Tag Archives: naugachia

Noimg

सरपंच ने महादेवपुर गंगा घाट पर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही को लेकर आयुक्त को दिया आवेदन || GS NEWS

खरीकगंगागोपालपुरजामनवगछियाAMBA0

महादेवपुर गंगा घाट पर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की अपील की नवगछिया। भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा अनुमंडल, प्रखंड व अंचल अधिकारियों को श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओ को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिया गया है। श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए हर तरह से व्यवस्थित रहने को कहा गया है बावजूद इसके डीएम के इस आदेश को ख़रीक अंचलाधिकारी अव्हेलना कर रहे हैं। जिसका खामियाजा महादेवपुर गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। मामले को लेकर राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल ने भागलपुर आयुक्त को लिखित आवेदन देकर महादेवपुर गंगा घाट की कुव्यवस्था से अवगत कराया है। आवेदन में लिखा है कि खरीक अंचल के द्वारा 11 जुलाई 2024 को […]

Noimg

कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से 10 किलो गांजा के साथ कारोबारी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधउपलब्धिगोपालपुरतस्करीनवगछियाAMBA0

गाँजा की अनुमानित कीमत 70-80 हजार रुपये नवगछिया। बिहपुर रेल जीआरपी ने मंगलवार सुबह बिहपुर रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म संख्या 2 पर 03248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से एक बैग में भरे दस किलो गांजा के साथ एक गाजा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के जुरीमौजी निवासी रोहित कुमार पिता बिनोद यादव बताया गया। रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन पर स्कॉट पार्टी को एक काले रंग की पिठु बैग को देखकर आशंका होने पर उक्त बैग की तलाशी ली गई जहां करीब दस किलो गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही कारोबारी युवक पुलिस को देख भागने का प्रयत्न किया लेकिन उसे हिरासत में ले लिया गया। […]

Noimg

तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल टहल रहे युवक को मारा धक्का, मायागंज रेफर || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियासड़क दुर्घटनाAMBA0

घटना के बाद भागने के चक्कर मे कार बिजली के खंभे से टकराया, दस फिट गड्ढे में पलटा कार पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, मायागंज रेफर, चालक फरार, कार जप्त नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की मिराचक 14 नम्बर सड़क पर सोमवार रात तेज रफ्तार अनियंत्रित उजले रंग की हौंडा सिटी कार संख्या बीआर 09 एम 3561 ने सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में मिल्की मिराचक निवासी मो चमन पिता मो कलीम उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे बिहपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूबे दो युवक में एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी || GS NEWS

उपलब्धिखरीकगंगाघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। सावन की पहली सोमवारी पर ख़रीक के महादेवपुर गंगा घाट पर जल भरने आए दो युवक गंगा में डूब गया था। मृतक पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बहुती निवासी सौरव कुमार पिता कुलदीप शर्मा और मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी कुंदन कुमार 20 वर्ष शामिल है। सोमवार देर शाम तक दोनो के शव की तलासी नही हो पाई थी। वही मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे सौरव कुमार का शव महादेवपुर गंगा घाट के समीप ही बरामद किया गया। परबत्ता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। वही मृतक कुंदन का शव घटना के दूसरे दिन भी बरामद नही हो सका। घटना के बाद से ही मृतक़ के […]

Noimg

अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक के साथ भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय के लिपिक द्वारा मारपीट || GS NEWS

अपराधगोपालपुरघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक के साथ भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय नवगछिया के लिपिक दिवाकर प्रसाद सिंह द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक राजीव नयन चौधरी ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. बताया गया कि 23 जुलाई को पूर्वाहन 10.45 बजे दिवाकर प्रसाद सिंह, लिपिक, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय नवगछिया मेरे कार्यालय कक्ष में आये और बोलने लगे कि आपके कारण ही हम मूल वेतन पर रिवर्ट हुए थे . आपका यह अंतिम समय और अंतिम पदस्थापन होगा . मेरे द्वारा उसके अक्रामकता को देखकर जब उन्हें अपने कक्ष से बाहर निकलने और अपनी समस्या को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखने के लिए बोले तो […]

Noimg

30 घंटे के बाद भी नहीं मिला शव तो परिजनों ने किया सड़क जाम || GS NEWS

गंगाघटनाजामनवगछियाAMBA0

पूर्णिया जिला के रुपौली थाना के विहुती निवासी युवक की सोमवार की सुबह डूबकर हुई थी मौत नवगछिया : एसडीआएफ टीम के द्वारा डूबे युवक की गंगा में तलाश की मांग को लेकर परिजनों ने मंगलवार को जाह्नवी चौक के पास रोड जाम कर दिया. जाम करते ही विक्रमशिला पुल सहित दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. शव मिलने के बाद जाम खत्म किया गया. ज्ञातव्य हो कि पूर्णिया जिला के रुपौली थाना के विहुती निवासी कुलदीप शर्मा का पुत्र सौरभ कुमार सावन की पहली सोमवारी को महादेवपुर घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान डूब गया था. उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी. इससे आक्रोशित परिजन जाह्नवी चौक को जाम कर दिया. लगभग […]

Noimg

पांच खिलाड़ी नें जीता पदक || GS NEWS

आयोजनउपलब्धिखेल खिलाड़ीनवगछियाबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया : बेगूसराय में 21 व 22 जुलाई को संपन्न हुई बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगता में नवगछिया के पांच खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीता. इस पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संरक्षक आरपी राकेश, महासचिव घनश्याम प्रसाद, सावित्री पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामकुमार साहू, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, कोच मोनी कुमारी, अमित कुमार, धर्मचंद भगत, मुकेश कुमार, मो नाजिम, कैरम सचिव संजय कुमार सिंह, प्रमोद शर्मा, क्रिकेट सचिव राजेश कुमार राजू, महिला क्रिकेट सचिव कंचन सिंह, मुकेश राणा प्रमोद शर्मा अनुराग शाह, खेल संघ के अशोक सिंह, अखिलेश पांडे, अमित पांडे आदि ने बधाई दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. पदक जीतने वालों में आदित्य कुमार, आराध्या सिंह, रितु प्रिया, शिवम कुमार सिंह और […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान बाइस वर्षीय युवक डूबा, शव की तलाश जारी || GS NEWS

आपदाखरीकगंगाघटनादुखदनवगछियाAMBA0

नवगछिया: सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर जल भरने पहुंचे पांच श्रद्धालुओं की स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। नारायणपुर जहाज घाट पर डूबने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे साथियों के साथ जल भरने आए पूर्णिया के 22 वर्षीय सौरभ कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बेहूदी चौसा निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही खरीक सीओ और परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की, लेकिन खबर […]