Tag Archives: Navodaya ki

Noimg

नवोदय की छात्राओं को विज्ञान ज्योति सानिध्य में पॉलिटेकनिक व आईटी कॉलेज का भ्रमण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्राओं को सोमवार के दिन विज्ञान ज्योति के बैनर तले 22 छात्राओं का बिहार अभियंत्रण पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं ट्रिपल आईटी भागलपुर का नॉलेज पार्टनर का भ्रमण कराया गया जिसमें बारहवीं कक्षा की जवाहर नवोदय भागलपुर,नवोदय बेगूसराय,नवोदय बांका एवं नवोदय मधेपुरा की पंजीकृत छात्राओं ने भाग लिया। बताया गया की विज्ञान ज्योति योजना का उद्देश्य देश में विज्ञान,प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को संबोधित करना है।महाविद्यालय के. डायरेक्टर डॉ पुष्पलता एवं राज अन्वित के सहयोग से कंप्यूटर साइंस,आई टी, मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स,सिविल समेत अन्य विभागों का वर्कशॉप का ज्ञान परक भ्रमण कराया गया ताकि बच्चों में शोध क्षमताओं के प्रति रुचि बढ़े और आत्मनिर्भर बनें। जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर […]

नवोदय की छात्रा जागृती एवं भावना को बिहार सरकार करेगी सम्मानित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

रामानुज टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में नवोदय की छात्रा बनी जिला टॉपर नारायणपुर- बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तारामंडल पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 के तत्वावधान में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा अष्टम के टॉप 10 में से छह एवं सप्तम के टॉप 10 में दो स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) के बच्चों ने कब्जा जमाया। कक्षा सप्तम की जागृति राज जिला में प्रथम एवं प्रियांशु कुमार जिला में आठवां स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा अष्टम की भावना प्रियदर्शी जिला में दुसरा,तूलिका गुप्ता चौथा, नेहा रानी पांचवां,अमर कुमार छठा ,सुदर्शन कुमार सातवां एवं निपुण कुमार दसवां स्थान प्राप्त किया है। राज्य स्तर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त […]