Tag Archives: naugachia

शराब के नशे में हंगामा व मारपीट करते अभियुक्त गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाबिहपुरमारपीटAMBA0

नवगछिया। विगत 18 जुलाई संध्या करीब छह बजे डायल 112 को सूचना मिली कि बिहपुर थाना अंतर्गत ग्राम गौरीपुर में सुमन कुमार पिता रामचंद्र मंडल शराब के नशे की हालत में अपने परिवार व घर के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में डायल 112 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर अभियूक्त सुमन कुमार को गिरफ्तार कर बिहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। मामले को लेकर अभियूक्त के भाई सागर कुमार पिता रामचंद्र मंडल के लिखित आवेंदन के आधार पर बिहपुर थाना कांड संख्या 242/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। AMBA

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर सुलेस गेट लगाने को लेकर राघोपुर सरपंच ने डीएम को दिया आवेंदन || GS NEWS

खरीकगंगागोपालपुरनवगछियाAMBA0

नवगछिया। खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट राघोपुर सुलिश गेट एवं बाढ़ का पानी निकासी के नाम पर लॉली पॉप साबित हो रहा है। बताते चले की 14 नं सड़क हाई लेवुल लत्तीपुर मुख्य मार्ग है। महादेवपुर गंगा घाट के बगल में एक सुलीश गेट बना हुआ है। यह सुलिश गेट से खरीक प्रखंड दक्षिणी क्षेत्र का हजारों एकड़ जमीन में वर्षा के पानी का मुख्य निकास है। 2021 में जनप्रतिनिधि के द्वारा इस सुलिश गेट का फाटक तोड़ कर निकाला गया था इसलिए की सीमेंट से बने पाइप को बिछाकर हजारों एकड़ जमीन में वर्षा का फंसा पानी आसानी से निकल सके। वही तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो पानी निकासी के लिए पाइप व न […]

Noimg

ट्रैक्टर और टेम्पू की बीच टक्कर, एक महिला की मौत,5 घायल मायागंज रेफ़र || GS NEWS

आपदाघटनानवगछियापरबत्तासड़क दुर्घटनाAMBA0

नवगछिया : छठी की भोज खाने के लिए जाने के दौरान ट्रैक्टर के द्वारा टेंपों को टक्कर मारने से एक महिला की मौत छह व्यक्ति घायल हो गए. घटना परवत्ता थाना के जमुनिया मोड़ 14 नंबर सड़क पर घटी है. मृतक महिला खरीक थाना के लोदीपुर निवासी विजय मंडल की पत्नी जिच्छो देवी है. घायल लोदीपुर निवासी नवलकिशोर मंडल, नवल किशोर मंडल के पुत्र गौतम कुमार, नवल किशोर मंडल की पत्नी चंद्रावती देवी, राजाराम मंडल के पुत्र मनोज मंडल, साहेब मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार, टेंपो चालक चंदन मंडल है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को दिया. 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच कर व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए […]

Noimg

मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में बार-बार हो रही चोरी की घटना || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

नारायणपुर : मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में बार-बार चोरी की घटना हो रही है . मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी जाती रही है लेकिन चोर पुलिसिया गिरफ्त से बाहर हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों ने मुझे छह जुलाई को विद्यालय में चोरी की घटना की जानकारी दी उस समय वो ट्रेनिंग में थे.इस दौरान विद्यालय के शिक्षक भानु भास्कर को प्रभार दिया गया था. मामले में भानु भास्कर ने भवानीपुर थाना में अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था. भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.इधर नवटोलिया गांव के राजीव कुमार झा ने मारपीट का आरोप लगा गांव के […]

Noimg

बिहपुर के 99 वर्षीय विरेंद्र प्रसाद साह का निधन || GS NEWS

दुखदनवगछियानिधनबिहपुरAMBA0

बिहपुर : गुरुवार की शाम बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरियो गांव के निवासी 99 वर्षीय विरेंद्र प्रसाद साह का निधन हो गया। निधन की जानकारी होते ही विरेंद्र प्रसाद साह की पुत्री, भागलपुर मेयर डॉ. वसुन्धरा लाल अपने परिजनों के साथ हरियो पहुंची। मेयर ने पिता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेयर की मां समेत भाई सच्चिदानंद साह, प्रो. विवेकानंद साह और बड़ी बहन विद्योत्तमा देवी समेत अन्य परिजन भी मौजूद थे। भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, पूर्व उपमेयर डॉ. प्रीति शेखर, मृणाल शेखर और बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेयर डॉ. वसुन्धरा लाल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने दिवंगत के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महादेवपुर घाट पर उनका अंतिम […]

Noimg

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के तहत मिलेगा 51 लाख रुपए || GS NEWS

आपदानवगछियानिरीक्षणAMBA0

नवगछिया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को 51 लाख रुपए एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए से पुरस्कृत कर सम्मानित करने हेतु सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार संस्थापित किया गया है। यह पुरस्कार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी 2025 को प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित संस्था एवं व्यक्ति 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन अपने कार्यों का विवरण देते हुए https://awards.gov.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण भी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। AMBA

Noimg

सुरक्षा अधिकारी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के नियोजन हेतु 25 जुलाई को लगेगा कैंप || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया। नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर द्वारा बताया गया है कि आगामी 25 जुलाई के पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर के कार्यालय परिसर में सुरक्षा अधिकारी के 150 पद एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 100 पद के लिए नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा। 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के स्नातक डिग्री धारी आवेदक इसमें भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। दोनों पदों के लिए अन्य भत्ता सहित मासिक वेतन 27500 रुपए बताया गया है। AMBA

Noimg

सावधान खतरनाक है मधुरापुर का गंगा जहाज घाट || GS NEWS

आपदाकोसीगंगाघटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

नारायणपुर – आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गंगा में बढ़ते जलस्तर से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है. जी हां हम बात कर रहे है. मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट का. यहां खासतौर पर श्रावण के महीने में गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करते है. स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच – आठ मीटर की दूरी पर गहराई है. लोग सावधानी से स्नान नहीं करेंगें या लापरवाही बरतेंगें तो डूबने की संभावना अधिक होगी. बता दें कि यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के रविवार की रात्रि लगभग दस […]

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया जिला में सदस्यता को लेकर कार्यशाला का आयोजन || GS NEWS

आयोजनउद्घाटननवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया जिला इकाई द्वारा आगमी सदस्यता अभियान को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री हैप्पी आनंद भारद्वाज , राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव, SFS प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया इत्यादि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत के द्वारा सदस्यता अभियान 22 जुलाई से 20 अगस्त तक चलाया जाएगा ।सदस्यता अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा।सबसे पहले चरण में स्कूली सदस्यता 22 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।इस सदस्यता में नवगछिया के सात प्रखंड के हाई स्कूल और 10+2 स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को […]