April 9, 2021
नवगछिया में नो लोग कोरोना संक्रमित || GS NEWSD
UncategorizedकोरोनानवगछियाDESK 04 Bनवगछिया : नवगछिया में गुरुवार को भी एक साथ 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित पाए गए लोगों में छह व्यक्ति नवगछिया शहर के पोस्टऑफिस रोड में बनाए गए माइक्रो कंटेमेंट जॉन क्षेत्र के ही है. संक्रमित लोगो मे एक 80 वर्षीय पुरूष, 70 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय महिला एवं 10 वर्ष का बालक शामिल हैं. एक ढोलबज्जा पंचायत के 41 वर्षीय पुरूष, साहू परबत्ता के 35 वर्ष के पुरूष एवं डिमह पंचायत के 24 वर्ष का युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया […]