May 11, 2024
नवटोलिया काली मंदिर में चंदा के नाम पर ग्रामीण दुकानदार ने मकई व्यवसाई से मांगा रुपये व गमछी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bग्रामीणों के पहुंचने पर दुकानदार ने दोबारा गलती नही होने की बात कहकर मांगी क्षमा नवगछिया। ‘मंदिर” जहां लोग किसी विशेष आस्था व परंपरा के तहत पूजा अर्चना या आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए एकत्रित होते हैं। ‘मंदिर” ईश्वर की आराधना और पूजा अर्चना के लिए निश्चित की हुई जगह या देवस्थान होता है। यानी जिस जगह पर किसी आराध्य देव के प्रति ध्यान या चिंतन किया जाए उसे मंदिर कहते हैं। वही नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया गांव स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में ठीक इसके बिल्कुल विपरीत कुव्यवस्थाएँ देखने को मिलता है। बता दें कि इस मंदिर में प्रार्थना व ध्यान चिंतन नही बल्कि ताश पत्ती खेलने वाले गजेरियों की टोली मंदिर के बिल्कुल समीप बैठकर ठहाके लगाते हैं। इतना […]