Tag Archives: naugachia

Noimg

सावन की पहली सोमवारी पर तिनटंगा जहाज घाट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी || GS NEWS

गंगानवगछियाबोल बमAMBA0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत करारी तिनटंगा जहाज गंगा घाट पर सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। आसपास के श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई जिलों के श्रद्धालु भी गंगा तट पर पहुंचे थे। कई श्रद्धालु सुबह से गंगाजल भरकर बृजलेश्वर धाम और अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे थे। तिनटंगा घाट के कुंदन महंत ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से गोताखोरों की व्यवस्था की मांग की है, क्योंकि पिछले दो दिनों में लगभग आधा दर्जन लोगों को डूबने से बचाया गया है। AMBA

Noimg

सनकी बंदर के काटने से कई घायल, वन विभाग की टीम पहुंचकर बंदर को पकड़ा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस || GS NEWS

आपदागोपालपुरघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में दो दिनों से सनकी बंदर ने आतंक मचा रखा है। रविवार की शाम से रात 1:00 बजे तक इस बंदर ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। देर रात घरों में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया, जहां सभी का उपचार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को रेबीज सुई और आवश्यक दवाइयाँ देकर उपचार किया गया। इस घटना में इंदू देवी, रोहित कुमार, अनु कुमारी, कंचन कुमारी, रीना पांडे, श्यामदेव […]

Noimg

नवोदय में दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आरंभ || GS NEWS

उद्घाटननवगछियाबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सोमवार को विधिवत दो दिवसीय संकुल स्तरीय कबड्डी, योगा एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता, नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी, बीपीआरओ बिहपुर काजल कुमारी, पीटीसी सदस्य महेंद्र प्र सिंह, प्राचार्य रोशन लाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण से शुभारम्भ की गई। संकुल स्तरीय कबड्डी, योगा एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता 17 जिलों से कटिहार संकुल के 179 प्रतिभागियों के बीच खेली जा रही है। मुख्य अतिथि खुशबू कुमारी ने कहा, खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। विद्यालय के मैदान में खेल के प्रति बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों के अंदर छुपी खेल […]

Noimg

नशे में हंगामा कर रहे युवक के जेब से चार जिंदा पिस्टल की ग़ोली बरामद || GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियापुलिसबिहपुरAMBA0

नवगछिया। बिहपुर एएलटीएफ सिकंदर कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर थाना क्षेत्र के कबुतरा स्थान के समीप छापेमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। इस बाबत एएलटीएफ प्रभारी सिकंदर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ स्थानीय निवासी अखिलेश कुमार है जो अक्सर शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा करता है। वही उसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब से चार जिंदा पिस्टल की गोली भी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियूक्त को झंडापुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। अभियूक्त के विरुद्ध मामले को लेकर झंडापुर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। AMBA

Noimg

पत्नी से झगड़ा कर युवक ने बाबा बिसुराउत सेतु से कोसी नदी में लगाई छलांग || GS NEWS

कोसीघटनादुखदनवगछियामामूली विवादAMBA0

नवगछिया : पत्नी से झगड़ा कर युवक ने बाबा बिसुराउत सेतु पर से कोसी नदी में छलांग लगा दी. बताया गया कि पूर्णिया जिला के रूपौली थाना मोहनपुर निवासी सिंकदर मंडल के पुत्र पवन कुमार मंडल ने पत्नी से झगड़ा कर बाबा बिसुराउत सेतु पर पाया नंबर चार से कोसी नदी में छलांग लगा दी. पुलिस ने पाया नंबर चार के पास से मोटरसाइकिल व चप्पल बरामद किया है. कदवा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को सूचना दिया. पवन कुमार मंडल की पत्नी ने बताया कि वह बाइक लेकर घर से निकल रहा था तो उससे पूछा कि कहां जा रहे हैं. उन्होेंने बताया था कि बाजार जा रहे है. इस संबंध में कदवा थाना की पुलिस […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर मधेपुरा पुरैनी बाजार का युवक डूबा, लापता || GS NEWS

गंगाघटनादुखदनवगछियाAMBA0

नवगछिया : सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया के महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी 20 वर्षीय कुंदन कुमार डूब गये. एनडीआरफ की टीम द्वारा लगातार उसकी खोज की जा रही है. अभी तक पता नहीं चल सका है. बताया गया कि पांच बाइक पर 10 दोस्त आये थे. सभी महादेवपुर घाट से जल लेकर मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर को जल चढ़ाते. इसी दौरान नहाने के क्रम में कुंदन कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया. परिवार वालों को फोन कर दिया गया है. लापता कुंदन तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके पिता ओम प्रकाश साह की पूर्व में ही मौत हो गई है. कुंदन मजदूरी कर और […]

Noimg

सात सूत्रीय मांग को लेकर अभाविप का अनशन चौथे दिन समाप्त || GS NEWS

उपलब्धिधरना प्रदर्शननवगछियाशिक्षाAMBA0

नवगछिया : सात सूत्रीय मांग को लेकर अभाविप का अनशन चौथे दिन समाप्त हुआ. अभाविप के सात सूत्रीय मांग में नवगछिया के सभी कॉलेज के छात्रावास चालू करने, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई, जीबी कालेज की चाहरदीवारी का पुनर्निर्माण, महिला कॉलेज के मैदान खेलने लायक हो सहित अन्य मांगों को लेकर महिला कॉलेज के मुख्य गेट पर अनशन पर बैठे हुए थे. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू, प्रोक्टर, रजिस्टार, कॉलेज इंस्पेक्टर, विश्वविद्यालय इंजीनियर के वार्ता के साथ अनशन पर बैठे कार्यकर्ता को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया गया । अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि महिला कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा लिखित दिया गया कि हमारी सात सूत्रीय मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिए गए निर्धारित […]

Noimg

नवगछिया नया टोला के तीनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का दिया चेक || GS NEWS

उपलब्धिगंगाघटनानवगछियाAMBA0

घटना के महज 20 घंटे के अंदर नवगछिया सीओ द्वारा सौंपा गया चेक नवगछिया नगर परिषद के नया टोला के तीन युवक की नारायणपुर गंगा घाट पर डूबने से मौत हो गई । वहीं घटना के महज 20 घंटे में तीनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक नवगछिया सीओ द्वारा सौंपा गया। यह चेक थानाध्यक्ष नवगछिया, नगर परिषद नवगछिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव और पार्षद मुन्ना भगत द्वारा प्रदान किया गया। मौके पर सभी ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। बताते चले की तीन युवक नवगछिया अंचल के थे जिन्हें नवगछिया अंचलाधिकारी द्वारा चेक दिया गया वहीं चौथा युवक खरीक अंचल क्षेत्र का है जिसे खरीक के अंचलाधिकारी द्वारा दिया जाएगा। AMBA