Tag Archives: naugachia

नवगछिया : अप्रैल माह में कोरोना को देखते हुए कहीं आयोजित नहीं होगा शिव परिचर्चा GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – शिव शिष्य परिवार भागलपुर के अध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि गत वर्ष कोरोना वायरस के कारण शिवचर्चा स्थगित की गयी थी. परन्तु पुनः वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यालय को यह प्रतीत होता है कि आप सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर फिर से सभी तरह की शिवचर्चा को कुछ समय के लिए विराम देने की आवश्यकता है. इसी मद्देनजर सभी तरह की शिवचर्चा यथा साप्ताहिक, मासिक, फटाफट या किसी भी तरह की शिवचर्चा दिनांक 30 अप्रैल तक यानी पूरे अप्रैल माह तक सभी जगह स्थगित रहेगी. आप चाहे तो अपने घरवालों के साथ अपने घर में शिवचर्चा कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर रात्रि 8 बजे […]

नवगछिया : ख़िरनाई नदी को अतिक्रमण करने वाले 17 लोग चिन्हित, ओर लोगों को चिन्हित कराने की प्रक्रिया जारी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया की ऐतिहासिक खिरनय नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नदी को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नवगछिया अंचल स्तर से नापी करवाने का कार्य पिछले आरंभ कर दिया गया है. अंचल स्तर से खिरनय नदी की जा रही नापी में अबतक 17 व्यक्ति जिनके द्वारा खिरनय नदी का अतिक्रमण किया गया है उसे चिन्हित भी कर लिया गया हैं. नवगछिया के अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने बताया कि खिरनय नदी का एरिया काफी बड़ा है. जिसकी नापी के कार्य में नवगछिया के अमीन के अलावा नारायणपुर के अमीन के साथ नवगछिया के हल्का कर्मचारी मो शाहबुद्दीन को लगाया गया है. नापी में अबतक 17 व्यक्ति जिनके द्वारा अतिक्रमण […]

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशु का सैनिक स्कूल चयन परीक्षा में मारीबाजी ||GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेनवगछियाDESK 04 B0

ऋषभ मिश्रा कृष्णा , मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ नवगछिया के नयाटोला वार्ड 23 निवासी पंकज कुमार दिनकर की पुत्री अंशु कुमारी का चयन सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा आसाम के लिए हो गया है. अंशु वर्तमान में नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल छात्रा है. सैनिक स्कूल में अंशु के चयन होने पर अंशु कुमारी के पिता पंकज कुमार दिनकर, माता बरखा कुमारी, दादा कामेश्वर प्रसाद साह, छोटा भाई अंशु ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी है. इधर अंशु के सैनिक स्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य जरीन बहाव ने उन्हें शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. DESK 04 B

नवगछिया : अनुमंडल स्तर पर आयोजित जनता दरबार मे 11 मामलों की हुई सुनवाई, दो निष्पादित || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : जमीन विवाद संदर्भित मामले के निष्पादन को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीओ एसडीपीओ दिलीप कुमार के द्वारा जनता दरबार लगाकर मामले का निष्पादन किया गया. शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में जमीन विवाद के कुल 11 मामलों की सुनवाई की गई. सभी मामलों के क्रमबद्ध सुनवाई करते हुए दोनो पक्षों की बात को सुना गया. इस दौरान जमीन विवाद के दो मामले का निष्पादन मौके पर दोनो पक्षों की सहमति के आधार पर किया गया. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार में बताया की अंचल स्तर पर लगाने वाले जनता दरबार मे जो जमीन विवाद के मामले नहीं सुलझपाते है वैसे मामलों को सुलझाने के लिए हर माह दो दिन अनुमंडल स्तर पर […]

नवगछिया : स्टेशन रोड के चार दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया शहर के स्टेशन रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चार दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के मामले में घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस स्तर से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की गई है. स्टेशन रोड में लगातार हो रही चोरी की घटना से दुकानदार जहां दहशत में है. चोरी की घटना में पुलिस द्वारा चोर के गिरफ्तार नहीं होने से दुकानदार की चिंता बढ़ गई है. दुकानदारों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर आयी है लेकिन पुलिस अबतक उसकी पहचान भी नहीं कर पाई है. दुकानदारों का कहना है कि पूर्व में स्टेशन रोड […]

नवगछिया : शेखा हत्याकांड में साक्ष्यों को संकलन करने पहुंचा खोजी कुत्ता || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – रंगरा में हुए शेखा हत्याकांड में घटना से संदर्भित विभिन्न तरह के साक्ष्यों को संकलन करने पुलिस स्तर से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. जानकारी के अनुसार खोजी कुत्ता घटना स्थल से 100 मीटर के दायरे में ही इर्द गिर्द ही मंडराता रहा. जानकारी मिली है कि पुलिस को इस कांड में कई तरह के महत्वपूर्ण सुराग मिला है. पुलिस शेखा के कथित प्रेमी की भी तलाश कर रही है. मालूम हो चार दिनों से लापता शेखा का क्षत विक्षत शव मकई खेत से बरामद किया गया था. मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति इस्माइलपुर लक्ष्मीपुर निवासी गोपाल मंडल को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. DESK 04 B