Tag Archives: Naya tola Naugachia

Noimg

नयाटोला नवगछिया में युवक की गोली मार कर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

तीन की संख्या में बाइक से आए अपराधी ने दिया अपराध को अंजाम नवगछिया : खादी भंडार के पास अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दिया. मृतक बेतिया जिला के लोगनाहा निवासी अमरीश चौधरी के पुत्र रविंद्र कुमार चौधरी है. नयाटोला निवासी स्वर्गीय वासुदेव चौधरी रविंद्र कुमार के नाना थे. रविंद्र नानी तेतरी देवी के पास ही रहता था. दो वर्ष पूर्व नयाटोला के ही राजेश कुमार गुप्ता की पुत्री नेहा कुमारी से पूर्व प्रेम विवाह हुआ था. प्रेम विवाह करने के पश्चात अपनी पत्नी के साथ पावरग्रीड के पास रूम किराए पर लेकर रह रहा था. रविंद्र शाम के छह बजे घर से निकल कर खादी भंडार के सीमा निवास के पास गुमटी से दुकानदार नीरज […]