Tag Archives: Navnirvit

Noimg

नवनिर्मित मां पार्वती मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में नवनिर्मित मां पार्वती के मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर चल रहा है।इसको लेकर 15 दिन पूर्व ग्रामीणों की बैठक भी आयोजित हुई थी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह ारपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी को प्रात: दस बजे मंदिर प्रागण से भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगा।जबकि17 व 18 को वैदिक विधि-विधानुसार पूजापाठ होगा।जबकि19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।वहीं ग्रामीण गोपाल चौधरी,संजय,डब्लू,किसो राय,अजीत कुमार,चंदन चौधरी,पप्पू राय, बृजेश चौधरी,विक्की चौधरी व नीरज बाबा आदि ने बताया […]