Tag Archives: naugachia

नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ का पेड़ लगा कर मनाया जाएगा स्थापना दिवस ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहार में अपने खेल के दम पर अलग पहचान बना चुके नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के 10वीं स्थापना दिवस रविवार एक अगस्त को बिहपुर के रेलवे मैदान पर मनाया जाएगा । यह जानकारी राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर विधायक ई0 कुमार शैलेन्द्र होंगे । स्थापना दिवस के मौके पर खिलाड़ियों द्वारा 10 पेड़ लगा कर प्रकृति की सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा । यह स्थापना दिवस खिलाड़ियों के द्वारा जनजागृति के लिये मनाया जाएगा । DESK 04

11 जुलाई को दुश्मनों को खदेड़ कर मारा, फिर देश 🇮🇳 पर कुर्बान हो गए नवगछिया के लाल गनर प्रभाकर सिंह

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के नवगछिया में रंगरा चौक के मदरौनी निवासी जांबाज प्रभाकर सिंह ने 23 साल की उम्र में पाकिस्तानी दुश्मनों को धूल चटाकर कारगिल में तिरंगा लहराया और देश की रक्षा में अपनी जान कुर्बान कर दी। 11 जुलाई 1999 को ऑपरेशन कारगिल विजय में शहीद हुए वीर योद्धाओं में गनर प्रभाकर सिंह भी थे, जिन्होंने तीन गोलियां लगने के बाद भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये थे। भागलपुर जिले के मदरौनी गांव में 25 जुलाई 1976 को शहीद गनर प्रभाकर सिंह का जन्म हुआ था। उनके पिता परमानंद सिंह का आकस्मिक निधन 28 नवम्बर 1977 को हो गया। छोटी सी उम्र में उनके सर से पिता का साया छिन गया। लेकिन उनकी माँ शांति देवी ने धैर्य के […]

नवगछिया स्टेशन रोड में फिर से सज गया सब्जी बाजार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

लगने लगा है जाम, स्थायी दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं में रोज हो रहा है झंझट नवगछिया – नवगछिया स्टेशन रोड में एक बार फिर से सब्जी और फल बाजार सज गया है. बाजार सज जाने से एक बार फिर से नवगछिया में जाम की समस्या यथावत हो गई है तो दूसरी तरफ स्थाई दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं के बीच नोकझोंक और वाद-विवाद की घटनाएं सामने आ रही है. मालूम हो कि कोरोना के दूसरे लहर से पहले नवगछिया स्टेशन रोड में चल रहे सब्जी बाजार को वैशाली हॉटल के पीछे पुराने मांस हाट में शिप्ट किया गया था. इसके लिये पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने काफी मश्क्कत की थी. सब्जी हाट नयी जगह पर शिप्ट हो जाने के बाद लंबे […]

राजद स्थापना दिवस समारोह पर प्रखंड मुख्यालया मे कार्यकर्ता ने फहराया झंडा || GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

रंगरा:- राष्ट्रीय जनता दल द्वारा स्थापना दिवस के 25वां रजत जंयती पर आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के अध्यक्षता सह रंगरा प्रखंड प्रभारी अशोक कुमार, प्रखंड महासचिव विकास कुमार के संचालन में रंगरा प्रखंड में पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजद गरीबों शोषित की पार्टी रही है उनके हक अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक हमेशा लड़ने का काम किया है । वहीं पूर्व युवा प्रवक्ता शुभम कुमार ने कहा की आज और हमेशा से गरीबों का बल राजद रही हमें गर्व है कि हम सब राष्ट्रीय जनता के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी जी के हाथ बिहार की शासन […]

नवगछिया : केस नहीं उठाने पर अपराधियों ने चलाई गोली, जान से मारने की धमकी || GS NEWS

अपराधभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के परवत्ता थाना क्षेत्र के बोरवा गांव में केस नहीं उठाने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने बोरवा गांव के लक्ष्मी मंडल पर अपराधियों द्वारा हत्या की नीयत से गोली चला देने की सूचना है। कहा जा रहा है कि अपराधियों द्वारा चलायी गयी दो गोलियों में से एक भी गोली लक्ष्मी मंडल को नहीं लगी और वे बाल बाल बच गए। दूसरी तरफ मौके पर आ जुटे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर एक युवक को धर दबोचा है। गिरफ्तार युवक कहलगांव के अंतीचक थाना क्षेत्र के बटेश्वर स्थान निवासी अनिल कुमार है। ग्रामीणों ने आरोपी की जबरदस्त धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी का […]

नवगछिया : अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का फाटक तैयार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारBarun Kumar Babul0

नवगछिया : कटारिया रेलखंड के बीच स्थित रेलवे समपार पथ का फाटक संख्या 9 एफ अब अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस हो गया है। इस रेलवे फाटक के दोनों तरफ सिग्नल और विद्युत चालित गेट लग जाने से रेल परिचालन और भी सुगम हो सकेगा। साथ ही फाटक के रास्ते गुजरने वाले वाहन सवार को भी सहूलियत होगी।इस रेलवे फाटक पर लगे इंटरलॉकिंग सिस्टम का उद्घाटन मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता अमित मणि त्रिपाठी ने किया। श्री त्रिपाठी ने बताया इस फाटक मार्ग से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही थी जिसके कारण रेल परिचालन और सड़क मार्ग के वाहन सवारों की परेशानी बढ़ गई थी। इस कारण रेल प्रशासन पर इस गेट को इंटरलॉक करने […]

1898 किलोमीटर यात्रा कर साइकिल से केदारनाथ पहुंचेगा नवगछिया का शिवभक्त गौरव || GS NEWS

नवगछियाबिहारBarun Kumar Babul0

अभी रुद्रप्रयाग में है गौरव नवगछिया के सतसंग रोड निवासी गौरव भारद्वाज ने 1898 किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल से केदारनाथ धाम पहुंचने का प्रण लिया है. गौरव ने पिछले माह 24 जून से कोलकाता से यात्रा की शुरूआत की है. शनिवार को वह रुद्रप्रयाग में था. वह लगातार अपने दोस्तों के बीच लाइव आ कर विभिन्न स्थानों की जानकारी भी दे रहा है. जानकारी मिली है कि गौरव साइकिल से ही वापस आएंगे. गौरव ने बताया कि देवाधिदेव महादेव में उसकी अटूट आस्था है. इसलिये उन्होंने यह प्रण लिया है. गौरव धार्मिक पृष्ठभूमि का रहा है. गौरव के दादा प्रकांड पंडित थे. गौरव ने कहा कि बचपन से ही उसे धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी रही है. दूरभाष पर गौरव […]

नवगछिया : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों के साथ कि बैठक || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने शनिवार को नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पथ पर खगड़ा स्थित होटल वैभव में विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर आवश्यक निर्देश दिया है. मंत्री ने अधिकारियों को जविप्र के दुकानों रेट वेट का ध्यान रखने और वितरण में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया है. मंत्री करीब एक घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक करती रही. मौके पर उनके साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी एडीएसओ अजित कुमार, इस्माइलपुर सह सबौर के आपूर्ति निरीक्षक अंजनी कुमार सहित जिले के कई आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया : गंगोत्री मंच प्रदेश संगठन की बैठक में संगठन विस्तारीकरण पर चर्चा || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – इस्माईलपुर प्रखण्ड जहान्वी चौक जाह्नवी बिहार कॉलिनी में गगोत्री जागरण मंच के प्रदेश संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संगठन विस्तारीकरण पर विचार विमर्श किया. बैठक में सभी प्रखंड व जिला के अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में नियमित मासिक बैठक करने का निर्णय लिया गया और आगामी दिनों में संगठन विस्तारीकरण का भी निर्णय लिया गया. गांगोत्री जागरण मंच के संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार मंडल, मंच के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन कुमार, भागलपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार मंडल, मुंगेर जिला. अध्यक्ष चतर्भुज मंडल, मधेपुरा जिला अद्यकछ सुबोद मंडल, संघठन के वरीय पदाधिकारी बास्की धर मंडल, दयानंद सरस्वती, सुबोद मंडल, प्रभात कुमार, चंद्रकांत मंडल, कवि श्रवण बिहारी समेत कई लोग मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया : जदयू महिला सेल की जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह का निधन || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया  – रंगरा के मसूदनपुर वैसी निवासी जनता दल युनाइटेड महिला सेल की जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह का निधन गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे 45 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी. शुक्रवार को उनका दाह संस्कार गोपालपुर प्रखंड के बुधुचक गंगा घाट पर किया गया है. अंजनी सिंह के निधन की सूचना मिलते ही जदयू जिला संगठन शोक में डूब गया. पार्टी के जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि अंजनी सिंह को चौथी बार प्रदेश नेतृत्व ने महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनी थी. जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि अंजनी सिंह के निधन से जदयू परिवार शोकाकुल है और इस मुश्किल घड़ी में […]