Tag Archives: naugachia

Noimg

अभाविप नवगछिया इकाई ने मनाया पर्यावरण दिवस, महिला कॉलेज प्रांगण में लगाया पौधा || GS NEWS

EnvironmentनवगछियाभागलपुरAMBA0

नवगछिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नवगछिया इकाई के महिला कॉलेज इकाई के द्वारा  पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी (स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) कार्यक्रम के तहत महिला कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने किया। कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया। कालेज मंत्री दीपा ने कहा, “हमारी धरती माता को रहने योग्य बनाए रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।” इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी, कॉलेज मंत्री दीपा, दीक्षा, रौशनी, निक्की, चंचल, और पुष्पा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व […]

Noimg

वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाAMBA0

नवगछिया :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज रामचिरैया के तहत कटिहार के गोगा बिल झील के निकट उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सूरापार ताल और लाही टोला काली मंदिर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बढ़ते तापमान और गर्म लहरों के कारण जीवन की कठिनाइयों को देखते हुए वृक्षों की भूमिका पर चर्चा की गई। बताया गया कि वृक्ष पर्यावरण और जैव विविधता के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि हम जिस परिवेश में रहते हैं, वह पर्यावरण है। अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तो हमारी सुरक्षा भी खतरे […]

Noimg

निर्जला व्रत वट सावित्री को लेकर बाजारों में महिलाओं की उमड़ी भीड़ || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाAMBA0

भागलपुर, 5 जून 2024 – वट सावित्री व्रत को लेकर भागलपुर के बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए इस व्रत को करती हैं। नई नवेली दुल्हनें भी अपने सुहाग की रक्षा और सुख-समृद्धि के लिए वट सावित्री का निर्जला व्रत रखती हैं। बाजारों में पंखा, दलिया, फल जैसे केला, अनार, नारंगी, लीची, आम आदि की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। कल 6 जून को वट सावित्री व्रत होने के कारण आज बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी चरम पर थी। महिलाओं ने पूजा के लिए आवश्यक सभी सामग्री जैसे दलिया, पंखा और अन्य सामग्रियां खरीदीं। एक दुकानदार ने बताया कि हर साल की तरह […]

मुखिया की हत्या करवाने के लिए 5 लाख में शूटर को किया गया था हायर: मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरAMBA0

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल के समीप मुखिया पर हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो शूटर समेत मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पीयूष कुमार ने पांच लाख रुपये में शूटर को हायर किया था। वह पारिवारिक और आपसी विवाद में बदला लेने के लिए बिहपुर के हरियो पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह की हत्या करवाना चाहता था। इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, और विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित की और इसकी जानकारी दी। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीयूष कुमार और मुखिया सच्चिदानंद सिंह के बीच कई सालों से आपसी विवाद चल रहा था। पीयूष […]

Noimg

आठ दिवसीय मंजूषा समर कैंप का हुआ समापन||GS NEWS

paintingनवगछियाशिक्षाAMBA0

नवगछिया के कुम्हार पट्टी स्थित एक विद्यालय में मंजूषा प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर, नवगछिया विकास समिति, और बिहुला विषहरी पूजा समरोह समिति के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय मंजूषा समर कैंप का समापन रविवार को हुआ। इस मंजूषा शिविर में राष्ट्रीय कलाकार अश्विनी आनंद और मंजूषा कलाकार खुशी श्री ने प्रशिक्षण दिया। माही यशपाल, पल्लवी कुमारी, अनुराग झा, और अनीष यादव ने बच्चों को पेंटिंग में सहयोग किया। प्रशिक्षण शिविर में 60 विद्यार्थियों ने भाग लेकर मंजूषा पेंटिंग की बारीकियों से अवगत हुए। मंजूषा समर कैंप में जवाहर नवोदय विद्यालय, रूगंटा बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, बाल भारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल, धर्मचंद्र शिशु संस्कार, एएसवी पब्लिक स्कूल, साउथ पाइंट, आदत्या मिशन स्कूल सहित मध्य विद्यालय भवानीपुर के छात्र-छात्राओं ने […]

Noimg

दंपति ने सालगिरह पर पहले लगाया पौधा, फिर स्टेशन पर लगाया प्याऊ: अशोक रिम्पा केडिया ने इस तरह मनाई अपनी शादी की सालगिरह

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

NAUGACHIA : नवगछिया की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था क्लीन एंड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए अनोखी पहल की। इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला में पौधारोपण किया गया और गायों को रोटी व गुड़ खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों के बीच मिठाई भी वितरित की गई। भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था ने नवगछिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्याऊ भी लगाया, जिससे यात्रियों को राहत मिली। इस महत्वपूर्ण आयोजन में संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम भुड़ोलिया, अशोक केडिया और उनकी पत्नी रिंपा केडिया, राकेश चिरानिया, अरुण मावडिया, श्रीधर शर्मा, रवि शाह, संतोष गुप्ता और सपना शर्मा समेत अन्य […]

Noimg

नवगछिया में Jockey शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरव्यापारManjusha Mishra0

नवगछिया के गौशाला रोड हाई स्कूल के सामने जॉकी के नए शोरूम का उद्घाटन हुआ है। इस नए शोरूम के संचालक अतुल ढांढनियाँ एवं अभिषेक ढांढनियाँ हैं। उद्घाटन समारोह में शोरूम के संचालकों के साथ-साथ नवगछिया के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी अजय कुमार रुंगटा, पवन सर्राफ, राम प्रकाश रुंगटा व अन्य ने भी हिस्सा लिया और शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। इस शोरूम में सैकड़ों रेंज के कलेक्शन उपलब्ध हैं, जिसमें इनरवियर और आउटवियर दोनों शामिल हैं। इनरवियर के विभिन्न प्रकार के कलेक्शन शोरूम में विशेष रूप से उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार चुनने में सुविधा होगी। मौके पर संचालक अतुल ढांढनियाँ एवं अभिषेक ढांढनियाँ ने बताया कि इस शोरूम का मुख्य उद्देश्य नवगछिया […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद नयाटोला वार्ड संख्या 8 में निवास करने वाले दो दर्जन से अधिक परिवारो को सड़क नही ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रास्ता व सड़क के लिए पंद्रह वर्षों से ग्रामीण कर रहे संघर्ष नवगछिया। बिहार सरकार बिहार वासियों की सुविधा व जरूरतों को देखते हुए सौ से अधिक आबादी वाले टोले व कस्बों तक सड़क बनाने की घोषणा कर रही है लेकिन भागलपुर जिले के नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या- 8 में वर्षों से आजतक सड़क व नाली नही बनना उनके घोषणाओं की पोल खोल रही है। नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला नवगछिया वार्ड संख्या – 8 में निवास करने वाले दर्जनों ग्रामीणों द्वारा एक अदद रास्ता व सड़क के लिए पिछले पंद्रह वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी से लेकर अनुमंडल व जिला के अधिकारियों को आवेंदन देकर वर्षों से व्याप्त रास्ते की समस्या के निदान का […]

नवगछिया में सिलाई प्रतियोगिता पुरुस्कार सह प्रोत्साहन समारोह का आयोजन आज, संध्या 4 बजे से कार्यक्रम होगा प्रारंभ || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरसमाज सेवाManjusha Mishra0

नवगछिया : नवगछिया के दिवंगत  वरीय अधिवक्ता रहें कौशल बाबू की स्मृति में आयोजित सिलाई प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन आज मंगलवार 21 मई को संध्या 4:00 बजे से हॉस्पिटल के गेट के समीप स्थित गिरजा तीर्थ में आयोजित होने जा रहा है । इस आयोजन के संबंध में आयोजक आयुष आनंद अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि यह आयोजन पुरस्कार वितरण उद्यमी और आजीविका दीदियों का सम्मान प्रोत्साहन भाषण का कार्यक्रम है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख राजा राम जी, राष्ट्रीय सेविका समिति जिला संघचलिका मीरा सिंह, राष्ट्रीय सेवा समिति शाशंकी, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरविंद जी के अलावे नवगछिया के व्यवसायी पवन सराफ, दयाराम […]

नवगछिया प्रखंड के कर्मियाें का बनेगा बायमैट्रिक हाजरी – वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड का वरीय उपसमाहर्ता कृष्ण मुरारी ने जांच किया. वरीय उपसमाहर्ता ने निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी कर्मियाें का बायमैट्रिक हाजरी सुबह दस बजे व शाम के पांच बजे बनाना है. हाजरी आने के बाद व जाने से पहले बनाना है. बीडीओ हाजरी बनाकर प्रतिदिन विकास शाखा को भेजेंगे. प्रखंड कार्यलय के सभी प्रधान साफ सफाई का ध्यान रखेंगे. संचिका का रख रखाव ठीक से करना है. पदाधिकारी व कर्मी सिटिंग एरेजमेंट ठीक से करें. सभी पदाधिकारी अपना नाम, पद, व कार्य के साथ मोबाइल नंबर दिवाल पर चिपकाना है. ताकि जनता को परेशानी नहीं हो. नवगछिया बीडीओ के द्वारा नवगछिया अंचल कार्यायल का निरीक्षण किया गया. सभी पंजीयों को देखा गया. कई कमियां पाई गई. केशबुक की […]