Tag Archives: Nav nirmit

Noimg

नवनिर्मित डब्लूपीओ भवन का हुआ उद्घघाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर दस में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत बने नवनिर्मित डब्लूपीओ भवन का उद्घघाटन मंगलवार को बीडीओ खूशबू कुमारी ने किया. मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि इस भवन में अपशिष्ट कचरा प्रबंधन एवं प्रसंस्करण के रूप में पंचायत क्षेत्र से एकत्रित सूखे कचरा का रिसाइक्लिंग कर उपयोग में लाये जाने वाला वस्तु का पुनर्निर्माण किया जायेगा . गीले कचरा का जैविक खाद बनाया जायेगा. जो कृषकों व जीविका दीदियों के किचन गार्डन के उपयोग में लाया जा सकेगा. मौके पर प्रीतम मिश्र, अमरनाथ मिश्रा, वार्ड सदस्य संतोष राम , वरूण झा चिक्कू , रानी देवी , विनीत चौधरी, मनरेगा कर्मी गोपी किशन कुमार , फुरकान अंसारी, नीतिश कुमार, फुरकान, विनोद […]

नौका हादसा : नवनिर्मित पुल पर जारी रहता आवागमन तो नहीं जाती चार जानें || GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऋषव मिश्रा ‘कृष्णा’, मुख्य संपादक,जीएस न्यूज नवगछिया – मालपुर दियारा घाट और अभिया घाट के बीच लोगों के आवागमन की परेशानी को देखते हुए सरकार ने करीब 18 लाख की लागत से एक पुल का निर्माण कराया है. लेकिन मालपुर दियारा घाट की ओर एप्रोच पथ निर्माण नहीं होने से 202.90 मीटर लंबे इस पुल पर आवागमन संभव नहीं हो पाया. ग्रामीण लगातार एप्रोच पथ निर्माण कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की मांगों को लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा. ग्रामीण कहते हैं कि अगर पुल चालू रहता तो आज नाहक ही चार लोगों की जानें नहीं जाती. पांच वर्षों में नहीं बन सका एप्रोच पथ पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2014 – 2015 में शुरू हुआ था […]