Tag Archives: naugachia

नवगछिया तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, व्यवधान करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई :एसपी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : होली एवं शब ए बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शनिवार की संध्या समय एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में नवगछिया शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सहित जिला पुलिस बल शामिल थे. नवगछिया थाना से फ्लैग मार्च निकालते हुए नवगछिया के गौशाला रोड, मेन रोड, मक्खातकिया, स्टेशन रोड में फ्लैग मार्च किया गया. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि होली एवं शब ए बारात त्योहार एक साथ होने के कारण पुलिस जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इसको लेकर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई […]

नवगछिया : शिक्षिका ने बीडीओ के वाहन की सीट पर रख दिया एक पैकेट || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड मुख्यलय में एक शिक्षिका द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार के ऑफिसियल वाहन की सीट पर एक संदिग्ध लिफाफ रखने का मामला प्रकाश में आया है. नवगछिया नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत अंचल गार्ड को बुलाकर उस लिफाफे को उठाया और शनिवार को नवगछिया थाना जाकर ढोलबज्जा दियारा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका कविता कुमारी के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. लिफाफे में क्या था अभी तक किसी को कुछ भी पता नहीं है. यहां तक कि खुद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी लिफाफे को खोल कर नहीं देखा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिफाफा पुलिस को सौंप दिया है. नवगछिया के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि लिफाफे में क्या है यह जांच का […]

नवगछिया के धरहरा की बेटी रुचि रानी ने इंटर आर्टस की परीक्षा में लहराया परचम, SBC हाई स्कूल की हैं छात्रा || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

अपनी अनोखी परंपरा बेटियों के जन्म लेने पर फलदार पौधे लगाने व ढोल -नगाडे बजा कर खुशियाँ मनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित आदर्श ग्राम धरहरा की बेटी रुचि रानी ने इंटर आर्टस की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान पाकर पुन: धरहरा को गौरवान्वित किया है. रुचि रानी अपने माता -पिता की बड़ी संतान है. माँ वन्दना सिंह गृहिणी है तो पिता राकेश सिंह खेती बारी किया करते हैं. स्नातक पिता के कुशल संरक्षण में रुचि रानी ने अपनी पढाई कर मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था. रुचि रानी की इस उपलब्धि से धरहरा वासी फूले नहीं समा रहे है. रुचि एसबीसी हाई स्कूल लत्तीपाकर धरहरा की छात्रा है वही परिणाम के बाद विद्यालय परिवार ने भी […]

नवगछिया : जटिल भूमि विवाद के मामलों की एसडीओ ने की सुनवाई || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : भूमि विवाद के मामले के निष्पादन को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले की सुनवाई की. शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर आयोजित जनता दरबार मे कुल सात मामले आए. जनता दरबार के सभी सातों मामलों के निष्पादन को लेकर दोनो पदाधिकारी ने पहल किया. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित जनतदार में वैसे मामले जो थाना स्तर पर थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी के जनता दरबार मे निष्पादन नही हो पाया वैसे मामलों को सुलझाने के लिए पहल किया गया है. प्रथम शुक्रवार को कुल सात मामलों की सुनवाई हुई. जिसमे दोनो पक्षों को अगली तिथि दी गई है. उन्होंने कहा कि […]

नवगछिया : क्रिकेट टूर्नामेंट में गरैया को हराकर भागलपुर की टीम बनी विजेता || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान गरैया की टीम को हराकर भागलपुर की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गरैया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर कुल 247 रन बनाए. टीम की तरफ से सुमित कुमार ने नाबाद रहते हुए 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भागलपुर की टीम में निर्धारित 16 ओवर के एक गेंद शेष रहते अपने तीन विकेट को खोकर लक्ष्य को पूरा करते हुए 248 रन बनाकर सील्ड पर अपना कब्जा जमाया. भागलपुर की टीम से सर्वाधिक 120 रन रूपेश कुमार ने बनाया. निर्णायक मंडली की ओर से […]

नवगछिया : विभूति भूषण झा को मिला एफ डब्लू ए, दिल्ली द्वारा हिंदी साहित्य में नया विचार देने का पुरस्कार, इलाके का नाम किया रौशन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

गोसाइँ गाँव, नवगछिया निवासी विभूति भूषण झा को आज दिल्ली की संस्था ‘फेडरेशन फ़ॉर वर्ल्ड अकेडेमिक्स’ द्वारा आयोजित विशेष समारोह में हिंदी साहित्य में नये विचारों को बढ़ावा देने में अनुकरणीय कार्य करने हेतु “एक्सेम्पलरी वर्क इन प्रमोटिंग न्यू आईडिया इन हिंदी लिटरेचर” का पुरस्कार दिल्ली के मल्टी परपस हॉल, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में श्री सुरेश प्रभु, सांसद द्वारा दिया गया। इन्हें यह पुरस्कार हिन्दी साहित्य में नया सफल प्रयोग करने के लिए दिया गया है। इन्होंने साहित्य का मॉल पुस्तक के रूप में बनाकर यानी एक ही पुस्तक में कहानी, लघुकथा, कविता, गीत और ग़ज़ल देकर पूरे परिवार के लिए साहित्यिक पैकेज का निर्माण किया। सम्पूर्ण भारत के रचनाकारों से उनकी रचनाएँ लेकर, नये रचनाकारों को स्थापित रचनाकारों के […]

नवगाछिया : शिक्षकों का दो दिवसीय केचप कोर्स प्रशिक्षण शुरू || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड में पॉच स्थानों पर 40-40 शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण केचप कोर्स प्रारंभ किया गया वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पुराने शैक्षणिक सत्र के कक्षा स्तर अधिगम को प्राप्त कराने के लिए केचप कोर्स प्रारंभ किया गया है प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में साठ दिनों तक छात्रों को पढ़ाएंगे ताकि कोरोना काल में जो पढ़ाई बाधित हुई है उसे पूरा किया जा सके.कुल 330 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा मध्य विद्यालय चकरामी संकुल में वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,संकुल समन्वयक जितेंद्र सिंह, संकुल संचालक राजीव रंजन, जयशंकर ठाकुर,संजय झा ने द्विप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया साथ ही बताया की कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर संकुल […]

नवगछिया : ऐतिहासिक खिरनय का धार्मिक पहलू – लोकगाथा बिहुला विषहरी से है खिरनय का जुड़ाव || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – खिरनय नदी के धार्मिक महत्व की चर्चा भी इन दिनों लोगों के द्वारा की जाने लगी है. आज भले ही यह नदी अपार गंदगी के कारण अस्पृश्य हो गयी हो लेकिन जब इस नदी का आंचल स्वच्छ और धवल था तो इसी नदी के कारण यहां पर मानवीय सभ्यता का सृजन हुआ था. कई ऐतिहासिक प्रमाण हैं जो इस नदी की ऐतिहासिकता को प्रमाणिक रूप देता है. लोकगाथा बिहुला बिषहरी में सती बिहुला का मायका गंगा पार का उजानी गांव में बताया गया है. वर्तमान में इस नदी से उजानी गांव की दूरी महज एक किलोमीटर है. बिहुला विषहरी की लोक गाथा में सोने की नाव (स्वर्णजड़ित नाव) का भी जिक्र है. लोकगाथा को प्रमाणिक मानें तो यह […]