March 31, 2021
नवगछिया : युवक को पीट कर दिया अधमरा, चार लोग नामजद || GS NEWS
नवगछियाDESK 04 B– नवगछिया के रसलपुर निवासी प्रेम कुमार उर्फ लालू ने गांव के ही बिट्टू कुमार यादव, सिंटू यादव, अमित यादव और सुमित यादव पर पिटाई कर अधमरा कर देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. प्रेम कुमार उर्फ लालू का कहना है कि वह नवगछिया बाजार के एक दुकान में नौकरी करता है. लालू का आरोप है कि सभी आरोपियों ने होली के दिन सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे उसे गांव में थ्री नट के बट से जबरदस्त पिटाई कर दी. घटना के वक्त हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर उसे बचाया. जिससे उसकी जान बच गयी. नवगछिया पुलिस मामले की छनबीन शुरू कर चुकी है. DESK […]