April 5, 2021
नवगछिया : लॉक डाउन का पालन सख्ती से हो, एसडीओ, एसडीपीओ ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान || GS NEWS
नवगछियाDESK 04 Bनवगछिया – सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन का पालन सख्ती से हो इसके लिये रविवार को देर शाम नवगछिया के एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत आस पास के पांच थानों की पुलिस थी. इस क्रम में पदाधिकारियों की टीम कई संस्थानों में गयी और दुकानदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खुद भी मास्क लगाएं और जो ग्राहक आये उन्हें बिना मास्क के कोई सामान नहीं दें. विभिन्न मॉल के संचालकों को नवगछिया एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क का वे बिलिंग ही न करें. इस दौरान महाराज जी चौक पर बेवजह पुलिसकर्मियों से उलझ जाने और मास्क […]