Tag Archives: navgachhia me

नवगछिया में धूमधाम से मनाया गया चैती छठ , अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ // GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में चैती छठ पर्व धूमधाम से भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर संध्या अर्घ मनाया । गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल के गोपाल गौशाला में स्थित जगतपति नाथ महादेव के शिव गंगा में कृत्रिम घाट बनाकर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की सुप में प्रसाद चढ़ाकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस वर्ष नवगछिया नगर के सत्संग भवन रोड की मालती देवी नें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ का व्रत परबैतनी के रूप में की पूरे नियम निष्ठा के साथ किया हैं । इस बार उन्होनें नवगछिया गोपाल गौशाला में पूरी निष्ठा और श्रद्धा भक्ति के साथ पर्व मना रही हैं . मौक़े पर उनके पुत्र आकाश कुमार नें बताया कि हर वर्ष की तरह […]

नवगछिया में अच्छे नंबर उत्तीर्ण छात्रों को किया गया सम्मानित // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

नवगछिया – आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया के प्रांगण में दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलराम रजक एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा सम्मानित किया गया. उत्तीर्ण छात्रों दीपू राजा, नयन कश्यप, हिमांशु कुमार हिमराज, मोहम्मद आरिफ, साजिद अंसारी को सम्मानित किया गया है. जानकारी दी गई कि सभी छात्रों ने सभी छात्रों ने आदर्श मध्य विद्यालय नवगछिया से ही प्राथमिक पढ़ाई पूरी की. भविष्य के लिए पूछे जाने पर सभी छात्रों ने जवाब दिया कि वे इंजीनियरिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं. सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय बलराम रजक एवं माता पिता को दिया. DESK 04 B

नवगछिया में वासंतिक नवरात्र को लेकर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू // GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

वासंतिक नवरात्र के पहले दिन नवगछिया के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में विभिन्न तरह के अनुष्ठानों के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गया है. नवगछिया के शहीद टोला स्थित चैती दुर्गा मंदिर में सुबह कलश स्थापना के साथ वैदिक विधि विदान के साथ पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. जबकि देर शाम में संध्या आरती का आयोजन किया गया. विभिन्न आयोजनों में पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप भगत, सचिव अवनीश यादव, सह सचिव माधव पांडेय, नयन, रवि, विपुल, आलोक, पंडित अजित कुमार पांडेय समेत अन्य की भी भागीदारी है. DESK 04 B

जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस शिविर का समापन // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस शिविर का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार थे। उन्होंने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व एवं राष्ट निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। न्यूनतम संसाधन में भी अपने व्यक्तित्व कैसे विकास करे इस बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक मंदोदरी, प्रीति, अंजलि, रेशम, अनामिका, आंचल, शिवानी, आरती के द्वारा बाल विवाह पर नाटक, सिंटू, सूरज और विनीत के द्वारा स्वच्छता पर नाटक,नीतीश के द्वारा स्वच्छता पर स्वरचित कविता, आसिफ के द्वारा एन एस एस के महत्व पर भाषण, आनंद के द्वारा एन एस एस शिविर के क्रियाकलाप पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के […]

नवगछिया में सादगी पूर्वक मनाई गई होली, अबीर गुलाल लगा गले लग कर दी होली की बधाई // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरहोलीDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, नौगाछिया, वासंतिक पर्व होली को लेकर नवगछिया शहरों व शहर के आसपास के सभी प्रखंड व गांव में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया । रंगोत्सव को लेकर जहां बड़े बच्चे व महिलाएं भी काफी उत्सुक दिखी, होली को लेकर सुबह से ही बच्चे हाथों में पिचकारी व रंग भरे बैलून लेकर इष्ट मित्रों पर डाल रहे थे । वही होली की संध्या समय नवगछिया बाजार में भी व्यवसाई व आम लोग एक दूसरे से मिलकर उन्हें बधाई देने सड़कों पर उतरे । नवगछिया के महाराज जी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, स्टेशन चौक सहित कई चौक चौराहे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी सभी एक दूसरे से गले लग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं […]