Tag Archives: naugachia

Noimg

रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी आज पहुँचे नवगछिया || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाAMBA0

शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया में 9 बजे 12 बजे तक होगा कार्यक्रम नवगछिया : वानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी 25 जुलाई गुरुवार को सुबह शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया पहुंचेंगे. जहां 9 बजे 12 बजे कार्यक्रम होगा.इसके बाद फिर जवाहर प्लस टू विद्यालय समसपुर महेशखुट जायेंगे. जहां संध्या पांच से आठ बजे तक कार्यक्रम होगा. उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर मदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य महाराज के सानिध्य में उनका कार्यक्रम दोनों जगहों पर आयोजित किया गया है. रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी के साथ दो दर्जन से ज्यादा संत आए हुए हैं. पूरे कार्यक्रम का संयोजन और संचालन रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज कर रहे हैं. उन्हीं के विशेष आग्रह है […]

Noimg

डॉ० श्रवण शास्त्री की याद में शोकसभा आयोजित – ब्राह्मण महासंघ || GS NEWS

आयोजनदुखदनवगछियाAMBA0

नवगछिया: नगर परिषद क्षेत्र स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से प्रखर पुराण वाचक, भजन सम्राट एवं वेद विभाग के सहायक प्रध्यापक विद्यावाचस्पति प्रो० डॉ० सत्यवान कुमार उर्फ श्रवण जी शास्त्री के आकस्मिक निधन को लेकर शोक सभा आयोजित की गई। मालूम हो कि विद्वानों का कहना है कि बीते 18 जुलाई को उनके निधन से बिहार राज्य के लिए पुराण वाचक को लेकर एक अपूरणीय क्षति हुई है। इसी क्रम में संघ की ओर से शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया। सबों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य शक्ति प्रदान करने की […]

Noimg

कोमल प्रथम,अमोली द्वितीय तो लक्ष्मी तीसरे स्थान पर || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिनवगछियास्वास्थ्यAMBA0

इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय रूगंटा बालिका नवगछिया में स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित नवगछिया: अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के तत्वाधान में इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय रूगंटा बालिका नवगछिया में स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कोमल कुमारी, द्वितीय पुरस्कार अमोली कुमारी, और तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी कापरी को दिया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में उन्नती कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, करिश्मा कुमारी ने द्वितीय स्थान और अल्का कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनामिका कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सृष्टि कुमारी, और तृतीय पुरस्कार संजना कुमारी को दिया गया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी विजेताओं को शील्ड प्रदान […]

Noimg

शहीद पुत्र के शव पर दहाड़ मारकर रोयी माँ दुलारी देवी || GS NEWS

उपलब्धिदुखदनवगछियापुलिसAMBA0

हिमांचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकी से लोहा लेने के दौरान वीरगति को हुए प्राप्त नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा प्रखंड के के शहीद आर्मी के जवान सुमन कुमार का शव तिरंगा में लिपटा हुआ पैत्रृक आवास सहोड़ा पहुंचा. आर्मी जवान हिमाचल प्रदेशन में 21 जुलाई को ड्युटी के दौरान शहीद हुए थे. बीते दिन 21जुलाई को हिमांचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकी से लोहा लेने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए. इस संबंध में शहीद आर्मी जवान के भाई पवन कुमार यादव ने बताया कि सुमन कुमार आठ मई वर्ष 2019 को गोवा में आर्मी जवान तकनिशियन सिगलन कोर में भर्ती हुए थे. हाईस्कूल चापर हाट से मैट्रिक की परीक्षा पास किया था. इंटर व […]

Noimg

हाईस्कूल साहूपरवत्ता के लिए घर से निकला छात्र हुआ लापता || GS NEWS

घटनादुखदनवगछियापरबत्ताAMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के हाईस्कूल साहूपरवत्ता के लिए घर से निकला छात्र लापता हो गया. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी चंदन कुमार साह की पत्नी पूनम कुमारी ने इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पूनम कुमार ने पुलिस को बताई कि मेरा लड़का सत्यम कुमार घर से हाईस्कूल साहू परवत्ता वर्ग 10 में पढ़ता है. उसका मासिक परीक्ष चल रहा है. वह लापता हो गया. वह अपने दोस्त सौरव कुमार के साथ साइकिल पर बैठकर 23 जुलाई को स्कूल गया था. जब स्कूल का समय साढ़े तीन बजे खत्म हुआ तो सौरव कुमार साइकिल देने मेरे घर आया. हमने पूछा मेरा लड़का कहा है. तो उन्होंने बोला हमको कोई पता नहीं है. इतना […]

Noimg

युवक की चाकू से गोद व गला दबा कर हत्या || GS NEWS

अपराधइस्माईलपुर प्रखंडघटनानवगछियाAMBA0

मृत युवक परवत्ता दियारा बोतल टोला के अरुण मंडल का पुत्र सुमन कुमार उर्फ डीजला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना घोरकोहिया बहियार में युवक की चाकू से गोद व गला दबा कर हत्या कर दी गयी. बहियार में शव की सूचना स्थानीय लोगों ने इस्माइलपुर थाना की पुलिस को दी. इस्माइलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. मृत युवक परवत्ता थाना साहू परवत्ता दियारा बोतल टोला के अरुण मंडल का पुत्र सुमन कुमार उर्फ डीजला (17) है. परवत्ता थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक के शरीर पर चाकू से गोदने व गमछा से गला दबाने का निशान है. पिता अरुण मंडल ने बताया कि सुमन […]