Tag Archives: naugachia

Noimg

सिंहकुंड गांव में कोसी नदी बरपा रही भीषण कहर || GS NEWS

आपदाकटावखरीकनवगछियाबाढ़AMBA0

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव में कोसी नदी भीषण कहर बरपा रही है. एक दर्जन से अधिक मकान कोसी नदी में समा गये. देखते ही देखते पक्का मकान कोसी में समा जा रहा है. कोसी के कहर का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्का मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर कोसी नदी में समा गया. तस्वीर देख लोग डरे सहमे हैं. बीते 20 दिनों से भीषण कटाव हो रहा है| कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते एक सप्ताह में आठ लोगों का घर नदी में समा गया. 15 लोगों का घर कोसी के मुहाने पर हैं, जो कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकता है. कटाव की रफ्तार को […]

Noimg

गंगा नदी में 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि || GS NEWS

What मौसमकोसीगंगानवगछियाबाढ़भागलपुरAMBA0

नवगछिया। गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। इस्माईलपुर-बिंद टोली में पिछले 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि गंगा नदी में हुई है। मंगलवार को गंगा नदी 28.32 मीटर पर बह रही है हालांकि चेतावनी स्तर 30.48 मीटर से 2.16 मीटर नीचे बह रही है हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर पिछले 12घंटे में 11 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है.मंगलवार को मदरौनी में कोसी नदी 27.95 मीटर पर बह रही है जो कि चेतावनी के स्तर 30.48 मीटर से 2.53 मीटर नीचे बह रही है .फिलहाल मदरौनी में स्थिति सामान्य होने की जानकारी नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय से मिली है। AMBA

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया अपना 76 वा स्थापना दिवस || GS NEWS

Environmentउपलब्धिगोपालपुरनवगछियाभागलपुरस्थापना दिवसAMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने 76 वें स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया। नवगछिया नगर इकाई द्वारा झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रो. अमरेंद्र सिंह थे। बिहार प्रांत के राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि ABVP की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी और तब से यह संगठन राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के कार्य में जुटा है। कार्यक्रम में SFS प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि ABVP युवाओं की आवाज है और यह संगठन युवाओं के लिए काम करता है। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील, और एकता के मूल मंत्र पर चलने वाला संगठन है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जब […]

Noimg

बिहपुर भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबैठकभागलपुरराजनीतिAMBA0

नवगछिया। बिहपुर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को बिहपुर के विकास में मीडिया कर्मियों की भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। सेमिनार में उपस्थित मीडियाकर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें डायरी, कलम, पेंसिल और अंग वस्त्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में विधायक ई कुमार शैलेंद्र, भाजपा के दिनेश यादव, कार्यालय प्रभारी परमानंद मंडल, मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सेमिनार में पत्रकार मिथलेश कुमार, लवकुश सिंह, बसंत कुमार, चंदन कुमार, और रविन्द्र नाथ ने सक्रिय भागीदारी की। सेमिनार के दौरान, वक्ताओं ने बिहपुर के विकास और मीडिया की भूमिका पर चर्चा की। विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने […]

नोनिया पट्टी वार्ड 26 में हुड़दंग रोकनें के लिए नवगछिया एसपी से लगाई गुहार || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया नगर परिषद के कुम्हार पट्टी और नोनिया पट्टी, वार्ड नंबर 26 में खुलेआम शराब और स्मैक की बिक्री की समस्या के चलते स्थानीय निवासियों ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक से पुलिस बल की तैनाती की अपील की है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नोनिया पट्टी में कुछ असामाजिक तत्व प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक शराब और स्मैक का सेवन कर हंगामा, गाली-गलौज, छिनतई और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस कारण मोहल्ले के आमजन काफी परेशान हैं और लड़कियों को भी संध्या के बाद बाहर निकलने में डर लगता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये असामाजिक तत्व कई बार पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर चुके हैं, जिससे उनका मनोबल और बढ़ जाता […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियापुलिसभागलपुरAMBA0

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया है। यह सम्मान समारोह 23 बिहार बटालियन भागलपुर में कर्नल पी. के. चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी. पी. सिंह, सहायक संजय चिरानिया, निशिष कुमार और 23 बिहार बटालियन भागलपुर के सभी रैंक सूबेदार भीम बहादुर, सूबेदार राम बहादुर छत्री, सूबेदार तारा बहादुर अली, नायब सूबेदार जसवीर सिंह, बीएचएम वलेर सिंह मौजूद थे। समारोह में बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष […]