Tag Archives: naugachia

नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दो वर्ष की लावारिस बच्ची बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रेल पुलिस ने किया चाइल्ड लाइन को सुपुर्द नवगछिया – नवगछिया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लावारिस अवस्था में एक बच्ची को रेल पुलिस ने बरामद किया है. बच्ची की उम्र करीब दो वर्ष बतायी जा रही है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. रेल पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन नवगछिया के पदाधिकारियों को बुला कर सुपुर्द कर दिया. चाइल्ड लाइन नवगछिया द्वारा बच्ची का मेडिकल जांच नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. चाइल्ड लाइन ने पदाधिकारी संजय कुमार मंडल ने बताया कि अब वे लोग बच्ची को भागलपुर के नाथनगर स्थिति अनाथालय में भर्ती करा देंगे. जबकि बच्चे के परिजनों को भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. DESK 04

नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 से वार्ड पार्षद के लिए दीपक चीकू ने कटवाया एनआर, कहा – समृद्ध समाज के लिए युवा आएं आगे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद में होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारे में लगातार उम्मीदवारों के बीच नामांकन को लेकर ताबड़तोड़ तैयारी जारी हैं । नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 सिमरा के निवासी दीपक कुमार मिश्र उर्फ चीकू ने वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद हेतु अपना एनआर कटाया है । वही एनआर कटवाने के बाद दीपक चीकू ने बताया कि यह जनता का ही विचार है उनके वार्ड के मतदाताओं ने उन्हें वार्ड परिषद के चुनाव में उतरने को राजी किया । उन्होंने कहा कि जल्द नामांकन की घोषणा की जाएगी उसके बाद घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जाएगा और सभी मतदाताओं से आशीर्वाद लेंगें । वही मौके पर उन्होंने नवगछिया नगर परिषद के विभिन्न वार्डों से युवाओं को […]

नवगछिया अनुमंडल कारा के कक्षपाल ने दर्ज करायी मामले की प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कारा में सोनवर्षा निवासी संतोष कुमार की संदेहास्पद मौत मामले में बरारी पुलिस के समक्ष अनुमंडल कारा के कक्षपाल ने अपना बयान दिया है. कक्ष पाल शत्रुघन कुमार सिंह ने कहा है कि संतोष 18 जुलाई को जेल आया था. शनिवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी. कक्षपाल शत्रुघन कुमार सिंह का कहना है कि तबियत बिगड़ने के तुरंत बाद अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक के अनुशंसा के आलोक में संतोष को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. बात पिछले वर्ष 23 अक्तूबर की है. बिहपुर के सोनवर्षा निवासी कपिलदेव दास के संदेहास्पद हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया था. इसी मामले में मृतक कपिलदेव […]

नवगछिया नगर परिषद से सभापति पद पर चुनाव लड़ेगी रश्मि रथी, कटवाया एनआर || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदनवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022बिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद चुनाव की बिगुल बजतें ही चुनावी गलियारी में हलचल मच गई हैं । विभिन्न पदों पर चुनावी मैदान में उतरनें वाले प्रत्याशी ताल ठोकते नजर आ रहें हैं । जिसे देखकर ही लग रहा हैं कि चुनाव रोमांचक होगा । इसी बीच नामांकन के पहलें दिन नवगछिया नगर परिषद के पूर्व पार्षद अजय उर्फ़ प्रमोद यादव की पत्नी रश्मि रथी नें अपना एनआर कटवाया हैं । मौक़े पर अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने बताया कि नवगछिया नगर परिषद जो पूर्व में नगर पंचायत था, की देवमयी जनता ने उनके परिवार को काफी आशीर्वाद, प्रेम स्नेह दिया है पूर्व में भी उनके पिताजी उनकी माता जी और वे स्वयं नगर परिषद में जनसेवक बन कर रहे हैं […]

नवगछिया के शांति बजाज में लांच हुआ Bajaj Pulsar N 160 || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया सहित आसपास के क्षेत्र का सप्रसिद्ध बजाज शोरूम “शांति बजाज” में बजाज पल्सर के N160 का इनॉग्रेशन समारोह पूर्वक किया गया .इनॉग्रेशन समारोह के मुख्य अतिथि नवगछिया आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश चौधरी एवं उप शाखा प्रबंधक सावंत सिन्हा थे । मौके पर शांति बजाज के मालिक मोहित कुमार ने मुख्य अतिथियों के साथ फीता काटकर एवं केक काटकर इनॉग्रेशन समारोह को उत्साह से मनाया गया । कंपनी की दो बाइक को प्रदर्शनी हेतु लगाया गया था जबकि यह गाड़ी शांति बजाज में उपलब्ध है . कार्यक्रम में शांति बजाज के सभी कर्मचारी उपस्थित थे । मौके पर शांति बजाज के मैनेजर अंकित कुमार ने बताया कि भारत के विभिन्न हिस्से में लांच होने के बाद बजाज पल्सर […]

बिहार बोर्ड ओलंपियाड के क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का मान || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित उच्च विद्यालय सैदपुर के छात्र सूरज कुमार,कक्षा 10 ने बीएसईबी ओलंपियाड के क्विज कंपटीशन में 60 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । वहीं परिणाम के बाद विद्यालय में काफी हर्ष का माहौल है विद्यालय के प्रधानाध्यापक , एवं शिक्षक शिक्षिकाओं नें बताया कि विद्यालय में बच्चों को शैक्षणिक के साथ-साथ अन्य कई गतिविधि में शामिल किया जाता है और बच्चे भी काफी उत्साह के साथ हर विधा में पढ़ाई करते हैं व सीखते हैं । लगातार छात्र की मेहनत और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सूरज का परिणाम रहा. वहीं सूरज के परिणाम से विद्यालय के साथ साथ पूरा सैदपुर गांव गर्व कर […]

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूमधाम से गया शिक्षक दिवस || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस सह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू , सचिव कृष्ण कुमार साहू एवं प्राचार्य के के सिंह व अन्य ने सामूहिक रूप से केक काटकर जन्म दिवस मनाया । तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मौके पर सुबह सवेरे लेकर प्रभु का नाम प्रभु,लोकगीत पुरवा पछिया, छोटा बच्चा जान के हमको ना समझा रे, जैसे दो दर्जन से अधिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। वहीं आयोजित कार्यक्रम में कई तरह के शास्त्रीय संगीत एवं भव्य नृत्य से बच्चों नें मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी । मौके पर निदेशक रामकुमार साहू ने कहा […]