Tag Archives: naugachia

Noimg

भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत जदयू ने निकाला मसाल जुलूस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरराजनीतिBarun Kumar Babul0

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आह्नन पर केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित गणना रोकने की साजिश एवं अन्य जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल पोल खोल मसाल जुलूस का आयोजन जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में गोपाल गौशाला नवगछिया से निकालकर महाराज जी चौक मुख्य बाजार होते हुए नवगछिया स्टेशन पर समापन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के सांसद माननीय श्री अजय मंडल विधायक सह सचेतक सत्तारूढ दल माननीय श्री नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, विधानसभा प्रभारी अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला मुख्य प्रवक्ता मिलन सागर, युवा जिला अध्यक्ष आशीष कुमार मंडल, जिला […]

Noimg

विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया के पास बाइक और कार में जबरदस्त टक्कर || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया के पास बाइक और कार में जबरदस्त टक्कर हुई. बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये हैं. बाइक सवार कदवा से भागलपुर जा रहे थे. गरैया के पास बाइक रोक कर फोन पर बात करने के दौरान तेज रफ्तार नवगछिया से भागलपुर जा रही कार ने बाइक में धक्का मार दिया. बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गये हैं. घायलों में बाइक चालक संतोष कुमार, संतोष कुमार की पत्नी और बच्चा घायल हो गया है. धक्का लगने के बाद कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परवत्ता पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची परवत्ता थाना पुलिस ने सभी […]

Noimg

गोसाई गांव में कल बुधवार 6 सितंबर को होगा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

ग्रामीणों ने की शांति समिति की बैठक नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर बुधवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस बाबत ग्रामीणों की मंडली द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता गोसाई गांव ग्राम कचहरी के सरपंच सियाशरण यादव एवं पंचायत समिति सदस्य मनोज झा कर रहे थे। मौके पर जैनेन्द्र झा उर्फ़ बीरो झा ने बताया कि जन्माष्टमी का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें जन्मोत्सव 6 सितंबर बुधवार की रात्रि होगी एवं 7 एवं 8 सितंबर को मेला का आयोजन किया जा रहा है । कन्हैया लाल की प्रतिमा जो मेड पर स्थापित होगी का विसर्जन शुक्रवार की संध्या स्थानीय गंगा […]

Noimg

शिक्षक दिवस पर भागलपुर में सम्मानित होगें गोसाई गाँव के लाल शिक्षक अमरनाथ झा || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

जानकारी मिलने के साथ गांव में खुशी का माहौल नवगछिया : कई वर्षों से भागलपुर जिला में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में कई गतिविधियों को संचालित करने वाले गोसाईगांव निवासी कृष्णा नंद झा एवं स्मृतिशेष अनिला झा के ज्येष्ठ सुपुत्र शिक्षक अमरनाथ झा को शिक्षक दिवस पर भागलपुर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । वहीं इसकी सूचना मिलते ही गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हर कोई शिक्षक अमरनाथ उर्फ बमबम की प्रशंसा करने लगे । ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अमरनाथ झा काफी दक्ष हैं हाल ही में उन्होंने शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (माध्यमिक शिक्षा) को भी अपने विद्यालय के कई मॉडल को दिखाया था । उनका विद्यालय भागलपुर के लाजपत पार्क […]

Noimg

एक साल का हुआ नवगछिया का बिनोद नर्सिंग होम – वर्षगांठ पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारसमाज सेवाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के बस स्टैंड में स्थित विनोद नर्सिंग होम पूरे एक वर्ष का हो गया । वहीं इस बाबत बिनोद नर्सिंग होम में कई तरह के आयोजन किए गए । नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर करण राज ने बताया कि आयोजन को दो सत्र में किया गया एक सत्र जो सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया । निशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक मरीज का फ्री डॉक्टर जांच, फ्री पैथोलॉजी जांच के साथ साथ फ्री में दवाई भी दी गई । निशुल्क जांच शिविर में डॉक्टर करण राज जनरल फिजिशियन, डॉ प्रभात हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अविनाश जनरल फिजीशियन,डॉ संतोष जनरल फिजिशियन डायबिटोलॉजिस्ट, डॉक्टर सुशोभित हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर […]

उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु उद्घोषक बरुण बाबुल को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरस्वतंत्रता दिवसDESK 040

आजादी के अमृत महोत्सव पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 में उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर नवगछिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार नें शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया . यह सम्मान एसडीओ के कक्ष में प्रदान किया गया. मौके पर उन्होंने उद्घोषक बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद बधाई दी. 8 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा बरुण बाबुल द्वारा की जाती हैं. बरुण बाबुल वर्तमान में गोपालपुर के लत्तीपाकर में स्थित एसबीसी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. इनका घर गोसाईंगाँव हैं. सम्मान प्राप्त करनें के बाद परिवार के बेली झा, मिलन झा, ममता झा, बिंदु सेन भद्र ठाकुर, प्रिया झा,मंजूषा मिश्रा, मधुमती ठाकुर, राजेश रमण […]

Noimg

आवासीय ज्ञान वाटिका वि‌द्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर सलामी शस्त्र सह झंडोतोलन के बाद हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम || GS NEWS

गोपालपुरबिहारभागलपुरस्वतंत्रता दिवसBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकन्दपुर में स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वि‌द्यालय के अध्यक्ष हेम नारायण झा को बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात झंडोतोलन एवं स्कूल- कैडेट्स के द्वारा सलामी शस्त्र का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश कुमार झा ने सभा को संबोधित किया । अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार से शुरू हुआ। गुरू और गणेश वंदना के बाद एक से बढ़कर प्रस्तुति हुई । जिसमें कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले, देशना के नाही, चक दे इंडिया, मैं लड़ जाना, देश रंगीला रंगीला इत्यादि गानों पर बेहतरीन रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति की गई। इसके अलावे शिक्षा प्रद, कॉमेडी, आजादी का […]

Noimg

77 वें स्वतंत्रता दिवस पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरस्वतंत्रता दिवसBarun Kumar Babul0

77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाई गांव में झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। तेजस्वी किड्स प्ले स्कूल तथा तेजस्वी पब्लिक स्कूल के निर्देशक वरिष्ट अधिवक्ता रीता कुमारी , संचालक सीपीएन चौधरी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम को संबोधित करते कहा की हम अपने विद्यालय में गरीब एवं असहाय बच्चों कुछ को पूर्व से ही मुफ्त में शिक्षा देते आ रहे हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे। संचालक सीपीएन चौधरी ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने की बात कही । बहुत ही कम समय में विद्यालय की तीसरी शाखा की स्थापना […]

Noimg

नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के प्रांगण में झंडोतोलन न्यासी सह संस्था के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा के द्वारा किया गया । इसके उपरांत प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया । कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.सांस्कृतिक कार्यक्रम में लहरा लो तिरंगा, बम बम भोले, भारत की बेटियों सहित दर्जनों प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम में अलीशा कुमारी,स्कायसा, शिवांगी,स्तुति, अक्षत, रितिका, श्रेया सहित दर्जनों बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । मौके पर बाल भारती प्रबंधन समिति के न्यासी सह अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ,न्यासी जगदीश मवंड़िया, न्यासी अमर चंद्र टिंबरेवाल, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेश […]

बाल भारती विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरस्वतंत्रता दिवसBarun Kumar Babul0

77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन सर्राफ ने विद्यालय के स्काउट एंड गाइड और एनसीसी के प्लाटून का निरीक्षण किया . तत्पश्चात 8:50 में झंडोतोलन किया। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी । इसके बाद विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़ कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य,ड्रामा,भाषण आदि की प्रस्तुति हुई। इस भव्य कार्यक्रम मे न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय रुंगटा,न्यासी सह पूर्व सचिव जगदीश मवंड़िया, उपाध्यक्ष डॉ बनवारी लाल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, न्यासी अमरचंद टिबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गोपलका सदस्य डॉ अशोक केजरीवाल दिलीप मुनका,मोहनलाल चिरानियाँ ,विनोद खंडेलवाल,बिनोद चिरानियाँ , नीरज चिरानियाँ,नरेश केडिया, बालकृष्ण पंसारी,पंकज टिबड़ेवाल, […]