Tag Archives: navodaya

Noimg

नवोदय प्रवेश परीक्षा 23 में अधिकतम रजिस्ट्रेशन को लेकर मंथन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होनी सुनिश्चित की गई है नवोदय में प्रवेश के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। जिसको लेकर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशनलाल के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम भागलपुर जिले के विभिन्न विद्यालय पहुंच शिक्षकों के साथ मंथन कर बताया की एक मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 आयु वर्ग के भागलपुर जिला के रहने वाले सभी बच्चे जो भागलपुर जिले में पांचवी कक्षा में अध्यनरत है।वैसे छात्र छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। नवोदय प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म की संख्या बढ़ाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ,नवोदय विद्यालय के प्राचार्य […]

नवोदय विद्यालय नगरपारा में साइंस में संयुक्त रूप से ऋचा व ऋषभ, वाणिज्य में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केशव माधव दीनदयाल  बने टॉपर ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सीबीएसई बोर्ड 2022 की बारहवीं कक्षा में वाणिज्य विभाग में रोसरा समस्तीपुर के ऋतु देवी व नितेश कुमार सर्राफ  के पुत्र केशव माधव दीनदयाल 94 प्रतिशत अंक व विज्ञान विभाग की नौगछिया की लीना भगत व राजेश कुमार की पुत्री रिचा कुमारी व धरहरा गोपालपुर के वंदना कुमारी व राकेश कुमार सिंह के पुत्र ऋषभ राज दोनो ने 91.6 लाकर विद्यालय टॉप किया. विज्ञान में दूसरे स्थान  पर  अनमोल कुमार 457( 91.4%) वहीं देवेश कुमार ने. 449(89.8%) प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान सुनिश्चित किया.वाणिज्य में द्वितीय स्थान शिवांगी कुमारी 442(88.4%) तथा साक्षी कुमारी 415(83%) लाकर तृतीय स्थान सुनिश्चित किया. प्राचार्य रौशन लाल ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट इस बार शानदार रहा […]

नवोदय विद्यालय की परीक्षा में आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय का शानदार परिणाम, 8 बच्चों ने लहराया परचम || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरशिक्षाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकंदपुर का नवोदय परीक्षा 2022 में शानदार परिणाम रहा. विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि विद्यालय प्रतिवर्ष नवोदय,नेतरहाट, सैनिक स्कूल इत्यादि की परीक्षा में शानदार परिणाम देता रहा है । इस बार नवोदय 2022 में भी शानदार परिणाम रहा । सफल छात्र-छात्राओं में अभिमन्यु राज पिता सत्यजीत कुमार सुबोध, श्रेया कुमारी पिता उमाकांत सिंह, तानिया सिन्हा पिता सुनील कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पिता श्रवण कुमार, राजीव रंजन पिता विजय पासवान, नीरज कुमार पिता अशोक सिंह, हर्ष कुमार दिनेश पोद्दार एवं पीहू पाखी निशी रंजन ठाकुर है । वही परिणाम के बाद विद्यालय के प्रेसिडेंट हेम नारायण झा संरक्षक निलेश कुमार झा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी सफल […]