Tag Archives: naugachia

नवगछिया : बिहार पुलिस सशस्त्र बिल के कारण संजय की हत्या हुई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल की बैठक बुधवार को मकंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में आयोजित की गई. विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने भागलपुर के मायागंज निवासी संजय कुमार की पुलिस बर्बरता के कारण हुई मौत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस सशस्त्र बिल पास होने का यह नतीजा है. ऐसे बिल को सरकार ने गलत तरीक़े से पास कर जनता का अपमान किया है जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस की मनमानी पुलिस सशस्त्र बिल के कारण बढ़ रहा है. जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि इस मायागंज के अलावा भी पिछले वर्ष बिहपुर थानाध्यक्ष ने पुलिसिया बल के तहत आशुतोष पाठक […]

नवगछिया : विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने किया बैठक || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – सन 1979 से लेकर1987 तक चल रही महर्षि मेंही बाल विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिये जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की एक बैठक बुधवार को आयोजित किया गया. बैठक में बात सामने आयी कि यह विद्यालय भीषण बाढ़ के कारण बह गया था. जिसके उपरांत कुछ व्यक्ति द्वारा एक कमेटी बनाई गई थी और विद्यालय स्थल को दुकान में तब्दील कर दिया गया. लेकिन आज तक उस किराए का कोई लेखा-जोखा नहीं रखा गया. जिस कारण स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण स्थल को खाली कराने के लिए बुधवार को सुबह 8:00 बजे एक बैठक रखी. गई जिसकी अध्यक्षता स्वंग वार्ड पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए सांसद प्रतिनिधि चंदेश्वरी […]

नवगछिया : वाहन चेकिंग के क्रम में एक रायफल बरामद, अपराधी भागने में रहे सफल || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिय- कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को बालू घाट के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस को देख कर भाग रहे एक अपराधी का रायफल पुलिस ने बरामद कर लिया है. रायफल 315 का है. पुलिस ने मौके से ही एक वीवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल और एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि मधेपुरा की ओर से बालू घाट की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा कि वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस बलों ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया. अंततः मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने अपना बाइक, रायफल और मोबाइल मौके पर ही छोड़ कर अंधेरे […]

नवगछिया : युवक को पीट कर दिया अधमरा, चार लोग नामजद || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

– नवगछिया के रसलपुर निवासी प्रेम कुमार उर्फ लालू ने गांव के ही बिट्टू कुमार यादव, सिंटू यादव, अमित यादव और सुमित यादव पर पिटाई कर अधमरा कर देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. प्रेम कुमार उर्फ लालू का कहना है कि वह नवगछिया बाजार के एक दुकान में नौकरी करता है. लालू का आरोप है कि सभी आरोपियों ने होली के दिन सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे उसे गांव में थ्री नट के बट से जबरदस्त पिटाई कर दी. घटना के वक्त हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर उसे बचाया. जिससे उसकी जान बच गयी. नवगछिया पुलिस मामले की छनबीन शुरू कर चुकी है. DESK […]

नवगछिया : सड़क हादसे में चार छात्र घालय, दो की स्थिति गंभीर || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जाह्नवी चौक के पास मंगलवार को दोपहर एक बस के धक्के से ऑटो पर सवार चार छात्र घायल हो गए. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी छात्र पीरपैंती थाना क्षेत्र के मधुवन टोला दुधैलिया गांव के हैं. घायल छात्रों में संजय यादव के दो पुत्र सचिन कुमार और लालू कुमार की स्थिति गंभीर है. दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद नवगछिया से जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया है. जबकि दो अन्य छात्र विकास कुमार और एक अन्य भी आंशिक रूप से घायल हैं. दोनों का इलाज नवगछिया में ही किया गया है. जानकारी मिली है कि पांच छात्र आर्मी की होने वाले बहाली में शामिल होने के लिये विभिन्न […]

नवगछिया : बुरा न मानो होली है – कोरोना का गाइड लाइन आम लोगों के लिये, खास कर रहे डांस || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया के गोपाल गौशाला में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. हालांकि कार्यक्रम का नाम सिर्फ अभिनंदन समारोह रखा गया था लेकिन कार्यक्रम की वास्तविकता होली मिलन समारोह टाइप की थी. कार्यक्रम में जमकर जोगीरा बांचा गया. रंग अबीर के साथ अंगिका भोजपुरी लोक गीतों ने माहौल को फागुन के रंग में रंग दिया था. खुद विधायक इस अवसर पर भाजपा और जदयू के जिला अध्यक्षों के साथ झूमते दिखे. हालांकि कार्यक्रम में एक भी अश्लील गाना नहीं बजा जिसे लोगों ने सराहा भी है. सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोनाकाल की गाइड लाइन की यहां कोई जरूरत नहीं थी. क्योंकि यह प्रोग्राम खास लोगों का था. हालांकि कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल […]