Tag Archives: naugachia

नवगछिया : वाहन चेकिंग के क्रम में एक रायफल बरामद, अपराधी भागने में रहे सफल || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिय- कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को बालू घाट के पास चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस को देख कर भाग रहे एक अपराधी का रायफल पुलिस ने बरामद कर लिया है. रायफल 315 का है. पुलिस ने मौके से ही एक वीवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल और एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है. जानकारी मिली है कि मधेपुरा की ओर से बालू घाट की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा कि वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस बलों ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया. अंततः मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने अपना बाइक, रायफल और मोबाइल मौके पर ही छोड़ कर अंधेरे […]

नवगछिया : युवक को पीट कर दिया अधमरा, चार लोग नामजद || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

– नवगछिया के रसलपुर निवासी प्रेम कुमार उर्फ लालू ने गांव के ही बिट्टू कुमार यादव, सिंटू यादव, अमित यादव और सुमित यादव पर पिटाई कर अधमरा कर देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. प्रेम कुमार उर्फ लालू का कहना है कि वह नवगछिया बाजार के एक दुकान में नौकरी करता है. लालू का आरोप है कि सभी आरोपियों ने होली के दिन सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे उसे गांव में थ्री नट के बट से जबरदस्त पिटाई कर दी. घटना के वक्त हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर उसे बचाया. जिससे उसकी जान बच गयी. नवगछिया पुलिस मामले की छनबीन शुरू कर चुकी है. DESK […]

नवगछिया : सड़क हादसे में चार छात्र घालय, दो की स्थिति गंभीर || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जाह्नवी चौक के पास मंगलवार को दोपहर एक बस के धक्के से ऑटो पर सवार चार छात्र घायल हो गए. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी छात्र पीरपैंती थाना क्षेत्र के मधुवन टोला दुधैलिया गांव के हैं. घायल छात्रों में संजय यादव के दो पुत्र सचिन कुमार और लालू कुमार की स्थिति गंभीर है. दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद नवगछिया से जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया है. जबकि दो अन्य छात्र विकास कुमार और एक अन्य भी आंशिक रूप से घायल हैं. दोनों का इलाज नवगछिया में ही किया गया है. जानकारी मिली है कि पांच छात्र आर्मी की होने वाले बहाली में शामिल होने के लिये विभिन्न […]

नवगछिया : बुरा न मानो होली है – कोरोना का गाइड लाइन आम लोगों के लिये, खास कर रहे डांस || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया के गोपाल गौशाला में गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. हालांकि कार्यक्रम का नाम सिर्फ अभिनंदन समारोह रखा गया था लेकिन कार्यक्रम की वास्तविकता होली मिलन समारोह टाइप की थी. कार्यक्रम में जमकर जोगीरा बांचा गया. रंग अबीर के साथ अंगिका भोजपुरी लोक गीतों ने माहौल को फागुन के रंग में रंग दिया था. खुद विधायक इस अवसर पर भाजपा और जदयू के जिला अध्यक्षों के साथ झूमते दिखे. हालांकि कार्यक्रम में एक भी अश्लील गाना नहीं बजा जिसे लोगों ने सराहा भी है. सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोनाकाल की गाइड लाइन की यहां कोई जरूरत नहीं थी. क्योंकि यह प्रोग्राम खास लोगों का था. हालांकि कार्यक्रम में विधायक गोपाल मंडल […]

नवगछिया तीन लेयर में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, व्यवधान करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई :एसपी || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : होली एवं शब ए बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शनिवार की संध्या समय एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में नवगछिया शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह नवगछिया टाउन थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार सहित जिला पुलिस बल शामिल थे. नवगछिया थाना से फ्लैग मार्च निकालते हुए नवगछिया के गौशाला रोड, मेन रोड, मक्खातकिया, स्टेशन रोड में फ्लैग मार्च किया गया. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि होली एवं शब ए बारात त्योहार एक साथ होने के कारण पुलिस जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इसको लेकर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई […]

नवगछिया : शिक्षिका ने बीडीओ के वाहन की सीट पर रख दिया एक पैकेट || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड मुख्यलय में एक शिक्षिका द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार के ऑफिसियल वाहन की सीट पर एक संदिग्ध लिफाफ रखने का मामला प्रकाश में आया है. नवगछिया नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत अंचल गार्ड को बुलाकर उस लिफाफे को उठाया और शनिवार को नवगछिया थाना जाकर ढोलबज्जा दियारा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका कविता कुमारी के विरुद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. लिफाफे में क्या था अभी तक किसी को कुछ भी पता नहीं है. यहां तक कि खुद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी लिफाफे को खोल कर नहीं देखा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिफाफा पुलिस को सौंप दिया है. नवगछिया के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि लिफाफे में क्या है यह जांच का […]

नवगछिया के धरहरा की बेटी रुचि रानी ने इंटर आर्टस की परीक्षा में लहराया परचम, SBC हाई स्कूल की हैं छात्रा || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

अपनी अनोखी परंपरा बेटियों के जन्म लेने पर फलदार पौधे लगाने व ढोल -नगाडे बजा कर खुशियाँ मनाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित आदर्श ग्राम धरहरा की बेटी रुचि रानी ने इंटर आर्टस की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान पाकर पुन: धरहरा को गौरवान्वित किया है. रुचि रानी अपने माता -पिता की बड़ी संतान है. माँ वन्दना सिंह गृहिणी है तो पिता राकेश सिंह खेती बारी किया करते हैं. स्नातक पिता के कुशल संरक्षण में रुचि रानी ने अपनी पढाई कर मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था. रुचि रानी की इस उपलब्धि से धरहरा वासी फूले नहीं समा रहे है. रुचि एसबीसी हाई स्कूल लत्तीपाकर धरहरा की छात्रा है वही परिणाम के बाद विद्यालय परिवार ने भी […]

नवगछिया : जटिल भूमि विवाद के मामलों की एसडीओ ने की सुनवाई || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : भूमि विवाद के मामले के निष्पादन को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मामले की सुनवाई की. शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर आयोजित जनता दरबार मे कुल सात मामले आए. जनता दरबार के सभी सातों मामलों के निष्पादन को लेकर दोनो पदाधिकारी ने पहल किया. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित जनतदार में वैसे मामले जो थाना स्तर पर थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी के जनता दरबार मे निष्पादन नही हो पाया वैसे मामलों को सुलझाने के लिए पहल किया गया है. प्रथम शुक्रवार को कुल सात मामलों की सुनवाई हुई. जिसमे दोनो पक्षों को अगली तिथि दी गई है. उन्होंने कहा कि […]

नवगछिया : क्रिकेट टूर्नामेंट में गरैया को हराकर भागलपुर की टीम बनी विजेता || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान गरैया की टीम को हराकर भागलपुर की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गरैया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर कुल 247 रन बनाए. टीम की तरफ से सुमित कुमार ने नाबाद रहते हुए 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भागलपुर की टीम में निर्धारित 16 ओवर के एक गेंद शेष रहते अपने तीन विकेट को खोकर लक्ष्य को पूरा करते हुए 248 रन बनाकर सील्ड पर अपना कब्जा जमाया. भागलपुर की टीम से सर्वाधिक 120 रन रूपेश कुमार ने बनाया. निर्णायक मंडली की ओर से […]