Tag Archives: naugachia

Noimg

नवगछिया: आरओबी निर्माण और बारिश से अस्पताल और बाजार जाने वाली सड़कें खतरनाक || GS NEWS

घटनानगर निगमनवगछियानिर्माणबाढ़बिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया: बरसात के दिनों में और आरओबी (रेल ओवरब्रिज) के चल रहे निर्माण के कारण नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल और बाजार जाने वाली सड़क खतरनाक हो गई है। हरनाथचक के समीप सड़क पर वर्षा का पानी भर जाने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को पानी भरे गड्ढे में फंसकर एक टोटो पलट गया, जिसमें सवार लोगों को चोटें आईं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि टोटो, बाइक और साइकिल सवार गड्ढों और फिसलन का शिकार हो रहे हैं। मकनपुर चौक एनएच 31 से नवगछिया बाजार और अस्पताल जाने वाली सड़क की स्थिति गंभीर है, जिससे लोग काफी चिंतित हैं। इसे नवगछिया का लाइफ लाइन रोड भी कहा जाता है । स्थानीय प्रशासन से निवेदन […]

स्वामी विवेकानंद: एक युगद्रष्टा और भारत की आत्मा || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरAMBA0

स्वामी विवेकानंद, एक ऐसा नाम जो भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रतीक हैं। उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। बचपन का नाम नरेंद्रनाथ था, लेकिन अध्यात्म की राह में चलते हुए वे स्वामी विवेकानंद बने और पूरी दुनिया में भारत के अद्वैत वेदांत के संदेश को फैलाया। प्रारंभिक जीवन और शिक्षा विवेकानंद जी का बचपन अद्भुत प्रतिभा और ज्ञान से भरपूर था। उन्होंने अपने पिता से कानून और मां से आध्यात्मिकता का प्रभाव लिया। रामकृष्ण परमहंस के सान्निध्य में उन्होंने आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त की और अपने गुरु की शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। शिकागो का ऐतिहासिक भाषण 1893 में स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भाग लिया और अपने उद्घाटन […]

ढोलबज्जा सहित आसपास के गांवों में बिजली की स्थिति काफी खराब || GS NEWS

What मौसमढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरसमस्याAMBA0

भागलपुर जिले में जैसे ही मानसून ने दस्त दी, ढोलबज्जा सहित आसपास के गांवों में बिजली की स्थिति काफी खराब हो गयी. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बारिश होते ही बिजली कब आती है, कब चली जाती है इसका कोई पता ही नहीं चलता है. बारिश में दो-तीन दिन तक बिजली नहीं आती है. अभी लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार जाकर किसी दुकानदार को इनवर्टर पर चार्ज करने के लिए देता है| विकास रजक बताते हैं कि ढोलबज्जा पंचायत के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है. बिजली हल्की बारिश में दो-तीन दिन गायब रहती है. संतोष कुमार ठाकुर बताते हैं कि बिजली से हम लोग दुकान पर काम नहीं कर पाते हैं. […]

Noimg

नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन तक पहुंचने का रास्ता कीचड़मय || GS NEWS

अनुमंडल अस्पतालगोपालपुरनवगछियानिर्माणभागलपुरAMBA0

नवगछिया: अनुमंडल कार्यालय के नवनिर्मित भवन तक पहुंचने का संपर्क पथ कीचड़मय हो गया है। इस भवन में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय स्थित है। भवन तो बन गया है और सभी पदाधिकारी शिफ्ट हो गए हैं, किंतु वहां पहुंचने के लिए संपर्क पथ का निर्माण नहीं हुआ है। बारिश के कारण रास्ता कीचड़मय हो गया है, जिससे पदाधिकारियों, आम लोगों और वकीलों को काफी परेशानी हो रही है। अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद, विभाष प्रसाद सिंह, परमानंद साह, और किशोर झा ने अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है। AMBA

महज 48 घंटे के भीतर ख़रीक पुलिस ने अपहृता को किया बरामद || GS NEWS

उपलब्धिघटनानवगछियाबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत 30 जून को वादी के द्वारा ख़रीक थाना में लिखित आवेदन दिया गया कि सुबह करीब 4 बजे जब घर के लोग सोकर जगे तो वादी की नाबालिक पुत्री घर में नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि एक लड़का अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी करने की नीयत से भाग गया है। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या- 147/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वहीं, कांड दर्ज कर ख़रीक थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटे के अंदर इस कांड की अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान के […]

Noimg

सुफी संत हज़रत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हजरत सैयदना अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स शुरू || GS NEWS

उद्घाटननवगछियाबिहपुरAMBA0

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स ए पाक शुरू अकीदतमंदों ने चढाई चादर नवगछिया। बिहपुर खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया मे हर वर्ष की तरह बुधवार को सुफी संत धर्म गुरू हज़रत सैयदना मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हजरत अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक आगाज हो गया। खानका परिसर में कुरान खानी एवं मगरीब की नमाज के बाद खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खॉ फरीदी के हाथो खानकाही झंडा फहराया गया। खानकाही कब्बाली एवं शानदार जलसे का आयोजन देर रात तक जारी था। खानका, मजार शरीफ पर सज्जादानशी के हाथो चादर पोशी, गुलपोशी, फुलपोशी कर देश की तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी। अकीदतमंदों […]

नवगछिया में सीपीआर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

उद्घाटनउपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरAMBA0

सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में जीवन जागृति सोसायटी द्वारा दिया गया सीपीआर प्रशिक्षण नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा (आईपीएस) ने दीप प्रज्वलित कर किया। सीपीआर जीवन बचाने की महत्वपूर्ण तकनीक है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सीपीआर का ज्ञान देना और दुर्घटना के समय इसे लागू करने के लिए प्रशिक्षित करना था। जीवन जागृति सोसायटी की इस मुहिम में एसपी पूरण कुमार झा ने डॉ. अजय कुमार सिंह और टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सीपीआर का ज्ञान दुर्घटनाओं और हार्ट अटैक के दौरान जीवन बचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में फर्स्ट एड की जानकारी भी दी […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन रोड पर जाम की समस्या निपटाने के लिए बैठक, अतिक्रमण हटाने का निर्णय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया स्टेशन रोड पर जाम की समस्या को निपटाने के लिए असिस्टेंट कमांडर जीएस सलोनी के साथ स्टेशन परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, और आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार मौजूद थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी सूरत में स्टेशन रोड पर सब्जी की दुकान और ठेला नहीं लगाया जाएगा। सब्जी दुकान और ठेला रोड के किनारे तीन फीट की दूरी पर लगाए जाएंगे। बैठक के निर्णय के बाद रोड पर से अतिक्रमण को हटाया गया। सब्जी बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने रोड पर सब्जी की दुकान और ठेला लगाया तो उन पर […]

Noimg

नवगछिया पुलिस जिला के सभी थाना परिसर ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानिर्माणबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस जिला के सभी थाना परिसरों में सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम जनता ने भाग लिया। बिहपुर रेल थाना में जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर और झंडापुर थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार के संयोजन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और आम जनता को नए प्रभावी कानून और धाराओं के प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बिहपुर थाना में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी मुख्यालय मनोज सुमन उपस्थित थे। उनके साथ महंत नवलकिशोर दास, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, मु. इरफान आलम, मुखिया मनोज लाल, अलख निरंजन पासवान, सरपंच अशोक गोस्वामी, अनि सुजीत […]