Tag Archives: naugachia

Noimg

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया कार्यालय का रुंगटा सत्संग भवन रोड में हुआ उद्घाटन || GS NEWS

उद्घाटनगोपालपुरनवगछियानिर्माणAMBA0

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया कार्यालय का उद्घाटन रुंगटा सत्संग भवन रोड स्थित डॉक्टर बीएल चौधरी के बगल में स्वर्गीय बद्री भुड़ोलिया के पुत्र अमर भुड़ोलिया के मकान में हुआ। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान की कथा पूजन हुई व मौके पर सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष रवि सराफ, सचिव वरुण केजरीवाल, उप सचिव संदीप चिरानिया, उपाध्यक्ष रुपेश रुंगटा, गोविंद केडिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, संतोष यादुका, शंभू रुंगटा, मनोज चौधरी, मनोज अग्रवाल, अनिल केजरीवाल, पंकज सराफ, राकेश चिरानिया, मनोज शर्मा, कमल टिंबरेवाल, मोनू गुप्ता, सज्जन शर्मा, गोरी सराफ, और महिला सदस्यों में रिम्पा केडिया, रिंकी शर्मा, वीणा सराफ, पूजा रूंगटा, बविता केडिया, स्वरूपा केजरीवाल, प्रिती चिरानियाँ सहित अन्य उपस्थित थे। AMBA

Noimg

दबंगों ने घर मे घुस कर की मारपीट, महिला का सिर फोड़ा, || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरमारपीटAMBA0

बिहपुर थाना में दिया आवेंदन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर वार्ड संख्या 9 निवासी कुमारी ज्योति पति भानु कुमार साह ने बुधवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर मारपीट का केस दर्ज करायी है। आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि मेरे पति भानु साह ने 16 जुलाई को गांव में ही टेंट लगाने का काम लिया था। जहां मजदूरों को काम मे लगाकर घर आ गया। घर मे वह स्नान करने लगा। वही रात आठ बजे प्रीतम शर्मा पिता शोभी शर्मा, अखिलेश शर्मा पिता स्व प्रभु शर्मा, शोभी शर्मा पिता स्व सरयुग शर्मा अपने हाथों में पिस्टल, लोहे का रॉड एवं हसुआ लेकर मेरे घर पर आया और गाली गलौज करते हुए मेरे पति को पुकारा। मैं किचन […]

Noimg

सांप से बचाव के लिए आयोजित की गई जागरूकता कार्यक्रम || GS NEWS

आयोजननवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया। बुधवार को नवगछिया वार्ड 23 में सांप से बचाव के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बीएसएफ के जवान दिलीप कुमार ने सांपों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दिलीप कुमार ने बताया कि सर्प का इस पृथ्वी पर रहना पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए सर्प को मारना नहीं चाहिए बल्कि इससे बचाव के लिए अपने घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए। घरों की सफाई फिनाइल से करनी चाहिए। बारिश के मौसम में सांप के घर में घुसने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उन लोगों को अधिक सतर्क रहना चाहिए जिनका घर ग्राउंड फ्लोर, पहली मंजिल, नदी, नाले, तालाब, खेत आदि के आसपास होता है। इस जागरूकता […]

Noimg

बस चालकों से अवैध वसूली के आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियापरबत्ताAMBA0

नवगछिया। विगत 16 जुलाई को जिला बेगूसराय के पठसारा नावकोठी निवासी अजित कुमार पिता रामानंद सिंह द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि भागलपुर से बेगूसराय चलने वाली बस (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 09 पीए 8165, बीआर 09 आर 6809 और बीआर 09 ए 1033) को परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर चौक के समीप शिवम कुमार पिता कबूतरी यादव और उनके साथियों द्वारा बस कंडक्टर से हथियार का भय दिखाकर अवैध वसूली की जाती है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 122/24 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। वहीं परबत्ता थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियुक्त शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मी शिवम कुमार ने अपने […]

Noimg

मुहर्रम संपन्न, देर रात ताजिया व अखाड़ा कर्बला मैदान पहुंचे || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियापर्व त्यौहारबिहपुरAMBA0

बिहपुर – सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मुस्लिम भाइयों ने पारंपरिक अस्त्रों से खेल का प्रदर्शन किया. मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीं हजरत अली कोनेन खां फरीदी सदर मो. इरफान आलम ,उप प्रमुख एनामुल हक अहमद मतवाला,मो. इमरान मो. जावेद, मो. यूसुफ आलम, मो. अशरफ कासिम, मो.वाजिद मो. जुल्फिकार, मो. मुस्तकीम आलम, मो.गजनवी सहित सभी अखाड़ों में खलीफा बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, दारोगा धर्मवीर कुमार सहित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी सक्रिय रहे । AMBA

Noimg

खरीक में निकाला गया ताजिया के साथ निशान जुलुस || GS NEWS

UncategorizedAMBA0

युवाओं ने जमकर दिखाए करतब नवगछिया खरीक प्रखण्ड में बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर ताजिया के साथ निशान जुलुस निकाला. प्रखंड के मिरजाफरी, ध्रुबगंज, नागरटोला, खरीक बाजार, पूर्वी व पश्चिमी घरारी, कड़हरू समेत विभिन्न गाँवों से मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भव्य जुलुस निकाला गया. युवाओं के हाथों में लहरता निशान ने जुलुस की शोभा और दुगुनी कर दी. जुलुस में शामिल युवाओं की टीम ने जगह-जगह खेल-प्रदर्शन करते हुए खरीक बाजार स्थित गोल चौक पहुँचा. सभी जुलुस का एक-दुसरे से मिलान हुआ इसके बाद बारी-बारी से सभी जुलुस अपने-अपने गाँव-गाँव लौटे. देर शाम पहलाम के लिए पुनः गाँव से जुलुस निकालकर गोल चौक पहुँचे. जहाँ देर रात तक पहलाम का सिलसिला जारी था. विधि-व्यवस्था को बनाएं रखने के […]

Noimg

बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का बेगूसराय में 21 और 22 को होगा आयोजन || GS NEWS

आयोजनखेल कूदनवगछियाबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया – बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बेगूसराय में 21 और 22 जुलाई को होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ ने सूची जारी कर दी गई है. जिला महासचिव घनश्याम बताया कि जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आधार पर एवं बिहार ताइक्वांडो संघ के नियमो के तहत खिलाड़ियों का चयन किया गया है. खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-सब जूनियर वर्ग में देवा श्री हरिओम कुमार, हिमांशु कुमार, आदित्य कुमार कैडेट वर्ग में आराध्या सिंह, रितु प्रिया, इशू कुमार, जयंत राय, शिवम कुमार जूनियर वर्ग में मीनाक्षी कुमारी सीनियर वर्ग में जीनी खातून. AMBA

Noimg

पतंजलि कंपनी का सेल्समैन बता हथियार का भय दिखाकर लाखों के जेवरात लेकर दो अज्ञात अपराधी फरार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाबिहपुरAMBA0

अज्ञात पर केस दर्ज नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कायस्थ टोला बिहपुर वार्ड संख्या 7 में बुधवार की दोपहर करीब 12:05 बजे दो अज्ञात युवकों ने खुद को पतंजलि कंपनी का सेल्समैन बताकर स्थानीय मनोज कुमार वर्मा पिता स्वर्गीय कार्तिक लाल घोष के घर के अंदर प्रवेश किया। उन्होंने जेवरात की सफाई करने की बात कहकर महिला के गले से सोने की चेन, अंगूठी, लॉकेट और चांदी का कड़ा लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घर में वृद्ध मनोज वर्मा के अलावा पत्नी, दो पुत्री और एक नाती मौजूद थे। तभी घर के पीछे के गेट पर खटखटाने की आवाज आई। जबतक घरवाले पूछते हुए गेट तक पहुंचे, तबतक दो युवक उनके घर के मुख्य गेट पर आकर […]

Noimg

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत || GS NEWS

train hadsaगोपालपुरघटनानवगछियानारायणपुरAMBA0

नवगछिया। कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी सम्पार से आगे बालाहा रेलवे ढ़ाला के समीप पोल संख्या 78/25 रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की संध्या अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से नगरपारा गांव के स्वर्गीय बुद्धन सिंह का पुत्र ललित कुमार 20 वर्ष का कटकर मौत हो गई। नगरपारा दक्षिण पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक गंगा स्नान के लिए निकला था। मृतक चार भाई व दो बहन में छोटा था। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मां लातो देवी समेत अन्य परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया […]