Tag Archives: naugachia

Noimg

शादी की नीयत से अपहृत युवती बरामद || GS NEWS

अपराधउपलब्धिघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। विगत 8 जून 2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि संध्या करीब 5 बजे जब ये घर पर नही थे तो इनकी पुत्री अपने घर से निकलकर कही चली गई है जो घर लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि एक लड़का इनकी पुत्री को शादी करने की नीयत से लेकर भाग गया है। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 119/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में बुधवार को कांड की अपहृता को बरामद कर लिया गया। वही चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 दप्रस के तहत बयान के पश्चात विधि सम्वत कार्यवाई की जा रही है। AMBA

Noimg

5 अगस्त को होगी आवासीय ज्ञान वाटिका में क्रिएटिव टैलेंट हंट की लिखित परीक्षा || GS NEWS

creative talent huntParikshaनवगछियाAMBA0

500 से अधिक बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 2 अगस्त से मिलेगा एडमिट कार्ड नवगछिया: जीएस न्यूज़ समाचार पत्र द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट का रजिस्ट्रेशन बुधवार को समाप्त हो गया है। नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो इस आयोजन की अपार लोकप्रियता को दर्शाता है। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के मानसिक और शैक्षणिक क्षमता को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा 5 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को 2 अगस्त से एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा। जीएस न्यूज़ ने इस आयोजन को एक बड़े स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उसे निखारने का अवसर मिल […]

महादलित के साथ मारपीट मामले के प्राथमिकी अभियूक्त गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधउपलब्धिकदवाघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। विगत 13 मई 2024 को कदवा थाना क्षेत्र के बेलसंडी निवासी वादी श्रवण मंडल पिता घोको ऋषिदेव के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया की दिनाँक 12 मई 2024 को बनारसी मंडल के बासा के पास बांस टटिया से घेरने का काम तीन चार मजदूर बीरेंद्र कुमार का कर रहे थे। बिपिन कुमार पिता किशोर कुमार भारती के द्वारा जाती सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए इन्हें एवं छंगूरी ऋषिदेव को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर एससी/एसटी थाना कांड संख्या 11/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम में 30 जुलाई को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त कदवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया निवासी विपिन कुमार पिता किशोर कुमार भारती को […]

Noimg

ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के परिचालन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक || GS NEWS

नगर निगमनवगछियापुलिसबैठकAMBA0

नवगछिया। परिवहन विभाग बिहार सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा के सुव्यवस्थित रूप से परिचालन को लेकर जारी अधिसूचना के आलोक में भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं ई-रिक्शा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा भागलपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न रूटों के लिए अलग-अलग जॉन निर्धारित करते हुए ऑटो रिक्शा का कोडिंग करने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग जॉन के लिए सड़क की वहन क्षमता के अनुसार ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा का निबंधन किया जाना […]

Noimg

बीडीओ नें किया औचक निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरनिरीक्षणAMBA0

नारायणपुर : सिंहपुर पूरब पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 का औचक निरीक्षण बीडीओ खुशबू कुमारी ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे की. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में पाया कि केंद्र पर बिजली की व्यवस्था नहीं थी. बच्चों की उपस्थिति कम थी. बीडीओ को पहले से ही केंद्र के बारे में शिकायत मिल रही थी. सूखा राशन वितरण नहीं करने, बच्चों को नाश्ता नहीं देने समेत अन्य शिकायत मिली थी. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में काफी अनियमितता पायी गयी. स्टाॅक/ भंडार पंजी के अनुरूप एक भी सामग्री केंद्र पर नहीं पाया गया. अनियमितता में दोषियों विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रखंड कार्यालय परिचारिका जब बुधवार को 11.30 बजे किसी कागजात […]

Noimg

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का हुआ पीईईआर एसेसमेंट || GS NEWS

आयोजननवगछियास्वास्थ्यAMBA0

नवगछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का पीईईआर एसेसमेंट, जिला स्वास्थ्य समिति के आदेश पर रेफरल अस्पताल नाथनगर भागलपुर की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का कायाकल्प जांच की। जिसमें ओपीडी एनसीडी, डेंटल क्लीन, लैब कक्ष, प्रसव कक्ष, गोल्ड चैन, एएनसी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, ऑपरेशन थियेटर कक्ष आदि की बारीकी से जांच की। हर्बल गार्डन व गार्डन का भी निरीक्षण किया। जांच में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार साफ-सफाई होनी चाहिए। फिनाइल ब्लीचिंग से सफाई हो। कायाकल्प मे सभी फाइल एवं सभी पंजी की जाँच की। टीम लीडर डॉक्टर अनुपम सहाय ने कहा, लोग रोग लेकर अस्पताल आते हैं ऐसा ना हो रोग अस्पताल से ले जाए इसलिए अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा […]

Noimg

अग्नि सुरक्षा सह जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी  || GS NEWS

आयोजनघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। अग्निशमन विभाग नवगछिया के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अग्नि सुरक्षा सह जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी एवं जगह-जगह फेनोपी लगाकर लोगों को आग से बचाव हेतु जानकारी दी गई। इस जन जागरूकता अभियान में विधायल के सैकड़ों बच्चे एवं दर्जनो ग्रामीण शामिल हुए। जन जागरूकता पुलिस लाइन नवगछिया से निकलकर नवगछिया बाजार होते हुए मकंदपुर चौक का भ्रमण कर ok पुनः अग्निशामालय नवगछिया पहुंची। इस जागरूकता अभियान में नवगछिया अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रधान अग्निक धीरज कुमार, अग्निक चालक रविरंजन कुमार, जयप्रकाश कुमार राम, धर्मेंद्र कुमार, मोहन कुमार, आफताब आलम, अग्निक़ सुरेंद्र पासवान, ध्रुव कुमार राय, विनय कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार, लालू कुमार, गृहरक्षक उमेश कुमार, पंकज ठाकुर, नंदकिशोर कुमार एवं जवाहर मंडल […]