Tag Archives: naugachia

बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, चुनाव की तैयारी की समीक्षा, दिए निर्देश GS NEWS

नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया के गोपाल गोशाला के हॉल में डीएम प्रणव कुमार ने बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र ने निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सेक्टर के पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया. बैठक में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीओ अखिलेश कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, एसडीपीओ दिलीप कुमार मौजूद थे. बैठक के दौरान डीएम ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने दोनो विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से बूथों पर की गई तैयारी की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सेक्टर के पदाधिकारियों को बूथ पर जो भी कमियां रह गई है उसे अविलंब दूर कर लें. सेक्टर के पदाधिकारियों को रूट चार्ट कंव हिसाब से पुनः […]

लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज की दुकानें भी खुली रही

कोरोनानवगछियासमस्याPUJA JHA0

नवगछिया में लॉक डाउन – 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढिलाही नवगछिया – नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रही. जिले में 13 जुलाई से ही लॉक डाउन घोषित है. इसलिये नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला. 90 फीसदी लोग लगाने लगे हैं मास्कनवगछिया में पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक […]

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन

कटावनवगछियाभागलपुरPUJA JHA0

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर अब तेजी से बढ़ रहा है। इस कारण शहर के कई मोहल्ले के समीप पानी पहुंच गया है वहीं एक दिन पहले ही bihpur के मध्य विद्यालय, गोविंदपुर कोसी नदी में विलीन हो गया। बूढ़ानाथ घाट का पानी का फैलाव मसानी काली के पास हो गया है। दीपनगर घाट का पानी ईंट भट्ठा के पास, आदमपुर घाट का पानी बैंक कॉलोनी के समीप पहुंचने से लोगों को मन में भय समा गया है। मानिक सरकार के पास गंगा का पानी कई अपार्टमेंट के नजदीक पहुंच चुका है। दूसरी ओर बरारी पुल घाट के पास पानी तेजी से बढ़ रहा […]

Noimg

गोविंदपुर स्कूल भवन कटाव की जद में, गांव हो चुका है विस्थापित

UncategorizedPUJA JHA0

नवगछिया – बीरपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के कोसि नदी का कटाव जारी है| कटाव की जद में आने से एक 106 परिवार समेत पूरा गांव विस्थापित हो चुका है|कटाव पीड़ित सभी परिवार हरियो कोसी बांध पर शरन लिए हुए हैं| अब माध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की जद में आ गया है|यह भवन कभी भी कोसी समा सकता है|बाकी बचे घर वाले भी कटाव के मुहाने पर आ गए हैं अपने पक्के कच्चे मकानों को छोड़कर लोग सभी सामान हटाने में जूटे हैं मुखिया चंचला देव ने बताया कि विस्थापित परिवार को राहत के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक सीट मिला है|मुखिया ने कटाव रोकने की की दिशा में ठोस पहल करने एवं कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की मांग […]

उत्तर बिहार मे 19 तक बारिश रहेगी जारी बाढ़ की स्थिति होगी विकराल

UncategorizedनवगछियाबिहारPUJA JHA0

मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक उत्तर बिहार में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है | पहले से ही लबालब हो चुकी है नदियों में बारिश का पानी और मुसीबत लाएगा|बारिश से नदियों के पानी में फैलाव होगा जिससे स्थिति और विकराल हो सकती है|सोमवार को बिहार के कई जिले में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई है,जबकि उत्तर बिहार के अन्य जिलो में और अच्छी बारिश हुई है | मौसम विभाग ने अगले रविवार तक उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना जताई है | इस दौरान उत्तर बिहार मेंअधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है |बताया कि उत्तर बिहार में 14 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बादल छाए रहेगें […]

नवगछिया में अपनी व्यथा बता कर लोगों से कर रहे मास्क पहनने की अपील GS NEWS

कोरोनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया में बड़े पैमाने पर कोरोना वरियर्स संक्रमित हुए हैं. नवगछिया पुलिस जिले में 60 से भी अधिक पुलिसकर्मी विगत 10 दिनों में संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना का जबरदस्त स्थिति देखा जा रहा है. लेकिन पुलिसकर्मियों का हौसला बुलंद है और वे लोग दिन रात लगातार लोगों को सेवा दे रहे हैं. रविवार को नवगछिया हाई स्कूल के पास प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी बिना मास्क के चल रहे एक व्यक्ति को इस तरह समझा रहे थे, ‘ देखिए हम लोग हर वक्त मास्क पहनते हैं, जब आवास पर जाते हैं और आईना देखते हैं तो मास्क ही नजर आता है. मास्क लगाने की ऐसी आदत पड़ गई है कि जब सोते हैं तो मास्क को […]

नवगछिया में फाइटर फिटनस क्लब का उद्घाटन GS NEWS

कोरोनाखेल कूदनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और […]

नवगछिया में एक साथ मिलें 18 कोरोना पॉजिटिव , भागलपुर जिले में एक दिन में 23

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

शनिवार को जिले में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें नवगछिया प्रखंड में सर्वाधिक 18 कोरोना पॉजिटिव, चार सुल्तानगंज और एक नाथनगर प्रखंड में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 443 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि नवगछिया प्रखंड में दस साल का बच्चा, आठ साल की बच्ची, 14 वर्षीय किशोर, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 35 व 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो 50-50 वर्षीय दो शख्स, 51, 59, 52 वर्षीय अधेड़ और 40-40 वर्षीय तीन युवक, 45, 25, 33, 29 वर्षीय गुवक कोरोना पॉजिटिव मिले। सुल्तानगंज प्रखंड में 22, 42, 47 व 48 वर्षीय युवक और नाथनगर प्रखंड में एक […]

नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में 260 किशोरों को लगा वैक्सीन GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में 260 किशोरों 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया में टीकाकरण केंद्र का उद्धाघटन अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, पीएचसी प्रभारी डॉ. बरूण कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। टीकाकरण केंद्र लूरी दास टोला, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा, साहु परवत्ता, जमुनिया, नवगछिया पीएचसी, टीका एक्सप्रेस, नवगछिया स्टेशन, हाइस्कूल नवगछिया, रूंगटा बालिका हाइस्कूल नवगछिया में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। Barun Kumar Babul

नवगछिया के बाल भारती में सरस्वती पूजा पर छात्र-छात्राओं ने दिया जल जीवन हरियाली का संदेश ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया :के स्थानीय बाल भारती विद्यालय में सरस्वती पूजा पर मां शारदे की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम से की गई मौके पर विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया कि सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार सिर्फ कक्षा 9 एवं 10 के छात्र छात्राओं के द्वारा ही मां शारदे की प्रतिमा बिठा कर पूजा अर्चना की गई और पूरे नियम निष्ठा के साथ विद्यालय में मां शारदे की आराधना की गई वहीं पर मौके पर पंडाल में कक्षा नवम के छात्र-छात्राओं द्वारा जल जीवन हरियाली को लेकर खूबसूरत मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया गया । DESK 04 B