Tag Archives: naugachia

श्री कृष्ण राधा की लीलाओं से गूंज रहा मिल्की का गलियारा || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरAMBA0

पुनामा प्रताप नगर के मिल्की में रामधुनी का दूसरा दिन हुआ भव्य आयोजन मुखिया सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी पप्पू यादव सहित पूरे ग्रामीण द्वारा किया गया है उत्कृष्ट व्यवस्था नवगछिया : नवगछिया केपुनामा प्रताप नगर पंचायत अंतर्गत मिल्की ग्राम में एक्सचेंज ऑफिस के बगल में हो रहे 48 घंटे की रामधुनी मंगलवार को दूसरा दिन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ ग्रामवासियों ने राम जी के भजनों के साथ मनाया। इस भव्य आयोजन में मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव एवं सहयोगियों के द्वारा उत्तम व मनोरम व्यवस्था की गई। बताते चलें कि सोमवार को रामधुनी संकीर्तन कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन नवगछिया नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं गोपालपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रेमसागर उर्फ डबलू यादव द्वारा किया गया था। मंगलवार […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व पर की विशेष पूजा || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व के अवसर पर अपने महिला मित्रों के साथ गोपाल गौशाला में स्थित वट वृक्ष के पास जाकर पूजा की। वटसावित्री पूजा के दौरान, प्रीति कुमारी ने वट वृक्ष पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की। इसके बाद, उन्होंने घर आकर अपने पति समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव की पूजा की। इस धार्मिक अवसर पर प्रीति कुमारी और अन्य महिलाओं ने वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा की और प्रसाद चढ़ाया। महिलाओं ने बिना नमक खाए, पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखकर पूजा संपन्न की। यह पर्व पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है और नवगछिया में इसे बड़े ही […]

लोडेड देशी कट्टा, चौदह जिंदा गोलियां और विंडोलिया के साथ दो अपराधी गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया: नवगछिया पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की जब गोपालपुर थाना पुलिस ने तीनटंगा करारी बजरंगबली चौक के समीप दो अपराधियों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया था कि सभी फरार और वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर लगातार छापेमारी करें। गिरफ्तार अपराधियों का विवरण नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मंगलवार की देर रात करारी तीनटंगा बजरंगबली चौक के समीप दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस वाहन देखकर भागने का प्रयास करते देखा गया। पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान तीनटंगा करारी निवासी सौरव कुमार उर्फ सुरफा (पिता: अर्जुन यादव) और […]

Noimg

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण व पर्यावरण चर्चा का आयोजन || GS NEWS

EnvironmentparyavaranनवगछियाAMBA0

नवगछिया: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पार्वती वाटिका नवगछिया में बुधवार की सुबह लायन्स क्लब ऑफ़ नवगछिया टाउन एवं मारवाड़ी महिला जागृति शाखा के तत्वावधान में वृक्षारोपण सह पर्यावरण पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष दयाराम चौधरी और सम्मानित अतिथि जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की और संचालन महिला जागृति शाखा की उपाध्यक्ष चित्रा टिबरेवाल ने किया। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, महिला जागृति शाखा की पूर्व अध्यक्ष सपना शर्मा, सचिव नीतू चिरानियाँ, लायन प्रवीण केजरीवाल, लायन डॉ. बी एल चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन विनोद […]

Noimg

बिहपुर के भानु ने नीट परीक्षा में हासिल किए 662 अंक, क्षेत्र का बढ़ाया मान || GS NEWS

Parikshaनवगछियापरीक्षा परिणामबिहपुरAMBA0

नवगछिया: बिहपुर प्रखंड के मरवा पूरब पंचायत के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के पुत्र भानु कुमार ने नीट परीक्षा में कुल 720 में से 662 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। भानु ने 99.1397 पर्सेंटाइल के साथ आल इंडिया रैंक 19940 और कैटेगरी रैंक 8784 हासिल की है। भानु की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी मां अर्चना कुमारी, बहन उपासना कुमारी, चचेरे भाई शिक्षक आनंद कुमार, निखिल, अभिषेक और डेंजिल ने इसे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। पंचायत की मुखिया उषा निषाद और पंसस दारोगा प्रसाद सिंह ने भानु को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पूरे पंचायत के लिए गर्व […]

लीची बगान को लूटने की नीयत से फर्जी कागजात के आधार पर साजिश, आवेदक ने दर्ज कराई शिकायत ||GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया: बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी अशोक कुमार सिंह (पिता: स्वर्गीय चंद्रदेव सिंह) ने बुधवार को बिहपुर थाना में आवेदन देकर फर्जी कागजात के आधार पर लीची बगान को दूसरे के यहां बेचने की साजिश रचने के मामले में केस दर्ज कराया है। अशोक कुमार सिंह, जो वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं, ने बताया कि उनके पिता के नाम से बभनगामा पुवारी टोला में लीची का बगान है। इसका खाता नंबर 337 और खसरा 1807 कुल रकवा 92 डिसमिल है। इस जमीन का दाखिल खारिज और जमाबंदी उनके पिता स्वर्गीय चंद्रदेव सिंह के नाम से दर्ज है और इसका मालगुजारी भी जमा है। पिछले कई वर्षों से इस बगान की देखभाल और सुरक्षा का […]

नवगछिया थानाध्यक्ष द्वारा किया गया पौधरोपण || GS NEWS

Environmentनवगछिया नगर परिषदAMBA0

नवगछिया थाना में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है. वृक्षारोपण कार्यक्रम में थाने के अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया और स्थानीय समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण छोड़ सकें. इस अवसर पर एसआई संतोष कुमार शर्मा, पीएसआई आकंक्षा कुमारी, सहित थाना के सभी चौकीदार मौजूद रहे. AMBA

Noimg

विश्व पर्यावरण दिवस पर नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में पौधरोपण || GS NEWS

EnvironmentनवगछियाAMBA0

नवगछिया: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया परिसर में न्यायिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया। विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा परिसर में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल ने की। इस मौके पर मकंदपुर चौक पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण और इससे जुड़े अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव ने किया। इस कार्यक्रम में पीएलवी रहीमउद्दीन और हरिवंश झा ने सहयोग किया। अनुमंडल अस्पताल में भी पौधरोपण किया गया, जिसमें उपाधीक्षक डॉ. बी. दास, चिकित्सक ज्योत्सना झा, […]

Noimg

अवैध हथियार के साथ चार नाबालिक लड़कों का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस ||GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया: केला, कलाई और क्राइम से मशहूर नवगछिया पुलिस जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। बिहपुर थाना क्षेत्र में कम उम्र के युवकों द्वारा खिलौनों की तरह अपने हाथों में अवैध हथियार (देशी कट्टा और पिस्टल) लहराने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चार नाबालिग लड़के गांव की सड़कों पर खुलेआम अवैध हथियार (देशी कट्टा और पिस्टल) अपने हाथों में लेकर भोजपुरी गाने पर स्टेटस लगा रहे हैं। हालांकि, जीएस न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सूत्रों के अनुसार, हथियार लहराते चारों युवक बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडीह निवासी अंकुश यादव (पिता: फंटूश यादव), अंकेश यादव (पिता: पांडव यादव), दिलखुश यादव (पिता: जोगो यादव) और आलोक यादव […]