Tag Archives: naugachia

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में निर्देशक राम कुमार साहू नें किया झंडोत्तोलन, छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति नें मन मोहा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने झंडा तोलन कर बच्चों को संबोधित किया . मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू और सचिव कृष्ण कुमार साहू ,विद्यालय प्रसाशक सुमित कुमार साहू, प्राचार्य के.के. सिंह झंडोतोलन के समय उपस्थित थे । इस मौके पर स्कूल में देश भक्ति के अलावे कई तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया और साथ में दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल का आयोजन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । वही मौके पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे । Manjusha Mishra

पुलवामा हमला व राम मंदिर के झांकी के साथ हुआ ज्ञान वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम || GS NEWS

गणतंत्र दिवसगोपालपुरनवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

75 में गणतंत्र दिवस पर आवासीय ज्ञान वाटिका में शान से लहराया तिरंगा नवगछिया : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गोपालपुर प्रखण्ड के सिंघिया मकंदपुर के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंधिया मकन्दपुर (नवगछिया) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोरम दृश्य दिखा। राम सिया राम जैसे गीतों के धुन पर बच्चे जमकर थिरके। मौके पर रामायण की लघु एकांकी दिखाई गयी। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कंधो से मिलते हैं कंधे, मेरे प्यारे वतन जैसे गीतों पर रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा अष्टम के छात्रों ने वीर तान्हा जी के सिंघाद युद्ध का बेहतरीन नाट्य रुपांतरण किया। कक्षा सप्तम के छात्र- छात्राओं ने ‘हम पंछी उन मुक्त गगन के’ कविता का सुंदर लय-ताल में पाठ किया। सबसे अधिक विद्यालय के छात्राओं […]

नवगछिया के सिमरा में कल 26 जनवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, पांच दिन तक बहेगी भक्ति की रसधारा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में कल 26 जनवरी 2024 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 30 जनवरी 2024 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्यों नें तैयारी शुरू कर दी हैं । इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य कौशल जी वैदिक […]

Noimg

मात्र ₹31000 में बेटी की शादी वहीं जन्मदिन फ्री में.. लगन पर सजधज कर तैयार है नवगछिया का RN PALACE कॉलिंग ☎️ 6207280335

NH 31नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : मकर संक्रांति के साथ ही शहनाई बजनी शुरू हो गई है वहीं बिहार की सबसे लंबी सड़क एनएच 31 के नवगछिया मकनपुर चौक पर स्थित आरएन पैलेस भी शादी विवाह के लिए तैयार है । यानी अगर आप अपने बेटी या बेटे की शादी होटल धर्मशाला से करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है कि आप नवगछिया के मकनपुर चौक पर स्थित आरएन पैलेस में आकर अपनी बेटी की शादी का समारोह शानदार तरीके से कर सकते हैं और इसके लिए मात्र 31 हजार रुपए से ही व्यवस्था शुरू हो जा रही है । और तो और जन्मदिन पार्टी फ्री में कर सकते हैं सिर्फ खाने का खर्च लगेगा । वहीं इस बाबत आरएन पैलेस […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद के सभापति सहित सभी पार्षदों को मिला लैपटॉप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन के द्वारा सभापति सहित सभी पार्षदों को लैपटॉप दिया गया जिसका उपयोग नगर विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी में किया जाएगा । मौके पर सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव पार्षद सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य मुन्ना भगत, नागेश्वर सिंह, पार्षद अनूप भगत, सितारा खातून, विनोद सिंह, रवि कुमार मंडल, दीपक कुमार, बलराम कुमार, रवि कुमार, अभिनंदन कुमार, कृष्णा पासवान, मोहम्मद शाहजहां, नेहाल खान, अशोक जयसवाल, सुभाष सिंह, आभास यादव, अभिषेक सागर, हिमांशु भगत, गोपाल तांती, बबलू झा, सहित सभी पार्षद मौजूद थे । DESK 04 B

पगली दिखाबे अगरबत्ती .. गानें पर छात्राओं नें लगाया ठुमका, मदन अहिल्या कॉलेज के कार्यक्रम का वीडियो हुआ वायरल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : पगली दिखाए अगरबत्ती गाने पर छात्राएं जमकर झूम कर अलग-अलग तरह के ठुमके लगा रहे हैं यह दृश्य वायरल वीडियो में है जो नवगछिया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । इस बारे में बताया जा रहा है कि 12 जनवरी शुक्रवार के दिन नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन मनाया गया था । जयंती कार्यक्रम समापन की घोषणा के बाद छात्राओं ने साउंड सिस्टम पर भोजपुरी गाने को बजाकर जमकर अलग-अलग पोज में डांस किया । वहीं भोजपुरी गाना बज व झूम रहे छात्राओं का कुछ छात्राओं ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से […]

नवगछिया के अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हो रहा Annual Sports Day Celebration कार्यक्रम || GS NEWS

खेल कूदखेल खिलाड़ीनवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

जूनियर से लेकर सीनियर क्लास के बच्चे लेंगें प्रतियोगिता में भाग नवगछिया के मकंदपुर चौक एनएच 31 के समीप स्थित अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कल 12 जनवरी को एनुअल स्पोर्ट डे सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है । इस खेल दिवस समारोह में नर्सरी से दसवीं तक के बच्चे भाग लेंगे । कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के खेल मैदान में होगा । वही इस बाबत विद्यालय के निर्देशक अमरेंद्र सिंह मुन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन दिन के 11:00 बजे से शुरू होगा । जहां 11:00 से जूनियर एवं 2:00 बजे से सीनियर के खेल कार्यक्रम का आयोजन होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल होंगे एवं […]