Tag Archives: naugachia

नवगछिया :भतीजों ने घर बुला कर चाची के मुंह मे मार दी गोली, मौके पर ही हो गयी मौत || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

जमीन विवाद के कारण घटना को दिया गया अंजाम नवगछिया :थाना क्षेत्र के धोबिनिया गांव में गुरुवार को देर शाम जमीन विवाद में भतीजों ने अपनी ही चाची के मुंह मे गोली मार कर जान ले ली है. मृतिका धर्मवीर यादव की पत्नी गुड़िया देवी(42) है. घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे नवगछिया थाने के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. ग्रामीणों और परिजनों से सूचना मिली है कि धर्मवीर यादव गुड़िया देवी के दूसरे पति हैं. गुड़िया के पहले पति जाले यादव की मौत […]

नवगछिया में अपनें ही लूट की डिलेवरी बॉय ने रची थी झूठी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत पुल पहुच पथ पर श्रीपुर के पास पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह ईकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वाय से हुई लूट कांड की घटना में पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी प्रीतम कुमार ही मास्टरमाइंड निकला. लूट कांड के बाद जब पुलिस ने छानबीन प्रारंभ किया तो कांड की पूरी कहानी परत दर परत खुलती चली गई और अंततः लूट कांड का मास्टरमाइंड प्रीतम कुमार सलाखों के पीछे जा पहुंचा. नवगछिया पुलिस ने प्रीतम कुमार के बहनोई रुपौली थाना क्षेत्र के लछमीनिया निवासी अनिल मिस्त्री घर से लूटे गए कुल 26 हजार एवं तीन मोबाइल को बरामद किया गया है. प्रीतम ने ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी को चूना लगाने के […]

नवगछिया : हत्याकांड के नामजद आरोपी बुलबुल यादव को अपराधियों ने गोली मार कर किया घायल GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर हाट स्थित कृषि भवन के पास एक बाइक पर सवार हो कर आये दो अज्ञात अपराधियों ने इस्माइलपुर के पुलकिया निवासी देशबंधु यादव उर्फ बुलबुल यादव उर्फ बुल्ला यादव को गोली मार कर घायल कर दिया है. अपराधियों की दो गोली बुलबुल को लगी है. एक गोली छाती के पास और दूसरी गोली पेट में लगी है. घटना के तुरंत बाद बुलबुल को इलाज के लिए भागलपुर के जहावरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद तक बुलबुल यादव की स्थिति सामान्य थी. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. जानकारी मिली है कि बुलबुल यादव सुबह मार्निंग […]

नवगछिया : विरोध हुआ तो डॉ वरुण को पुनः बनाया गया पीएचसी प्रभारी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पद पर प्रतिनियुक्ति किए गए डॉ वरुण कुमार को चार दिन के अंदर प्रभारी पद से हटाए जाने का विरोध होने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति ने पुनः डॉ वरुण को पीएचसी के प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. मालूम हो कि डॉ वरुण को जिला स्वास्थ्य समिति ने 28 दिसंबर 2020 को पत्र संख्या 4180 से नवगछिया पीएचसी प्रभारी से डॉ अरुण सिन्हा को हटाकर डॉ वरुण कुमार को जिम्मेदारी दी थी. डॉ वरुण ने 2 जनवरी 2021 को पद संभाल लिया. उन्होंने पहली बैठक चार जनवरी को पीएचसी में किया. बैठक में उन्होंने सभी कर्मचारियों के काम पूछे और जरूरी दस्तावेज मांगे तो अस्पताल में चल रहे कई अनियमितता सामने आई. […]

बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, चुनाव की तैयारी की समीक्षा, दिए निर्देश GS NEWS

नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया के गोपाल गोशाला के हॉल में डीएम प्रणव कुमार ने बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र ने निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सेक्टर के पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया. बैठक में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीओ अखिलेश कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, एसडीपीओ दिलीप कुमार मौजूद थे. बैठक के दौरान डीएम ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर की गई तैयारी की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने दोनो विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से बूथों पर की गई तैयारी की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सेक्टर के पदाधिकारियों को बूथ पर जो भी कमियां रह गई है उसे अविलंब दूर कर लें. सेक्टर के पदाधिकारियों को रूट चार्ट कंव हिसाब से पुनः […]

लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज की दुकानें भी खुली रही

कोरोनानवगछियासमस्याPUJA JHA0

नवगछिया में लॉक डाउन – 50 से भी ज्यादा एक्टिव मामले रहने के बावजूद लॉक डाउन में ढिलाही नवगछिया – नवगछिया में राज्य सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर देखने को नहीं मिला. लॉक डाउन के पहले दिन चाय, नाश्ता, घुपचुप, आइसक्रीम, रिचार्ज और पान की दुकानें भी खुली रही. जिले में 13 जुलाई से ही लॉक डाउन घोषित है. इसलिये नवगछिया बाजार में उपरोक्त दुकानें खुलने के बाद भी दिन भर भीड़ नहीं दिखी लेकिन शाम में नवगछिया बाजार पूरी तरह से गुलजार था. न कोई देखने वाला और न ही कोई टोकने वाला. 90 फीसदी लोग लगाने लगे हैं मास्कनवगछिया में पिछले दिनों चलाये गए सघन मास्क चेकिंग अभियान और एक […]

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन

कटावनवगछियाभागलपुरPUJA JHA0

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर अब तेजी से बढ़ रहा है। इस कारण शहर के कई मोहल्ले के समीप पानी पहुंच गया है वहीं एक दिन पहले ही bihpur के मध्य विद्यालय, गोविंदपुर कोसी नदी में विलीन हो गया। बूढ़ानाथ घाट का पानी का फैलाव मसानी काली के पास हो गया है। दीपनगर घाट का पानी ईंट भट्ठा के पास, आदमपुर घाट का पानी बैंक कॉलोनी के समीप पहुंचने से लोगों को मन में भय समा गया है। मानिक सरकार के पास गंगा का पानी कई अपार्टमेंट के नजदीक पहुंच चुका है। दूसरी ओर बरारी पुल घाट के पास पानी तेजी से बढ़ रहा […]

Noimg

गोविंदपुर स्कूल भवन कटाव की जद में, गांव हो चुका है विस्थापित

UncategorizedPUJA JHA0

नवगछिया – बीरपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के कोसि नदी का कटाव जारी है| कटाव की जद में आने से एक 106 परिवार समेत पूरा गांव विस्थापित हो चुका है|कटाव पीड़ित सभी परिवार हरियो कोसी बांध पर शरन लिए हुए हैं| अब माध्य विद्यालय का भवन भी कटाव की जद में आ गया है|यह भवन कभी भी कोसी समा सकता है|बाकी बचे घर वाले भी कटाव के मुहाने पर आ गए हैं अपने पक्के कच्चे मकानों को छोड़कर लोग सभी सामान हटाने में जूटे हैं मुखिया चंचला देव ने बताया कि विस्थापित परिवार को राहत के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक सीट मिला है|मुखिया ने कटाव रोकने की की दिशा में ठोस पहल करने एवं कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की मांग […]