Tag Archives: naugachia

नवगछिया NH31 पर चकमैदा के पास अज्ञात ट्रक ने ऑटो में मारा धक्का, चालक की मौ’त, दो घायल

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

मृतक खरीक के गणेशपुर गांव का है रहने वाला नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चकमैदा ढाला के पास एक अज्ञात ट्रक के धक्के से खरीक की तरफ जा रहा एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में ऑटो चालक मृतक खरीक के गणेशपुर निवासी मनोज पासवान (42) की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि गणेशपुर के ही भोला साह और खरीक के तेलघी निवासी कारे यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार अल सुबह पांच बजे की है. नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है तो घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया. मामले की बाबत नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

टीकाकरण में नवगछिया अव्वल तो रंगरा और इस्माइलपुर पीछे || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल में 100 केंद्रों पर लोगों को एक साथ कोरोना का टीका लगाया गया. नवगछिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कुल मिला कर 27 केंद्रों पर 5420 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया है. नवगछिया अनुमंडल में नवगछिया पीएचसी टीका देने में अब तक अव्वल रहा है तो रंगरा और इस्माइलपुर सबसे पीछे है. इस्माइलपुर में 950 लोगों का टीका कारण किया गया है. हालांकि इस्माइलपुर में केंद्रों की संख्या काफी कम है और महज पांच पंचायत का एक प्रखंड है, इसलिए आबादी के हिसाब से टीकाकरण को संतोषजनक कहा जा सकता है. लेकिन रंगरा के 12 केंद्रों पर महज 1500 लोगों ने टीकाकरण करवाया है. बिहपुर में 2390, नारायणपुर में […]

नवगछिया नया टोला में गोली चलने की सूचना, पहुंची पुलिस || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला में शुक्रवार को देर रात चार से पांच चक्र गोली चलने की सूचना है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की है. हालांकि मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जानकारी मिली है कि नया टोला के ही रविंद्र शर्मा और पिंटू शर्मा ने गोली बारी की थी. दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सरिता देवी और उसके पुत्र लव कुमार ने कहा कि दोनों आरोपियों ने वर्ष 2017 और 2019 में उनपर गोली चलायी थी. जिसमें वे लोग घायल भी हो गए थे. शुक्रवार की रात को दोनों आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि तुमलोग आराम से केस उठा लो अन्यथा […]

नवगछिया के वार्ड पार्षद ने लगाया नगर परिषद के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार का आरोप // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के वार्ड पार्षद अजय कुमार प्रमोद ने नगर परिषद नवगछिया द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात कहते हुए वरीय पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की है. इस बाबत अजय कुमार प्रमोद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एक बने हुए नाले का फिर से टेंडर कर पुनः नाला निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 17 में एक बनी हुई सड़क का टेंडर निकाल दिया गया जिसके बाद उन्होंने जब पदाधिकारी को पत्र लिखा तो टेंडर रद कर दिया गया. फिर से उक्त सड़क का टेंडर निकला जा रहा है. अजय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत की न तो जनसंख्या बढ़ी […]

नवगछिया : युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने किया संगठन विस्तार || GS NEWS

बिहारभागलपुरराजनीतिBarun Kumar Babul0

नवगछिया – युवा जदयू नवगछिया जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने गुरुवार को संगठन विस्तार किया है. जानकारी देते हुए नवीन ने कहा कि विनीत कुमार विद्यार्थी, . प्रमोद कुमार आजाद और पिंटु यादव को जिला उपाध्यक्ष, साजन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, चंद्रशेखर मंडल, धर्मेंद्र कुमार राय और धर्मेंद्र कुमार मंडल को जिला महासचिव, त्रिदेव कुमार, गौतम कुमार यादव, राजीव कुमार, जुबेर अली को जिला सचिव, अवधेश कुमार निराला, रवि कुमार राय और विवेक कुमार को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है. जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल ने कहा कि आगे भी संगठन विस्तार किया जायेगा. Barun Kumar Babul

नवगछिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 37 केंद्रों पर आज शुक्रवार को लगाया जाएगा कोरोना का टीका || GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

सभी तैयारी पूरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा नवगछिया – नवगछिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को कुल 37 जगहों पर एक साथ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. जानकारी देते हुए नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी केंद्रों पर मेडिकल कर्मी और चिकित्सा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी . है तो दूसरी तरफ टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया है. इस क्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी संबंधित केंद्रों के बारे में लोगों को बताया गया है. गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया है. मालूम हो कि नवगछिया में शुक्रवार को आठ हजार […]

नवगछिया एसपी ने किया दो थानों का निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिला थाना का निरीक्षण किया. जिसमें थाना के सभी पंजियों का अवलोकन किया गया तथा लंबित कांडों की समीक्षा किया गया. कांडों में फिरार वांछित अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति के कांडों में 60 दिनों के अंदर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया. दोनो थानों के परिसर को साफ-सुथरा एवं सिरिस्ता का कार्य संतोषप्रद पाया गया. इसके लिए दोनो थानाध्यक्ष को ₹500-500 रूपये से पुरस्कृत भी किया. Barun Kumar Babul

नवगछिया : उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कर्मी से 45640 रुपये का हुआ लूट //GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – भागलपुर के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कर्मी के स्टाफ से बुधवार की देर शाम को 14 नंबर रोड के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता स्थित बिजली पावर ग्रिड के . पश्चिम 200 मीटर आगे के पास में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के मनीष कुमार से अज्ञात मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बैग में रखे 45640 हजार रुपये लूट कर भाग गया. जिसके बाद घटना की सूचना परवत्ता थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही परवत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने घटना की जांच पड़ताल के लिए गई. परवत्ता पुलिस के द्वारा इस घटना के बारे मे इस्माइलपुर पर थाना पुलिस को भी सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष मिनी पासवान और […]

एक दिन पहले नवगछिया अनुमंडल उपाधीक्षक डॉ अंजू तुरियर का हुआ तबादला // GS NEWS

बिहारभागलपुरसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – एक दिन पहले नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक बनी डॉ अंजू तुरियर का तबादला बेगुरसाय में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के 35 चिकित्सकों का एक साथ तबादला किया है जिसमें डॉ अंजू तुरियार का भी नाम है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के तत्कालीन डॉ बरुण और स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान के बीच विवाद के. कारण डॉ बरुण को उपाधीक्षक पद से हटा दिया गया था जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान को रंगरा सीएचसी भेज दिया गया था. Barun Kumar Babul