March 14, 2025
एनडीए कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025राजनीति चर्चाओं व बातों से अलग विधायक ने फगुआ की मस्ती में जमकर जमाया रंग नवगछिया। बिहपुर प्रखंड स्थित एनडीए कार्यालय में गुरुवार को होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक इ. शैलेंद्र होली की उमंग में सराबोर रहे। उन्होंने एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के साथ जमकर होली खेला। विधायक ने इस दौरान राजनीति चर्चाओं व बातों से अलग फगुआ की मस्ती में जमकर रंग जमाया। वहीं हारमोनियम, ढोलक व झाल के सुरों के बीच परंपरागत फाग व होली गीत गाने वाले कलाकारों का विधायक समेत उपस्थित सभी लोग जोगीरा सा र र र बाेलकर न सिर्फ उनका जोश बढा रहे थे बल्कि पूरे माहौल को भी फगुआमय बना रहे थे।विधायक श्री […]