनेशन करवाना चाहते हैं वे परवत्ता, जमुनियां और ढोलबज्जा सेंटर पर अपना आधार कार्ड और किसी चिकित्सक से अगर इलाज चल रहा हो तो प्रिस्क्रिप्शन लेकर चले आयें. उनका इन सेंटरों पर आसानी से वैक्सीनेशन हो जाएगा. डॉ वरुण ने कहा कि वैसे लोग जो कोरोना नेशन का फर्स्ट डोज ले चुके हैं वे 28 से 42 […]