Tag Archives: naugachia

नवगछिया में ब्रांडेड रेस्टोरेंट The Street Cafe का grand opening आज, शहरवासियों को मिलेगा आनंद ही आनंद || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहपुरबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया लगातार आगे बढ़ रहा है एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट, होटल के खुलने से बाजार का क्षेत्र भी लगातार विकसित होते जा रहा है . इसी बीच नवगछिया के स्टेशन रोड में पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे The Street Cafe का grand opening आज 5 अप्रैल को हो रहा हैं । द स्ट्रीट रेस्टोरेंट नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट है जहां कैफे में सभी प्रकार के टी, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है . रेस्टोरेंट्स कैफ़े में जन्मदिन शादी सालगिरह सहित कई तरह की पार्टी का आनंद परिवार व परिजन / दोस्तों के साथ ले सकते हैं । जानकारी देते हुए संचालक अमन केडिया पिता प्रमोद केडिया टेक्स […]

Noimg

खुशखबरी : नवगछिया में फ़ूड प्लाजा के New Banquets Hall का भव्य उद्घाटन || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया में फूड प्लाजा के नए बैंक्वेट हॉल का भव्य उद्घाटन किया गया । फूड प्लाजा का सोना मैरिज गार्डन जो इस इलाके का सबसे खूबसूरत और सबसे आधुनिक मैरिज गार्डन है के साथ ही फूड प्लाजा में अब नए बैंक्वेट हॉल का भी उद्घाटन किया गया हैं । एक काफी लंबे चौड़े व खूबसूरत बैंक्विट हॉल में खासकर बरसात व अन्य दिनों में उत्सव मना कर आनंद लिया जा सकता है । वहीं मौके पर फ़ूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कि लोगों की मांग थी कि मैरिज गार्डन के अलावा अब एक बैंक्वेट हॉल भी हो जहां शादी विवाह, जन्मदिन बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी, कॉरपोरेट पार्टी, मीटिंग इत्यादि को किया जा सके । यह […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरशिक्षासमाज सेवाBarun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

Noimg

नवगछिया रामनवमी शोभायात्रा में अतिथि के तौर पर आए समाजसेवी विजय यादव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विभिन्न संगठनों ने भी निकाली शोभा यात्रा नवगछिया विहिप बजरंग दल के द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा में अतिथि के तौर पर शामिल हुए. भागलपुर के समाजसेवी विजय यादव, छात्र नेता कुणाल पांडे, गौरव चौरसिया, रोनित सिंह को मौके ओर ही सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद समाजसेवी विजय यादव ने कहा कि पहली बार नवगछिया रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने का मौका मिला. कार्यक्रम का भव्य रूप देखकर मन गदगद हुआ. इधर श्री श्याम भक्त मंडल सांवरिया सरकार कसौधन वैश्य समाज व्यवसायिक संघ एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभा यात्रा पंचमुखी धाम पहुंच कर भक्तों द्वारा निशान पंचमुखी बालाजी धाम को अर्पित किया गया. उसके बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. निशान शोभायात्रा में नवगछिया […]

Noimg

नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने किया छोटी परवत्ता गांव में कचरा प्रबंधन इकाई का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने इस्माइलपुर प्रखंड के छोटी परवत्ता गांव में कचरा प्रबंधन यूनिट का निरीक्षण किया है. मौके पर उन्होंने कचरे के निष्पादन की पूरी जानकारी संबंधित कर्मियों से ली और पूरी प्रक्रिया का अवलोकन भी किया. उन्होंने गांव की साफ सफाई का भी जायजा लिया. इस क्रम में एसडीओ ने संबंधित कर्मियों को कई तरह के निर्देश देते हुए संजीदगी से कार्य निष्पादन करने का भी निर्देश दिया है. इस अवसर पर इस्माइलपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमात, स्वच्छता पर्यवेक्षक शेखर कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

Noimg

अस्ताचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा अर्घ्य,उदीयमान सूर्य को कल सुबह || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

शनिवार को नहाए खाए के साथ चैती छठ पर्व हुआ था शुरू शनिवार से नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महान पर्व चैती छठ शुरू हो गया है। चैती छठ चार दिनों तक चलेगा। चैती नवरात्र के छठा दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जाता है, जबकि सातवा दिन भगवान सूर्य को सात पूजा को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा।सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ दिया जाएगा।जबकि मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ग दिया जाएगा।जिसके बाद यह चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो जाएगा. वही रविवार को छठ वर्ती ने भर दिन उपवास रखकर शाम मे खरना का प्रसाद बना कर ग्रहण किया।जिसके बाद निर्जला व्रत शुरू हो गया।सहारा समिति दुर्गा मंदिर के पंडित ललित नारायण झा ने बताया कि चैत्र […]

जीएस न्यूज अखबार के ART AWARD में शामिल हुए 50 प्रतिभागी || GS NEWS

उपलब्धिखेल कूदखेल खिलाड़ीजीएस प्रतियोगितानवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया जीएस न्यूज – लोकप्रिय जीएस न्यूज के अखबार के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आर्ट अवार्ड नाम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवगछिया के विभिन्न विद्यालयों के कुल पचास छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि पेंटिंग के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का सब्जेक्ट मैटर नहीं दिया गया था और मनचाहे तरीके से आकर्षक पेंटिंग बनाने को कहा गया था. इस कारण बच्चों ने खुल कर अपने सपनों को रंगों के माध्यम से उकेर दिया. प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये, जिसे देख उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये. मौके […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद का 86.78 करोड़ का बजट पेश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद का आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 86.78 करोड़ का बजट पेश किया गया है. जानकारी मिली है कि नवगछिया नगर परिषद कार्यालय स्थित सभा कक्ष में नवगछिया नगर के बजट को पारित करने को लेकर शुक्रवार को बैठक गयी थी. अध्यक्षता मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने की. बैइक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने किया. बैठक में पटना से आये म्युनिसिपल फाइनांस एक्सपर्ट अमित वसाक और म्युनिसिपल आकाउंटेंट विनय कुमार के सहयोग से तैयार किये गये. बजट को बोर्ड के सामने पेश किया गया, जिसे ध्वनिमत से वार्ड पार्षदों ने पारित कर दिया. बजट में नगर परिषद नवगछिया में वित्तीय वर्ष 2023 -24 का कुल अनुमानित आय 86.78 लाख रूपये का बजट रखा गया. जबकि कुल अनुमानित […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद में बस स्टैंड और कृषि भूमि की हुई बंदोबस्ती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सभापति और उपसभापति की मौजूदगी में संपन्न हुई बंदोबस्ती नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद में वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 के लिये बस स्टैंड और बस स्टैंड के पीछे 3.59 एकड़ कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती खुले डाक के माध्यम से की गयी. बस स्टैंड के लिये अरविंद कुमार, अंगद कुमार और चंदन कुमार ने बोली लगायी. जिसमें अंगद कुमार ने अधिकतम 36,97,000 रुपये की बोली लगायी. उनके नाम से बस स्टैंड की बंदोबस्ती की गयी. कृषि योग्य जमीन के लिये डाक वक्ताओं विजय कुमार यादव और विनय कुमार ने बोली लगायी. अधिकतम डाक बोली विजय कुमार यादव ने 39,000 की लगायी और उनके नाम से जमीन की बंदोबस्ती की गयी. डाक वक्ताओं के उपस्थित नहीं रहने के कारण नगर […]