Tag Archives: naugachia

नवगछिया :योगा प्रशिक्षक कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – भागलपुर जिला योगा संघ के तत्वावधान में योगा प्रशिक्षक सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया मे नवम्बर माह में आयोजित की गई थी. यह कोर्स 6 सप्ताह का था. भागलपुर जिला योगा संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश सिंहा ने सभी प्रतिभागी का प्रमाण पत्र जारी किया है. आज हाईस्कुल नवगछिया में नवगछिया योगा एकेडमी के निदेशक घनश्याम प्रसाद ने सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र वितरित किया. निर्देशक घनश्याम प्रसाद ने बताया कि जिला योगा संघ बिहार योगा संघ से अफिलिएटेड जिला इकाई हैं. जो खेल विभाग (बिहार सरकार) से मान्यता प्राप्त है. योगा कोर्स में सफल प्रतिभागियो का नाम इस प्रकार है :- मोनी कुमारी, जेम्स, संजय कुमार, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, अनुराज साह,धर्मचन्द्र भगत, रविन्द्र कुमार, […]

नवगछिया में हरे टमाटर को केमिकल डालकर किया जाता हैं लाल,भेजा जाता हैं बाजार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

अगर आप टमाटर खाने के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि अगर आप लाल लाल टमाटर खाने की चाहत रखते हैं तो आप इस तस्वीर को देख लें, किस तरह टमाटर को केमिकल के द्वारा लाल किया जा रहा है, मामला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी का है जहां के किसान अवधेश कुमार के द्वारा बाजार में ज्यादा कीमत पाने की चाहत को लेकर हरे टमाटर को केमिकल से लाल किया जा रहा है, केमिकल के प्रभाव से हरा टमाटर लाल हो जाता है, किसान की माने तो केमिकल के प्रभाव से टमाटर की खूबसूरती बढ़ती है और इसके कारण बाजार में टमाटर का दाम भी ज्यादा मिलता है, साथ ही किसान ने बताया कि केमिकल स्वास्थ्य […]

नवगछिया :मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा दूसरे दिन दोनो पालियों में कदाचार मुक्त संपन्न ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया में दूसरे दिन गुरुवार को हुई मैट्रिक परीक्षा दोनो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मैट्रिक परीक्षा को लेकर नवगछिया के सभी नो परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन दोनो पालियों में हुई गणित विषय की परीक्षा में कुल 8461 परीक्षार्थियों में 8324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 137 अनुपस्थित रहे. मैट्रिक परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे . परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. परीक्षा के दौरान नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार घूम घूम कर सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया के सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल […]

नवगछिया :जदयू जिला कार्यालय में लगेगा जनता दरबार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की मांग पर सरकारी अफसरों द्वारा जायज कामों को नजरंदाज करने और मनमानी पर लगाम लगाने की तैयारी शूरू हो गई है. जदयू जिला और प्रदेश स्तर पर शिकायतों के निपटारे के लिए जिम्मेदारी तय कर रही है. नवगछिया अनुमंडल से जुड़ी किसी सरकारी अफसर की शिकायत जदयू जिला कार्यालय नवगछिया में कर सकते हैं जहां स्वयं जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा प्रत्येक गूरूवार को जनता दरबार के माध्यम से लोगों के समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान कराने का प्रयास करेंगे. यदि जिला स्तर पर समाधान नहीं हो पाया तो सीधे प्रदेश स्तर तक शिकायत पहूंचाई जाएगी. उसके उपरांत संबंधित विभाग के माध्यम […]

नवगछिया बाजार चोरी कांड – खोजी कुत्तों ने पुलिस को दिया अहम सुराग, पुलिस ने एक मोबाइल को किया जब्त ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया प्रितिनिधि – नवगछिया बाजार के छोटे ठाकुर बारी रोड स्थित शुभम ज्वेलर्स में चोरी की घटना सामने आने के बाद देर रात तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप करती रही. पुलिस ने क्राइम सीन को सील कर दिया है तो दूसरी तरफ पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली है. फॉरेंसिक टीम ने स्थल से साक्ष्यों को भी बटोरा है. देर शाम पुलिस का खोजी कुत्ता घटनास्थल पर पहुंचा. सर्वप्रथम खोजी कुत्ता दुकान के पास वाली गली में घुसा और सीधे छत पर पहुंच गया. और वहां चोरों द्वारा फेंके गए आभूषणों के रैपर को सूंघते हुए नीचे आया और फिर पोस्ट ऑफिस रोड के तरफ गया. वहां से घूमते घूमते बमकाली स्थान के पास पहुंचा और नोनिया पट्टी […]

नवगछिया :दुकान में चोरी करते चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा पुलिस के किया हवाले || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के शहर के एक दुकान में चोरी करते एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी. गई सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तत्काल उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर नवगछिया थाना क्षेत्र के कुम्हार पट्टी निवासी सोनू कुमार है. नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मंगलवार को गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा. DESK 04 B

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में मां शारदे की हुई पूजा अर्चना ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया :शहर के सावित्री पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर मां शारदे की प्रतिमा को स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी । मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई । मौके पर विद्यालय की प्राचार्य जरीन बहाव सचिव कृष्ण कुमार साहू शिक्षक सुरेश सिंह रुकमणी कुमारी नवरत्न गुप्ता दिवाकर चौधरी अजय कुमार पंकज कुमार सूरज कुमार अमित कुमार आकाश कुमार आलोक कुमार संजीव झा शंभू नाथ झा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के कर्मी मौजूद थे । DESK 04 B